Find the Best हेमन्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहेमन्त नाम का अर्थ, हेमंत का मतलब बताएँ, हेमन्त का अर्थ, हेमंत का अर्थ, हेमन्त ऋतु in english,
हेमंत कुमार "अकेला"
न ही यारी निभी मुझसे, न ही मै इश्क निभा पाया! मेरे खातिर थे सब अपने, लबो से न जता पाया! रात भर निकले जो आंसू, संग उनके बह गया "हेमन्त"! मतलबी दुनिया से यारो, अलविदा कह गया "हेमन्त"! ~ हेमंत कुमार "अकेला" #dilsekalamtak
हेमंत कुमार "अकेला"
प्यार तुझको कर रहा था, रख के सब कुछ ताक पर बात खुद की इज्जत की, तब बगावत करनी पड़ी! #हेमन्त कुमार "अकेला" #Dilsekalamtak
हेमंत कुमार "अकेला"
कैद कर आजाद कर, छोड़ दे या बात कर कुछ भी कर ले तू मगर, मुझको न बर्बाद कर! नींद आँखो मे नहीं है, चैन रातो मे नहीं प्यार निभता वादो से है, मीठी बातो से नहीं! जब बनेगी हस्ती मेरी,साथ मेरे होंगे सब, आज जब पड़ता अकेला, थाम दामन साथ चल! कैद कर आजाद कर, छोड़ दे या बात कर गर निभा सकते नहीं, बोल दो ये बात तुम मै तेरे बिन मर न जाऊ,मत करो परवाह तुम! इक दशक से है घुटन ये, जिसमे हर पल मर रहा दात देता हूँ जिगर की, प्यार तुझसे कर रहा! तेरी चुप्पी चीखती है, साथ तुम दोगे नहीं सत्य है ये मै मरुंगा ,पास तुम होंगे नहीं! तोड़ दु मै तुझसे रिश्ता मेरी तो हिम्मत नहीं मेरे बिन सब कुछ तेरे संग, तेरे बिन मै कुछ नहीं! #हेमन्त कुमार "अकेला" #dilsekalamtak
हेमंत कुमार "अकेला"
जिंदगी की कशमकश मे उलझे है इस कदर, घर अपने भी जाते है मेहमानो किए तरह! #हेमन्त कुमार "अकेला" #dilsekalamtak
हेमंत कुमार "अकेला"
तोड दे रिश्ता "परी" कभी न मुझसे बात कर! अंतिम रजा तुझसे मेरी, एक बार मुलाकात कर! #हेमन्त कुमार "अकेला" #dilsekalamtak #request #truelove #sadlove
#dilsekalamtak #Request #truelove #sadlove
read moreहेमंत कुमार "अकेला"
बदन के श्रंगार को उतार दोगे तुम, मै दिलो मे बसता हूँ, क्या बिगाड लोगे तुम! #हेमन्त कुमार "अकेला" #dilsekalmatak
हेमंत कुमार "अकेला"
करता रहा नरज अंदाज मै, तेरी हर एक चाल को! जरुरत न थी प्रमाण की, तेरे मेरे प्यार को! तेरी चुप्पी तेरी साजिशो ने, मुझे खामोश कर डाला! मेरी खामोशी टूटेगी, मगर अब उधर से शुरुआत हो! #हेमन्त कुमार "अकेला" #Dilsekalmtak #iamsilent
हेमंत कुमार "अकेला"
जो बीते है मेरे दिल पर,वही जज्बात लिखता हूँ, कोटि घायल न हो जाये,मै हाकिम साथ रखता हूँ! #हेमन्त कुमार "अकेला" #Dilsekalamtak
हेमंत कुमार "अकेला"
रहता जीवन मे ज्यादा अंधेरा नहीं, पर अंधेरे मे साया भी तेरा नहीं! #हेमन्त कुमार "अकेला" #fightalone #motivational
हेमंत कुमार "अकेला"
क्या कर लोगे तुम जुल्फे संवार कर, यहाँ प्यार मुक्कमल होते है कपड़े उतार कर! #हेमन्त कुमार "अकेला" #todayslove