Find the Best साईकिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाईकिल का फोटो डाउनलोड, रेजर साईकिल, साईकिल,
Adv Sony Khan
Adv Sony Khan
Mangal Singh
90 का #दूरदर्शन और हम : 1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना 2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना 3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना 4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना 5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना 6.शनिवार और रविवार की शाम को #फिल्मों का इंतजार करना 7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना 8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना 9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना 10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता। जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना #घडी देखे, अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।। #जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।। वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', '#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।। #रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #एक रुपये किराए की साईकिल लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना! अब हर वार 'सोमवार' है काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे; बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता। बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही आता...।।। 🙂🙏m&p #seaside
Naresh_ke_lafz
ये उन दिनो की बात है जो खतरनाक दिन और महफूज रात थी रात को मेरी गाड़ी साईकिल पर सवार थी ये उन दिनो की बात है पापा ने खफा दी सारी छुट्टियाँ सिखाने में जब पापा ने किया मना तो देर ना लगी सिखने में ये उन दिनो की बात है गिरा तो बहुत था पर चोटिल होने से बच गया प्रेक्टिस तो बहुत हुई पर अंतः साईकिल सिख गया ये उन दिनो की बात है ये उन दिनो की बात है King of Prince #un dino ki baat h
#Un dino ki baat h
read moreAjay Amitabh Suman
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
read moreRakesh Kumar Dogra
मेरे जीवन से जुड़ा सच्चा वाक्या। टमाटर 🍅 मेरा एक दोस्त था जिसका नाम(छेड़) टमाटर था। जब वो आठवी में था तो मैं छठी मे था। वो उन दिनो साइकिल पर आता था। और साईकिल भी बहुत कम लोगों के पास हुआ करती थी। रिजल्ट आया मैं पास हो गया और टमाटर फेल हो गया। यानी मैं अब सांतवी में टमाटर वही आठवी में। टमाटर अब स्कूटर में आने लग गया था। फिर ऐसे ही एक दिन सातवीं का भी रिजल्ट आया। मैं पास हो गया, टमाटर फिर फेल हो गया। यानी मैं भी आंठवी में टमाटर भी आठवीं में। अब टमाटर मोटर साईकिल पर आता है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited