Find the Best Mizaj Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkhush mizaj shayari in hindi, khush mizaj shayari in urdu, khush mizaj status in hindi, mizaj meaning urdu to english, khush mizaj meaning in hindi,
Sam
कभी न कहो कि, दिन अपने ख़राब हैं; समझ लो कि हम, काँटों से घिर गए गुलाब हैं । छोड़ दो सारे गम और गिले-शिकवे बदलने पर मौसम भी सुहाना लगता है । मिजाज यूँ ही नहीं, चिड़चिड़ा कीजिये कोई बात छोटी करे, तो दिल अपना बड़ा कीजिये । ©Sam #Mizaj
Ayaan dehlvi ( A D )
Teri yaadein musalsal aur ab teri berukhi Mera mizaj badal gaya teri nazro ki tarha ©Ayaan dehlvi ( A D ) #Mizaj
Arzooo
सिलसिले का आगाज़ ना कर तो बेहतर है मुझे अपना हमराज ना कर तो बेहतर है ।। उठने ना लगे तुझपे दुनिया की उंगलियां मेरे ज़ख्मों का इलाज ना कर तो बेहतर है ।। ना पेश आ इतनी मोहब्बत से तू मुझसे सख्त ही रख अपना मिज़ाज तो बेहतर है ।। मुझसे जुदा होना तेरे हक में है जाना वफा का ना कर लिहाज तो बेहतर है ।। तेरे अपनों का फैसले में तेरी भलाई होगी तेरा अब मुझसे बेनियाज होना बेहतर है ।। मुझे याद कर के तबाह ना करना अपनी खुशी अब तू मुझे भूल ही जा तो बेहतर है ।। ये कहानी जिसे हम मुकम्मल नहीं कर सकते ये फसाना यही खत्म हो जाए तो बेहतर है सिलसिले का आगाज़ ना कर तो बेहतर है मुझे अपना हमराज ना कर तो बेहतर है ।। उठने ना लगे तुझपे दुनिया की उंगलियां मेरे ज़ख्मों का इलाज ना कर तो बेहतर है ।। ना पेश आ इतनी मोहब्बत से तू मुझसे सख्त ही रख अपना मिज़ाज तो बेहतर है ।। मुझसे जुदा होना तेरे हक में है जाना वफा का ना कर लिहाज तो बेहतर है ।।
सिलसिले का आगाज़ ना कर तो बेहतर है मुझे अपना हमराज ना कर तो बेहतर है ।। उठने ना लगे तुझपे दुनिया की उंगलियां मेरे ज़ख्मों का इलाज ना कर तो बेहतर है ।। ना पेश आ इतनी मोहब्बत से तू मुझसे सख्त ही रख अपना मिज़ाज तो बेहतर है ।। मुझसे जुदा होना तेरे हक में है जाना वफा का ना कर लिहाज तो बेहतर है ।।
read moreshaad warsi
Er Abhishek
ऐ इश्क मुझे अब.. और जख्म चाहिए, मेरी शायरी में अब.. वो बात नहीं रही!! ✍🏻✍🏻✍🏻 Mizaj #Nojoto #Mizaj #Abhishek_Sharma
Er Abhishek
नफरत करते हो ना मुझसे तो इस क़दर करना.. कि मैं दुनिया से जाऊँ.. और तुम्हारी जुबां पर, लफ्ज़-ए-शुक्र हो!! Mizaj #Nojoto #Mizaj #Love
Er Abhishek
अकेले ही काटना है मुझे जिंदगी का सफर पल दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब कर Mizaj #Nojoto #Mizaj
Er Abhishek
वो मुझे भूल गई.. तो क्या हुआ.. लोग हाथों से दफन करके.. भूल जाते हैं कि कब्र कौन सी है!! Mizaj #Nojoto #Mizaj
Er Abhishek
ये दुनिया मेरे मिज़ाज पर फब्तियां कसती है.. दीदार-ए-आप के लिए ये नजरें तरसती हैं.. आओगे कभी वापस बस यही सोचकर.. तुम्हारी याद में रोज मेरी आँखें बरसती हैं!! Mizaj Really Really miss my #Love.. 😘😘💕💕 #Mizaj