Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रवीण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रवीण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about प्राण का अर्थ, प्रवीण का हिंदी अर्थ, प्रवीण तोगड़िया का परिवार, प्रवीण के गाने, प्रवीण कुमार महाभारत,

  • 15 Followers
  • 49 Stories
    PopularLatestVideo

Praveen Kumar

किसीका मनोरन्जन, किसी कि साधना है।
किसीका जुनून तोह किसीका गुरुर,
किसी कि पेहछान है तोह किसी के जीने की वजह है ।
हर कलाकार कि अपनी दास्तां है ।

कला कहा है भूखी कद्रदानों की,
कलाकार के पास है दौलत दुनिया भर की । #talent #कलाकार  #गुरूर  #कद्रदान #कला
#प्रवीण

चाँदनी

#प्रवीण शाकिर ❣️❣️ #Poetry

read more
mute video

प्रवीण कुमार शर्मा

#प्रवीण's पोएट्री

read more
mute video

praveen

सुनो बहुत वक्त के बाद  
आज  दीदार हुआ तुम्हारा मुझे 
नजरे रुक गयी सांसे थम गई 
जो नजरे मिली हमारी तुमसे 
जीने की उम्मीद फिर जग गयी 
इस वीरान जिंदगी में मेरे 
आज से हरेक  पल हमने भी 
अपनी जिंदगी तेरे नाम कर दी।

©praveen #ज़िंदगी #प्यार #जीवन #मोहब्बत #तुम#हम #दूरीयां #प्रवीण #Nojoto #शायरी

Praveen shukla प्रशु

बुढ़ापा #Kathakaar #कविता #प्रवीण

read more
mute video

Praveen shukla प्रशु

mute video

Praveen shukla प्रशु

कलम उठा कुछ हँसना लिख .... #DailyMessage #कविता #प्रवीण #प्रशु

read more
mute video

praveen

तकलीफे मुझे भी होती हैं,
पर कहता नही किसी से
जब दर्द देने वाले ही अपने हो 
तो फिर शिकायत ही क्यों करू किसी से
हमने उनको जितना समझा 
उन्होने मुझे उतना ही गलत समझा 
फिर शिकवा करू क्यों किसी से 
शिकायते तो मुझे भी है सभी 
लेकिन करू भी तो करू किसी से 
जब अपने ने समझा ही नही 
तो  शिकायत क्यों करू किसी से।

©praveen 
  #अपने
#तकलीफे
#प्रवीण
#nojoto
#शिकायत
#allalone

praveen

सब सुना रहे हैं
सब कसूरवार ठहरा रहे हैं
हम भी खामोश है अभी
वक्त जवाब देगा कसूरवार हम थे
या मेरा वक्त था।

©praveen #सब #कसूर #वक्त #प्रवीण 
#viral #Nojoto #खामोश 
#alonesoul

Praveen Singh Sindal

मेरे पैरों के छाले हुए है,,,,,,,,,,, #प्रवीण #poem

read more
ये शहर तेरे किनारे पर बैठें,
बाहों में शामे गुजारी न होती,
हम जो तुमसे मोहब्बत न करते,
ये आंखों में लाली न होती,

अपने फूलों को उजाडे है तब ही,
उनके घर खुशनुमा हुये है,
गुल ये देख कर हस रहे है,
मैरे पैरो में छाले हुए है,

कर्ज देकर हसाये हुए है,
सुध लेकर रूलाये हुए है,
मस्तियो का किनारा था कुछ ही कदम पर
कश्तियों से उतारे गए है,

जिनको अपना समझा था अपने
वो भी बैगेरत पराये हुए है,
रहनुमा तुम हो रोशनी के,
हम अंधेरों के पाले हुए है,

हम जो देकर निवाले गए है,
उनके चौखट से उछाले गए है,
जो घर मैंने बना कर दिया था,
हम उस घर से निकाले गए है,

आंखे राह तक रही है हमेशा,
दूर हमसे उजाले गए हैं
रहनुमा तुम हो रोशनी के,
हम अंधेरों के पाले हुए है,

अपने फूलों को उजाडे है तब ही,
उनके घर खुशनुमा हुये है,
गुल ये देख कर हस रहे है,
मैरे पैरो में छाले हुए है,
प्रवीण मेरे पैरों के छाले हुए है,,,,,,,,,,,

#प्रवीण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile