Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best PoetrySuperStar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best PoetrySuperStar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpoetry on life and love, poetry on mothers love in hindi, poetry in hindi on love, love poetry shayari in english, sad love poetry in urdu,

  • 6 Followers
  • 12 Stories

kavyanaa (काव्यप्रेम)

kavyanaa (काव्यप्रेम)

तुम सुनो तो बताऊं जज़्बात क्या थे, 
तुम सुनो तो बताऊँ जज्बात क्या थे
तुम समझो तो बताऊँ खयाल क्या थे

तुम कहो तो मैं बताऊँ कि तुम क्या थे
तुम निभाओ तो बताऊँ एहसास क्या थे

तुम साथ रहो तो बताऊँ साथ चले क्यू थे

मै हर शब्द समझाऊँ तुम्हें अपने तुम बस,
 ये बताओ बिन कहे अकेले छोड़ क्यूँ गए थे

हम अब भी हर पल lयही सोचते रहे हैं कि , 
 हमने साथ प्यार के वो पल जिये क्यूँ थे,
हम तुमसे मिले ही क्यूँ थे...... #kavyanamahara #PoetrySuperStar #nojotohindi

kavyanaa (काव्यप्रेम)

 उसकी बात 

 एक उसकी बात मेरे लिए, 

कुछ खास है उसकी बात,
  जैसे सावन मे बरसात उसकी बात,

घूप मे पीपल की छॉव उसकी बात,
   गजलो का राग उसकी बात,

मेरी सॉसों का ब्यार उसकी बात,
   समुन्द् मे लहरो की सौगात उसकी बात,

मानो उमंगो की रात उसी की बात,
    मेरे दिल का राज एक उसी की बात,
एक उसकी बात मेरी जिंदगी का साज .....
                          -काव्याना महरा #kavyanamahara #PoetrySuperStar #lovefeeling

kavyanaa (काव्यप्रेम)

"तुम जो हमारे होते "

 काटे चुन फूल उठा लेते, तुम जो हमारे होते.
      हर राह से पत्थर हटा देते, तुम जो साथ चलते.

हर गम को भुला देते, तुम जो हमारे होते.
     जिंदगी कुछ खास होती, तुम हर पल जो साथ होते.

हर खुशी मिल जाती , तुम जो हमारे होते.
  मुश्किले फिर आसान होती, तुम जो साथ निभाते.

  उम्र हर पल महकती, तुम जो हमारे होते 
   जिंदगी  फिर गुलजार होती, तुम जो साथ होते
          
                प्यार ही प्यार होता जिंदगी में, तुम जो हमारे होते.
 हर पल मुस्कुराते ,तुम जो रहगुजर होते.....
                            - काव्याना महरा #kavyanamahara #PoetrySuperStar #lovefeeling

kavyanaa (काव्यप्रेम)

कुछ खास है 

 कुछ पास तो कुछ खास सा है
      तू ही मेरी जिंदगी का राज सा है

कुछ पूरा कुछ अधूरा सा है
      फिर भी तुझमें ही मेरा बसेरा सा है

कुछ मेरा है तो कुछ तेरा है
        तू ही मेरी जिंदगी का सवेरा है

कुछ ख्वाब कुछ अरमान भी है
       तू ही मेरी जिंदगी का आयाम भी है..
                  -  Kavyana mahara #kavyanamahara #PoetrySuperStar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile