Find the Best झूम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझूमिंग क्या है, वो आया सावन झूम के, वो सावन झूम के, वो महुआ के झूमे डरिया, झूमे नौरंगिया की डाल,
कवि मनोज कुमार मंजू
मन करता है उँगली पकड़ूँ , और सिखाऊं चलना नन्हें पैरों की आहट से, झूमे मेरा अंगना ©कवि मनोज कुमार मंजू #मन #आहट #अंगना #झूम #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #Aurora
Naresh_ke_lafz
बरसेगा सावन झूम झूम के भिगेगा आँचल चूम चूम के आओगी तूम कभी हमारे द्वारे बतायेंगे सबको घूम घूम के बरसेगा सावन झूम झूम के नाचोगी तूम झाझंरी छनका के आ भी जा मेरे भोले सावरे मचायेंगे धूम, धूम धूम के बरसेगा सावन झूम झूम के गरजेगा प्यार हमारा बूम बूम के यूँ मिलन देख होगी बरसात पर गिरेगी बूंदे हम पर सूम सूम के #सावन aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Jiya Awasthi smita with a kind ❤️ Anusuya Makar
#सावन aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Jiya Awasthi smita with a kind ❤️ Anusuya Makar
read morekhushboo subraj tiwari
झुमका तोरी तिरछी नजरियां मोह पर जादू चलावत है ज़ब तु आवत है मोरे सामने तो तेरे कानो का झुमका झूम झूम कर मेरी होश उड़ावत है तेरे कानो
तेरे कानो
read moresc_ki_sines
मधुरम मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले और चंद्र उठे आकाश की रोशनी बेला में फिर नया सवेरा जाग उठे फिर शाम ढले और रात जले मधुरी जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर पार लगी जीवन की रोशनी बेला में फिर नया सवेरा जाग उठे फिर पाव उठे और चलने लगे मधुरम जीवन की ज्योति जले नन्हे पग उठ फिर गिरने लगे फिर उठने लगे और चलने लगे टिम टिम करते तारे जैसे जीवन की नई उमंग उठे तरंग बने और भी और बहने लगी है झर झर करती नदिया जैसी झूम रहे इठलाने लगी नटखट टोली बन उठने लगी उठने लगी मन की ज्योत जले उठने लगी तो चलने लगी समझ ना पाया मन समझा न सके सब मन मेरा ज्ञान को हम अपनाने लगे मधुरी में जीवन की ज्योत जले आप बिछड़े वह ऐसा आया जब दिल से दिल टकराया मन मन की मन ही मन मुस्कान ही ना कि आप प्रेम के गीत सुनाने लगे एक नई राह पर चलने को मन आतुर हो दिल धड़का आने लगी मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे अब बात पुरानी उठने लगी लगी बचपन की याद सताने लगी फिर से वो बचपन आया संग झूम के दिल भर आया फिर वही पुरानी बात बने फिर उठने लगी चलने लगे मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे अब अंतिम क्षण वो आया बचपन से पचपन बीत गए उम्मीद लगाए बैठे हैं फिर वह बचपन जाग उठे इस दुनिया को प्यारा बचपन बीत गया कहां चला गया गुमनाम हुआ अभी आज रात रह जाती है वह सात को तरसाती है अब अब सांस उठे और दबने लगे जीवन की ज्योति बुझने लगे मंत्र एम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे #poetrymadhurim
नशीली कलम
किस बला ने भला यू जुल्फों से झटका है पानी के झूम झूम के आ रही है घटा और टूट टूट के बरस रहा है पानी baldev pandey बाहर बरसात हो रही है #NojotoQuote बरसात ऐ शहर Kalakaksh Love Prashar Internet Jockey nehajoshi612
बरसात ऐ शहर Kalakaksh Love Prashar Internet Jockey nehajoshi612
read moreAjay Amitabh Suman
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
read moreरतनेश पाठक_ Protest Writer
#Nojoto #kavishala #dpf #hindinama #Poetry #एहसास #jajbaat #इश्क़ #मोहब्बत फिर वो मौसम आएगा फिर बादल वो बरसेगा फिर तेरे जुल्फों को भिगोकर बून्द बून्द वो टपकेगा और अंग अंग को चूम चुम के फिर सरल बह जाएगा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited