Find the Best ramcharitmanas Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmiracle of love ram dass, gurmeet ram rahim singh love charger, weekend with ramesh season 3, weekend with ramesh, life of ram song lyrics,
Asheesh Mishra
कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥ राम काज लगि तव अवतारा। सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥3॥ भावार्थ जगत में कौन सा ऐसा कठिन काम है जो हे तात! तुमसे न हो सके। श्री राम जी के कार्य के लिए ही तो तुम्हारा अवतार हुआ है। यह सुनते ही हनुमान जी पर्वत के आकार के (अत्यंत विशालकाय) हो गए॥3॥ . ©Asheesh Mishra #Ram #ramcharitmanas #hanuan #tulsidas
#Ram #ramcharitmanas #Hanuan #tulsidas
read moredoctor vishal Kumar
बागेश्वर धाम सरकार | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardham #ramcharitmanas #balajimaharaj #hanumanji song #Music #fbreels #you #hanumanjayanti #23april
read moreMusic club
भव भेषज रघुनाथ जसु सुनहि जे नर अरू नारि। तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहि त्रिसरारी।। रामचरितमानस को तुलसी दास ने इस तरह लिखा है कि उसके पाठ से आप सारी मनोकामनाएं पूरी हा जाती हैं। मगर इस चौपाई में यह खासियत है कि अगर आप इसका रोज पाठ करेंगी तो आपकी कोई ऐसी मनोकामना पूरी होगी जिसके पूरे होने की कामना आप बहुत दिनों से कर रही हैं। इसलिए आपको अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए हमेशा इस चौपाई का पाठ करना चाहिए। ©Music club #teatime #ramcharitmanas
Music club
एहि महँ रघुपति नाम उदारा। अति पावन पुरान श्रुति सारा॥ मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी॥ अर्थ : रामचरितमानस में श्री रघुनाथजी का नाम उदार है, जो अत्यन्त पवित्र है, वेद-पुराणों का सार है, मंगल (कल्याण) करने वाला और अमंगल को हरने वाला है, जिसे पार्वती जी सहित स्वयं भगवान शिव सदा जपा करते हैं। ©Music club #ballet #ramcharitmanas ki chaupai
#ballet #ramcharitmanas ki chaupai
read moreMotivationalworld06
Every Hindu Must read this books 🔥❤️❤️Jai shree Ram ❤️ #Bhagavadgita #garudpuran #ramcharitmanas #Shivpuran #jai_shree_ram #Har_Har_Mahadev #JAI_SHREE_KRISHNA
read moreHem Raj Yadav
जो कहानी / किताब एक पिता को उसी की पुत्री के विवाह के लिए प्रतिभागी बताए और तो और उस पिता के द्वारा उसका अपहरण कराए और फिर उसे उसकी पटरानी बनने को विवश करने का पूर्ण प्रयास करने वाला पिता बताए और वो भी एक महाज्ञानी व सनातनी ब्राह्मण पिता; वो एक धर्म शास्त्र कैसे हो सकता है? यह तो मानव धर्म क्या, असुरों के धर्म में भी महापाप है। धर्म शास्त्र में ऐसे विचारों तक को भी नहीं दिखाया जा सकता। ऐसी अतिसयोक्ति भरी रचनाएं सत्य भी हों तो काल्पनिक ही माननी चाहिए, जो मात्र लोक प्रियता के उद्देश्य से रची गई हैं, इस प्रकार की अनैतिक कथाओं युक्त रचना को धर्म शास्त्र मान लेना पूर्णतया अनुचित होगा। ©Hem Raj Yadav जो कहानी / किताब एक पिता को उसी की पुत्री के विवाह के लिए प्रतिभागी बताए और तो और उस पिता के द्वारा उसका अपहरण कराए और उसे उसकी पटरानी बनने को विवश करने का पूर्ण प्रयास करने वाला पिता बताए और वो भी एक सनातनी ब्राह्मण पिता; वो एक धर्म शास्त्र कैसे हो सकता है? यह तो मानव धर्म क्या, असुरों के धर्म में भी महापाप है। धर्म शास्त्र में ऐसे विचारों तक को भी नहीं दिखाया जा सकता, ऐसी अतिसयोक्ति भरी रचनाएं सत्य भी हों तो काल्पनिक माननी चाहिए, जो मात्र लोक प्रियता के उद्देश्य से रची गई हैं, इस प्रकार की अनै
जो कहानी / किताब एक पिता को उसी की पुत्री के विवाह के लिए प्रतिभागी बताए और तो और उस पिता के द्वारा उसका अपहरण कराए और उसे उसकी पटरानी बनने को विवश करने का पूर्ण प्रयास करने वाला पिता बताए और वो भी एक सनातनी ब्राह्मण पिता; वो एक धर्म शास्त्र कैसे हो सकता है? यह तो मानव धर्म क्या, असुरों के धर्म में भी महापाप है। धर्म शास्त्र में ऐसे विचारों तक को भी नहीं दिखाया जा सकता, ऐसी अतिसयोक्ति भरी रचनाएं सत्य भी हों तो काल्पनिक माननी चाहिए, जो मात्र लोक प्रियता के उद्देश्य से रची गई हैं, इस प्रकार की अनै
read moreInk of broken Heart
रामचरितमानस की महत्वपूर्ण चौपाइयां अर्थ के साथ। #Ram #hindi_poetry #ramcharitmanas #hindi_poem #nojoto2021
read moreKapil Kumar
450 सालों से सोये हुए लोग रामचरितमानस को दलित विरोधी बताकर स्वयं को अल्पबुद्धि घोषित कर चुके है क्यूंकि उन्हें ये तक नहीं पता कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने खुद कहा था कि पूर्व के शुद्रो का वर्तमान के दलितों से कोई सम्बन्ध नहीं है। ©Kapil Kumar #ramcharitmanas #Hindu #sanatandharm #baghesvrdhaam #Love #Nojoto
#ramcharitmanas #Hindu #sanatandharm #baghesvrdhaam Love
read moreRAMLAKHAN MUSICAL GROUP ALIGANJ LUCKNOW