Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहम तो चेले भी उनके है जिनका कोई गुरु नहीं था.. #जय_महाकाल##, 'अपने गुरु के लिए शायरी', 'गुरु के लिए शायरी', 'गुरु के ऊपर शायरी', रणवीर सिंह गुर्जर की फाग,

  • 5 Followers
  • 52 Stories

Biikrmjet Sing

#गुर

read more

Biikrmjet Sing

#गुर

read more
पवन आरम्भ सतगुर मत वेला।। शब्द गुरु सुरत धुन्न चेला।। अकथ कथा ले रहो निराला।। नानक जुग-2 गुर गोपाला।।

अर्थ:- नाक द्वारा जहाँ से हमे पवन आ रही है यानी जहां से हमे श्वास आ रहा है हमने वहां पर सच्चे गुर यानी योगिक कला वाली मत लेकर उस समय अपने दोनों नेत्रों का ध्यान नाक के उस भाग पर केंद्रित करना होता है सच्चे साधु के मुख से बोले गए शब्दों यानी दिशा निर्देश रूपी शब्दो रूपी धुन्न को अपना गुरु मान कर नेत्रों में बैठे मन को सुरती यानी ध्यान एकदृष्ट करना है व उस दिशा निर्देश का चेला बनना है।। उस इशारे मात्र दिशा निर्देश रूपी अकथ कथा को मन मे धारण करके त्रै-गुणी माया से यानी रजो-तमो-स्तो से निराला होना है किसके द्वारा हे नानक जो जुगों से एक ही गुर एकदृष्ट करने की योगिक कला जो नेत्रों को नाक पर देखने की कला चली आ रही है उस परम निराकार प्रकाश गोपाल से जुड़ने की जो सदा ही रहने वाले हैं।।

©Biikrmjet Sing #गुर

Biikrmjet Sing

#गुर

read more
गुर सुखदाता गुर करतार।। जी प्राण नानक गुर आधार।।

अर्थ:- नाम ध्याने की विधि यानी गुर ही हमारे लिये सुखों का दाता है।। गुर ही परमात्मा है।। हे नानक मनुष्य के जहाँ से प्राण आ रहे हैं वहां हमने सन्तो द्वारा दी गयी विधि को लगाना है यानी गुर को उपयोग में लाना है।। गुरबाणी फ़रमान करती है:-

नेत्र तुंग के चरण तर स्तद्रव तीर तरंग।।

अर्थ:-अपने नेत्रों को तीर के जैसे, जहां से प्राण आ रहे वहां पर टिका लो।। {(तुंग गांव हरिमंदिर साहिब का पुराना नाम है ) हमारा शरीर भी हरिमंदिर है:- हरमन्दर एह शरीर है।।} फिर उन नेत्रो को प्रकाश में जो के हमारे साहमने खाली स्पेस है उसमें टिका लो (यह हुए चरण प्रभु के) तोह आपको वह सच्चा द्रव यानी अमृत प्रकाश प्रभु दिखेगें तरंगो की फोम में , तर यानी तैरती हुई लहरें।। गुरु जी फ़रमान करते हैं:- ,"जह झिलमिलकार दिसन्ता।।" यानी पहले नेत्रों को तीर की फोम में नाक के उस भाग पे फोकस करना है जहाँ से स्वास आ रहे हैं।। फिर नेत्रो की दृष्टि को साहमने फोकस करना है खाली स्पेस में फिर पलकों को ऊपर उठा देना है खाली स्पेस में ध्यान फोकस करना है।।फिर ध्यान साहमने फिर नाक पर फोकस करना जहां से स्वास आ रहा।। फिर नेत्रो को नीचे जहां भी बैठे हैं जमीन पर जा बिस्तर पर जो भी जमीन है नीचे फोकस करना खाली स्पेस में फिर नाक पर फोकस करना फिर नीचे उसके बाद फिर साहमने खाली स्पेस में फिर पलके ऊपर उठा देनी और खाली स्पेस में देखना फिर साहमने फिर नीचे फिर नाक पर खुद को देखना है।। यह है विधि-गुर।।प्रकाश को ध्याने की।।

©Biikrmjet Sing #गुर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile