Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 31 Followers
  • 192 Stories

Silent Shayar

#Seema.k*_-sailent_*write@

read more
उम्मीद है कि एक किरण उम्मीद की जो दिखी जिन्दगी मानो ठण्डी ठण्डी हवाओं की तरहा चहक उठी//

एक किरण उम्मीद की जो दिखी जिन्दगी मानो अनगिंत फूलो की खुशबू की तरहा महक उठी// #NojotoQuote

ANAL SHARMA

bachpan ka khel

read more
आज बड़े दिनो बाद नानी के घर गया, क्योंकि,अब नschool है,न गर्मी की छुट्टीया ।।
आज बचपन की वो अलमारी तो दिखी जहा मेरी नानी coconut biscuits रखती थी पर नानी नही दिखी,
वो पलगं तो दिखा जिसपर लेटकर कहानी सुनते थे पर सुनाने वाली नानी नही,
चलो सब वक्त का खेल है, लेकिन ये कैसा बेरहम खेल है ???
anku bachpan ka khel

Abhishek Rajhans

ये तो हद हो गयी ना

read more
जब पहली बार तुम्हे देखा था
बेहद ही करीब से देखा था
बहुत ही खूबसूरत लगी थी तुम
अरे तुम कहां दिखी थी
दिखी तो तुम्हारी बस बड़ी-बड़ी आंखे थी
तुम तो हद थी
मुझे देख कर भी अपना वो दुपट्टा
जिसे तुमने हेलमेट की तरह
अपने चेहरे से चिपका रखा था
उसे नहीं उतारा था
हद था मैं भी
तुम्हारे आँखों मे झाँक कर ही
तुमसे इश्क़ करने लगा था
पहली मुलाकात में बस
इतना ही कुछ हो पाया था
पर तुम्हे देखने का सिलसिला
अभी रुका नहीं था
हद तो पार कर ही गया था मैं
तुमसे पूछे बिना,तुम्हारी आँखों से
पहली नजर का प्यार करने लगा था
तुमसे दूसरी बार मुलाकात
अपने कॉलेज के बाहर
गुपचुप के ठेले के पास हुई थी
तुम वहाँ अपनी दोस्तों के संग
गुपचुप खाने वाली थी
आज पक्का तुम मुझे दिखने वाली थी
और जो तुम एक बार दिखी ना
आईना शर्मा जाए
कुछ ऐसी ही दिखी थी
और वो गुपचुप का स्वाद
मुझे मीठा लगने लगा था
ये तो हद है न यार
जिधर भी देख रहा था
बस तुम्हे ही देखने लगा था
एक दिन मौका मिल ही गया
आखिर कुछ कहने का तुमसे
जो मन मे था जाहिर करने का तुमसे
कॉलेज के अंतिम दिन में
तुमने सामने ही खड़ी थी
अपने खुले बाल के संग
मैं भी बड़ी हिम्मत जुटा कर
तुम्हारी औऱ बढ़ चला था
आज सब उड़ेल देना चाहता था
जितना शायद तुमने भी महसूस किया था
सब आज जाहिर कर देना चाहता था
पर ये तो हद हो गई
जुबां फिर से नाकाम हुई
और आँखे तुमसे मिल न पायी
तुम चली गई एक बार फिर
उसके बाद न तुम दिखी
और ना तुम्हारी बड़ी-बड़ी आंखे –अभिषेक राजहंस #NojotoQuote ये तो हद हो गयी ना

Parul Sharma

खिड़की पर दिखती थी मैं जब भी गुजरता था उसकी राह से। और आखरीवार दिखी तो डोली में दिखी पारुल शर्मा

read more
2018 की ek बेहतरीन शायरी खिड़की पर दिखती थी
मैं जब भी गुजरता था उसकी राह से।


और आखरीवार दिखी तो डोली में दिखी
पारुल शर्मा #NojotoQuote खिड़की पर दिखती थी
मैं जब भी गुजरता था उसकी राह से।


और आखरीवार दिखी तो डोली में दिखी
पारुल शर्मा

खामोशी और दस्तक

निगाहों मे उनकी कशिश है कुछ ऐसी संभाले ये दिल अब संभलता नही है ये दिल की लगी है या बस दिल्लगी है उनके बिना अब ये धड़कता नही है ये कातिल तबस्सुम , ये बिखरी सी ज़ुल्फ़ें महक उनकी सांसो मे क्यूं घुल rhi hai लगने लगी है ये ठंड भी गुलाबी

read more
ishq हैं तुम se  6 #NojotoQuote निगाहों मे उनकी कशिश है कुछ ऐसी 
संभाले ये दिल अब संभलता नही है 
ये दिल की लगी है या बस दिल्लगी है 
उनके बिना अब ये धड़कता नही है 

ये कातिल तबस्सुम , ये बिखरी सी ज़ुल्फ़ें 
महक उनकी सांसो मे क्यूं घुल rhi hai
लगने लगी है ये ठंड भी गुलाबी

Parul Sharma

खिड़की पर दिखती थी 
मैं जब भी गुजरता था उसकी राह से
और आखरी बार दिखी तो डोली में दिखी।
पारुल शर्मा #2liner#खिड़की#राह#डोली#जुदाई 
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi#
#कवि#life#notojohind#शायर#कवि#life#जीवन
#इश्क #मोहब्बत #प्यार #love

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile