Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रईसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रईसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरईसी का अर्थ, रईसी शायरी, रईसी वीडियो, रईसी गाना, रईसी फिल्म,

  • 7 Followers
  • 6 Stories

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#रईसी

read more
#MessageOfTheDay हमने भी चलाई हैं कई कश्तियाँ काग़ज़ की
 हम भी हुआ करते थे रईस उन दिनों में। 

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #रईसी

Vishal Dixit

खैर रईस बनने की ख्वाहिश बेशक रखते होगे तुम भी,

          खैरात और विरासत से क्या खाक रईस हो,

 दिल मशहूर कर दो इतना खुद का,

    कि खुद खुदा तेरी दिल्लगी लिखने को हाजिर हो। #रईसी #विरासत #खुद  #दिल्लगी 
#yqbaba #yqdidi #instawriters #yqurduhindi

Diwan G

मध्यम वर्गीय परिवार दर्द सहने की आदत हो जाती है,
जो मुफलिसी में जिया करते हैं।
दर्द से बेफिक्र रहते हैं वो लोग,
जो लोग रईसी में जिया करते हैं।
मगर दोंनों के बीच में एक फर्क है,
बीच में दोनों के  मध्यम वर्ग है।
अमीरों से नीचे वो गरीब होते हैं,
गरीबों से उपर वो अमीर होते हैं।
जाने कौन सी जिंदगी वो जीते हैं,
वो दर्द सहकर रईसी में जीते हैं।
वो न बहुत खुशनसीब होते हैं,
और न ही वो बदनसीब होते हैं।
सरकारी सुविधाओ से वंचित होते हैं,
शानों शौकत से खंडित ये रहते हैं।
सीमित साधनों में जीवन जीते हैं,
जिंदगी का अनुभव ये करते हैं।

Fantasy Writer® हैसियत का पैमाना
#middleclassfamily #हैसियत #अमीर #गरीब #मध्यमवर्ग

Anupama Mishra

हमने ये कोई कहानी नहीं लिखी है,ये कुछ देर पहले की ही बात है जब मैं बाहर चाय पीने गई थी। कोई क्यों नहीं समझता कि इंसान पैसों से कितना भी अमीर क्यों ना बन जाएं, अगर वो किसी की सहायता नही कर सकता तो वो अमीरी किस काम की?? #nojotohindi #nojotoshayari s #nojotostory #nojotothought

read more
आज फिर हमने देखा दो छोटी सी बहुत प्यारी सी
 बच्चियों को एक बड़े आदमी के पैरों पर गिरते हुए...
और वो बड़े आदमी अपनी बड़ी सी गाड़ी से उतरें ही
 चश्में को बड़े ही अलग अंदाज से आंखो से उतारा,
शायद वो अपने रईसी का एहसास लोगों को
 करवाना चाहते थे, देखने में रईस लग भी रहें थे, 
पर जब उन्होंने बड़े ही क्रूरता भरे आवाज में 
उन बच्चियों को धुक्करा ना बस वहीं
 उनकी सारी रईसी धरी की धरी रह गई...
और फिर वो तो चले गएं जहां जाना था,
पर उनमें से एक बच्ची ने उस रास्ते को थोड़ी देर
 तक देखती रही पता नहीं वो क्या सोच रही थी...
पर उसके सामने जब दो पैकेट बिस्किट अाएं ना
तो अगल ही खुशी दिखी उनकी आंखो में
 और हमने पूछा क्या हुआ बाबू...
तो उसने कहा "कुछ नहीं दीदी बस बहुत भूख लगी थी" 
उसके इन चंद शब्दों के बाद ना 
मैं अपने आंसू रोक पायी और ना वो........ हमने ये कोई कहानी नहीं लिखी है,ये कुछ देर पहले की ही बात है जब मैं बाहर चाय पीने गई थी। कोई क्यों नहीं समझता कि इंसान पैसों से कितना भी अमीर क्यों ना बन जाएं, अगर वो किसी की सहायता नही कर सकता तो वो अमीरी किस काम की??

#nojotohindi
#nojotoshayari
#nojotoquotes
#nojotostory
#nojotothought

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile