Find the Best YeIshq Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about true love ki ishq tera, true love ke ishq tera, true love ishq tera song, ishq wala love song download likewap, ishq wala love song download,
Miss mishra
Hum agr chahe bhi to mohabbat ni kar skte hm ©Miss mishra #YeIshq ni hmare liye
Suraj Ray
की तुझसे इश्क़ करके देख लिया अब काम अब कोई और हैं तुझे बिना पाये खो दिया अब अंजाम कोई और है हम छुपाना चाहते थे अपना नाम तेरे मेहंदी मैं कभी पर आज उन्हीं हाथों मैं ढूंढता अपना नाम कोई और है। ©SURAJ RAY #YeIshq
Ashit bhardwaj
ab wo baat karke hmse eahsaan jatene lge hai... lagta hai ab unhe hmari jarurt nhi... ©Ashit bhardwaj #YeIshq
Shailendra CK Pal
यहीं तक थी मेरी और उसकी कहानी आज फफककर हो गई है आग पानी अधर में सारे सपने जा चुके हैं , निमंत्रण पत्र छपने जा चुके हैं बजे बाजी सगाई हो चुकी है अब वह लड़की पराई हो चुकी हैं और जब पता सखियों ने ससुराल का पूछा तो उसने बोला शहर का महल है जो सबसे ऊंचा दूल्हा कोई इंजीनियर है जो सुना है हैसियत में मुझसे दस गुना है बड़ी कोठी नौकर चाकर लंबी कार भी है सुना है किसी मंत्री का रिश्तेदार भी है मेरी छोटी सी दुनिया में अगर वो रहती तो मेरे जैसे ही दुख दर्द सहती मिली हर चीज उसे जिसके थी वो काबिल मैं देता भी तो क्या मामूली सा दिल कि दिल विल से अब रिहाई हो चुकी है अब वह लड़की पराई हो चुकी है हथेली पर वह मेरा नाम लिखती हजारों बार सुबह शाम लिखती कोई धुन गुनगुना कर झूम लेती अपनी ही हथेली को चूम लेती मगर ...मगर इसमें तो कोई शक नहीं है मोहब्बत तो मुफ्लिसों का हक नहीं है 100% अब तो जुदाई हो चुकी है अब लड़की हो पराई हो चुकी है उंगली जब मेरे हाथों से छुटी तो पहनली उसने हीरे की अंगूठी हथेली अब पिया से जा जुड़ी है आक सुना है मेहंदी खूब चढ़ी है अब इश्क विश्क से तनहाई हो चुकी हैं अब वो लड़की पराई हो चुकी है ©Shailendra CK Pal #YeIshq
Prashant
प्रेमियों का मिलना और बिछड़ना दोनों बड़ी ख़ामोशी से होता हैं, जब दोनों पहली बार मिलते हैं तो लबों से ज्यादा आंखें बोलती हैं। जब बिछड़ने लगते हैं तो दोनों एक दुसरे को बहुत कुछ कहना चाहते होते हैं पर एक मौन के साथ, गले लगकर एक दूसरे को विदाई दे देते हैं। और कुछ इस तरह दुनियां की सुंदर प्रेमकहानियां मौन पर शुरू और मौन पर ख़त्म होती हैं। ©Prashant #YeIshq
Arun kr.
इश्क़ करने की बात करती हो घर से इजाजत ली हो क्या कभी घरवालों के खिलाफ गई हो यह इश्क़ नही आसान इसका अंजाम बड़ा बुड़ा होता हैं क्या कभी किसी से बिछरने की दर्द सही हो इश्क़ करने की बात करती हो क्या कभी बेवजह आंशु बहाई हो मां-बाप की लाडली तुम क्या कभी उनसे दूर रह पाई हो इश्क़ करने की बात करती हो क्या कभी अपने घरवालों को" जाति-मजहब" सब एक समान हैं बताई हो इश्क़ करना सही हैं भी या नही क्या कभी अपने घरवालों को समझाई हो इश्क़ करने की बात करती हो घर से इजाजत ली हो क्या कभी घरवालों के खिलाफ गई हो कह तो देती हो इश्क़ करने की बात पर क्या कभी किसी से दिल लगाई हो गर हो कोई पहली चाहत तो क्या उसे भूल पाई हो इश्क़ करने की बात करती हो घर से इजाजत ली हो क्या कभी अपने घरवालों के खिलाफ गई यह इश्क़ नही आसान ©Arun kr. #YeIshq
Aayat Khan
इश्क़ से बचीये सुना है धीमी मौत है ये ©Aayat Khan ye ishq aasan nahi #YeIshq #Shayar #gazal #Love #kavita #sweet #me #Like #follow #Trending
sayari boy
नज़म लिखू ग़ज़ल लिखू शायरी लिखू तू ही बता तेरे इश्क़ में क्या क्या लिखू ©sayari boy #YeIshq
Labhanshi Ag.(writer)
कुछ इस कश्मकश में कटी ज़िंदगी। ना कभी उनसे मिलना हुआ,💘 ना कभी उन्हें भूल पाना मुमकिन हुआ। आंखों में मोहब्बत उनकी भी थी,💔 पर ये उन्होंने कभी ना मुकम्मल किया। अनकहे एहसास उन तक पहुंचे तो थे,💌 पर कभी उन्होंने उनको तबज्जो ही ना दिया । आखिर कैसा था ये इश्क,🖤 जिसने कभी अपने इश्क का इजहार ही ना किया। ©Labhanshi Agrawal(writer) #इश्क_का_अंजाम #keep_sharing #YeIshq
#इश्क_का_अंजाम #keep_sharing #YeIshq
read moreanuska Anushka
ishq or ibaadat kaha juda hai.... kambakhat jis par aa jaye wahi khuda hai...! ©anuska Anushka #YeIshq