Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रखतें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रखतें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 96 Stories
    PopularLatestVideo

Saheb

तकदीर की बातें हमें कहा समझ आनी साहेब,
जिन्दगी जेसे कट रही है कट जायेगी, बस इतना ईमान रखते हैं..

हमें नहीं है ख्वाइश की दुनिया भर की खुशी बस हमें मिले,
आज दिन खुशी से गुजर जाते, हम बस इतना ही सामान रखतें हैं

अब समझ आ गया है फलसफा जिन्दगी का
ना किसी से बेर ना दिल्लगी है
अब जो भी मिलें उस से दुर की दुआं सलाम रखतें हैं #Life #Love #Nojoto #NojotoNews

निधि चौधरी

read more
हम तो खामोशी में भी ग़दर रखतें हैं,
कह दें तो क़यामत लफ़्ज़ों में इतना असर रखतें हैं।
हाँ आजकल तू भी है, बिखरा बिखरा सा -
सुन! बेख़बर हो के भी,हम तेरी खबर रखतें हैं।।

Shivam Tiwari

आदतें अलग है हमारी 
            दुनियां वालों से
कम दोस्त रखतें हैं 
       मगर लाजवाब रखतें हैं !!
क्योंकि बेशक हमारी 
      दोस्ती कि माला छोटी है 
पर फूल उसमें सारे 
       गुलाब के ही रखतें हैं !!
   
 #nojotohindi #Dost

Baisa_Raj_Neha_Pandya

हम प्यार फुलों से नहीं पत्थरों से रखते हैं,अब आप खुद अंदाजा लगाइए जनाब की हम दिल रखतें हैं कि जिगर रखतें हैं। #फुल_और_पत्थर

Akhilesh Verma

बाप रे बाप........ #एक_______

read more
बाप रे बाप उस दिन तो मेरी जान ही निकल जाती, अगर ये शब्द नही होता , मेरे पैरों तले एक काला किंग कोबरा  आ गया था। सच्चा में लगा कि अब तो जान गई। लेकिन मेरे पास मेरे पिता दी हुई सिख याद आ गई और मेरे मुख से अपने ही निकल पड़ा बाप रे बाप । ऐसा बोलते हुए मैं अपनी जगह से उछल पड़ा, कोबरा ने कोसिस की कि ओ अपने नोकीले दांतों को मेरे पैरों में गड़ा दे, लेकिन मेरे द्वारा बोला गया शब्द "बाप रे बाप" ने उसके प्रयासों को गलत दिशा में भटका दिया और मेरा पैर उसके दांतो के सम्पर्क में ही नही आया।  खैर, अब तक मैं अपने आप को संभाल चुका था । और फिर उसे खुद से दूर जाते देख रहा था । फिर याद आया आया कि बचपन मे जब पिता जी घर के लिए कुछ औजार बना रहे थे तभी हथौड़ी एक बार उनके उंगलियों पर लग गई थी, और उन्होंने जोर से बोला था "बाप रे बाप लग गई रे"।
उस समय तो नही लेकिन बाद में मैन ही अपने कौतूहल को शान्त करने के लिए पूछ लिया था कि पापा आपने ये क्यो बोला था 
"बाप रे बाप लग गई रे" जब  आप को चोट लगी थी । तब उन्होंने बताया था। कि बेटे  ऐसा हम बोलते है क्योंकि इस धरती पर पिता ही है जो हमे हर बला, हर दख से दूर रख सकता है । जैसे हम भगवान की पूजा करते है  और वो हमे मुशीबतों से दूर रखतें है उसी तरह से  पिता हर वक्त हमारे साथ होते हैं। और वो हमे ना केवल मुसीबतों से दूर रखतें है बल्की हमे हमारे जीवन मे क्या करना है क्या बनना है उसका मर्गदशन के साथ साथ उचित जरूरतों की वेवस्था भी करते है ।  बस तब से वो सिख मुझ में है। और देखो आज तो उनको पुकारना ही r ही काम आज्ञा।
#एक_______ बाप रे बाप........

Chitranshi Pandey

आदतें अलग हैं हमारी कम दोस्त रखतें हैं पर सारे लाजबाब रखतें हैं बेशक माला छोटी है पर फूल हम सारे गुलाब रखतें हैं 🌹🌹 #दोस्त#यारियां

Jharna Mukherjee

read more
जीने की तलब रखतें हैं,
दिल में जिंदादिली रखतें हैं,
खुशियां नहीं मिलती मांगने से
मंजिल पाने की  तमंना रख तें हैं

अनुराग चन्द्र मिश्रा

It's too old "You know"..... यूं तो हम कागज़ क़लम पर दिल निकाल कर रखतें हैं लिख़ें हुए अल्फ़ाज़ों में जज़्बात संभाल के रखतें हैं बंद बक्सों में राज छुपा के रखतें हैं पन्नों पर लफ़्ज़ों को याद बनांकर रखतें हैं जब से पढ़ा है नज़रों को तेरी तुझसे क्या कहें तेरी राहों में पलकें बिछ़ाकर रखतें हैं #Poetry #रहगुज़र #तलाश़

read more
It's too old 
"You know".....
यूं तो हम कागज़ क़लम पर दिल निकाल कर रखतें हैं
लिख़ें हुए अल्फ़ाज़ों में जज़्बात संभाल के रखतें हैं
बंद बक्सों में राज छुपा के रखतें हैं
पन्नों पर लफ़्ज़ों को याद बनांकर रखतें हैं
जब से पढ़ा है नज़रों को तेरी तुझसे क्या कहें 
तेरी राहों में पलकें बिछ़ाकर रखतें हैं 
तेरे कदमों के निशां रहगुज़र ढ़ूढा कऱतें 
किसी मोड़ पर मिल जाओ हमराही बनकर
तेरी नज़रों में हम अपनें जहां की तलाश़ करा करतें हैं|  It's too old 
"You know".....
यूं तो हम कागज़ क़लम पर दिल निकाल कर रखतें हैं
लिख़ें हुए अल्फ़ाज़ों में जज़्बात संभाल के रखतें हैं
बंद बक्सों में राज छुपा के रखतें हैं
पन्नों पर लफ़्ज़ों को याद बनांकर रखतें हैं
जब से पढ़ा है नज़रों को तेरी तुझसे क्या कहें 
तेरी राहों में पलकें बिछ़ाकर रखतें हैं


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile