Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 31 Followers
  • 192 Stories
    PopularLatestVideo

andaj chvi

mute video

Silent Shayar

mute video

Aman Rai

love vali feelings #lovefeelings #nojotopoems #nojototwoliner

read more
कल रात सपने में एक धुँधली सी तस्वीर दिखी थी 
लगा कुछ ऐसे की मुझको मेरी हीर दिखी थी love vali feelings
#lovefeelings
#nojotopoems
#nojototwoliner

Aman Deep Pandey

समय ना गवाना #विचार

read more
सुबह की किरणों में भी
शाम की हताशा दिखी मुझे
परेशान मैं था या परेशां मेरी सुबह
कैसा ये मेरा विपरीत समय चल रहा है
बाग में भी मेरे ना कोई फूल खिल रहा है
आशा दिखी मुझे मध्यांतर की धूप में
जब दुनिया थी अपनी अलग ही दौड़ मे
ना सोचा ना समझा मैं भी चल दिया
फिर दिखी कंही जाकर मंजिल मुझे
सीखा है मैंने इसी धूप से
सुबह की हताशा मे
दिन ना गवाना
अगर  पैसा है कमाना
तो धूप की तरह जलना होगा समय ना गवाना

Story of love.....

#रियल लाइफ

read more
इम्तेहां कलम से कॉपी पर हुयी थी 
रिजल्ट A4 साइज के पन्नों में मिली थी 
थोड़ी सी रंगीन कलर में अपनी नाम  दिखी थी 
इन कागजो को ही जिंदगी का हिस्सा मानने पे तुली थी 
वक्त की बेबसी भी मुझसे गजब उलझी पड़ी थी जब 
अंको और शब्दों के खेल में जित मेरी ही हुयी थी
A4 साईज की पासिंग रिजल्ट कई बार असल जिंदगी में फेलियर दिखी थी #रियल लाइफ

ABHINAV GAUTAM

read more
तेरी ख़ुशी में तेरी खुद्दारी न दिखी ....
वो जो वादे थे वो सिर्फ बातें ही थी,
उन बातों में तेरी बफादारी न दिखी .....!

Praveen Prajapati

read more
आर्मी कोर्ट रूम में आज एक
केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे
फौजी बलवान खड़ा था

बिन हुक्म बलवान तूने ये
कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू
दुश्मन की सीमा में जा लिया

बलवान बोला सर जी! ये बताओ
कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का
फरमान कोन से बाप से लाये थे

बलवान का जवाब में सवाल दागना
अफसरों को पसंद नही आया
और बीच वाले अफसर ने लिखने
के लिए जल्दी से पेन उठाया

एक बोला बलवान हमें ऊपर
जवाब देना है और तेरे काटे हुए
सिर का पूरा हिसाब देना है

तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी
अंतरास्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी

बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया

बोला साहब जी! अगर कोई
आपकी माँ की इज्जत लूटता हो
आपकी बहन बेटी या पत्नी को
सरेआम मारता कूटता हो

तो आप पहले अपने बाप का
हुकमनामा लाओगे ?
या फिर अपने घर की लुटती
इज्जत खुद बचाओगे?

अफसर नीचे झाँकने लगा
एक ही जगह पर ताकने लगा

बलवान बोला साहब जी गाँव का
ग्वार हूँ बस इतना जानता हूँ
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद
पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ

सीधा सा आदमी हूँ साहब !
मै कोई आंधी नहीं हूँ
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ
मै वो गांधी नहीं हूँ

अगर सरहद पे खड़े होकर गोली
न चलाने की मुनादी है
तो फिर साहब जी ! माफ़ करना
ये काहे की आजादी है

सुनों साहब जी ! सरहद पे
जब जब भी छिड़ी लडाई है
भारत माँ दुश्मन से नही आप
जैसों से हारती आई है

वोटों की राजनीति साहब जी
लोकतंत्र का मैल है
और भारतीय सेना इस राजनीति
की रखैल है

ये क्या हुकम देंगे हमें जो
खुद ही भिखारी हैं
किन्नर है सारे के सारे न कोई
नर है न नारी है

ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी
दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है
दुश्मन का पेशाब निकालने को
तो हमारी आँख ही काफी है

और साहब जी एक बात बताओ
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ

कारगिल में जब मैंने अपना पंजाब
वाला यार जसवंत खोया था
आप गवाह हो साहब जी उस वक्त
मै बिल्कुल भी नहीं रोया था

खुद उसके शरीर को उसके गाँव
जाकर मै उतार कर आया था
उसके दोनों बच्चों के सिर साहब जी
मै पुचकार कर आया था

पर उस दिन रोया मै जब उसकी
घरवाली होंसला छोड़ती दिखी
और लघु सचिवालय में वो चपरासी
के हाथ पांव जोड़ती दिखी

आग लग गयी साहब जी दिल
किया कि सबके छक्के छुड़ा दूँ
चपरासी और उस चरित्रहीन
अफसर को मै गोली से उड़ा दूँ

Barkat Lifestyle Vlogs

मेने मुड़ कर कई दफा देखा तुझे, तू नही दिखी मुझे जब भी चला ,जहाँ भी चला हवाओ की खुशबू में तू मिली मुझे अकेला होकर भी अकेला नही रखा मुझे #कविता #mubarak #ms #mubarakchef #mubarakchefofficial #Mubarakshaik

read more
मेने मुड़ कर कई दफा देखा 
तुझे, तू नही दिखी मुझे

जब भी चला ,जहाँ भी चला 
हवाओ की खुशबू में तू मिली मुझे

अकेला होकर भी अकेला नही रखा मुझे
मेरे यादों के बाग में हर बार
पुष्प की तरह तू खिली दिखी मुझे मेने मुड़ कर कई दफा देखा 
तुझे, तू नही दिखी मुझे

जब भी चला ,जहाँ भी चला 
हवाओ की खुशबू में तू मिली मुझे

अकेला होकर भी अकेला नही रखा मुझे

Dilip Makwana

#Shayari

read more
मेने मुड़ कर कई दफा देखा 
तुझे, तू नही दिखी मुझे

जब भी चला ,जहाँ भी चला 
हवाओ की खुशबू में तू मिली मुझे

अकेला होकर भी अकेला नही रखा मुझे

मेरे यादों के बाग में हर बार
पुष्प की तरह तू खिली दिखी मुझे

Prakhar Soni

##my_burnt_diary 😍❤

read more
मोहब्बतों  का पर्दा गिरा नफ़रतों की साज़िश दिखी।
अपनों के खिलाफ फ़क़त अपनों की साज़िश दिखी।।
.
©prakhar_sony ##my_burnt_diary 😍❤
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile