Find the Best Sam Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwill love sam savre mp3, same old love lyrics, same old love, passion and poetry sam peckinpah, sample paper of science for class 9 sa2,
Ankita Shukla
तुम में ठंडक गंगाजल सी मैं किले का छांव प्रिय आओ कभी घाट किनारे मैं संध्या का चांद प्रिय ©Ankita Shukla #sam aye prayagraj😍
#Sam aye prayagraj😍
read moreMis Cadbury
samir shaikh
Writer_Sonu
गाव छोडब नही, जंगल छोडब नही, माय माटी छोडब नही लडाय छोडब नही। बाँध बनाए, गाँव डुबोए, कारखाना बनाए , जंगल काटे, खदान खोदे , सेंक्चुरी बनाए, जल जंगल जमीन छोडी हमिन कहा कहा जाए, विकास के भगवान बता हम कैसे जान बचाए॥ जमुना सुखी, नर्मदा सुखी, सुखी सुवर्णरेखा, गंगा बनी गन्दी नाली, कृष्णा काली रेखा, तुम पियोगे पेप्सी कोला, बिस्लरी का पानी, हम कैसे अपना प्यास बुझाए, पीकर कचरा पानी? ॥ पुरखे थे क्या मूरख जो वे जंगल को बचाए, धरती रखी हरी भरी नदी मधु बहाए, तेरी हवसमें जल गई धरती, लुट गई हरियाली, मचली मर गई, पंछी उड गई जाने किस दिशाए ॥ मंत्री बने कम्पनी के दलाल हम से जमीन छीनी, उनको बचाने लेकर आए साथ में पल्टनी हो… अफसर बने है राजा ठेकेदार बने धनी, गाँव हमारी बन गई है उनकी कोलोनी ॥ बिरसा पुकारे एकजुट होवो छोडो ये खामोशी, मछवारे आवो, दलित आवो, आवो आदिवासी, हो खेत खालीहान से जागो नगाडा बजाओ, लडाई छोडी चारा नही सुनो देस वासी ॥ हे गाणं ऐकून लगेच उल्का महाजन, मेधा पाटकर, पारोमिता गोस्वामी आठवल्या… Share this: ©Writer_KAVISONU #नोजोटो #नई #Ma गाव छोडब नही, जंगल छोडब नही,#sam # माय माटी छोडब नही लडाय छोडब नही। बाँध बनाए, गाँव डुबोए, कारखाना बनाए , जंगल काटे, खदान खोदे , सेंक्चुरी बनाए, जल जंगल जमीन छोडी हमिन कहा कहा जाए, विकास के भगवान बता हम कैसे जान बचाए॥
pk Love Sayr
शाम होते ही, मैं तेरी गली का, चक्कर लगाता हूं। शाम होते तेरी गली का चक्कर लगाता हूं। अरे पगली तुझे क्या पता, मेरा दिल बेचैन रहता है। बस मैं तुझे देखने आता हूं, मैं तुझे देखने आता हूं। ©pk Love Sayr #pk love sayr #Sam #gli #nojoto❤ #pck❤️😊