Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बलि Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बलि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिट्टी है बलिदान की, बलिष्ठ का विलोम शब्द क्या है, बलिया में प्रत्यय है, बलिष्ठ का अर्थ है, बलिष्ठ का अर्थ है –,

  • 17 Followers
  • 97 Stories

puja udeshi

#happydussehra #बलि #pujaudeshi Anil Ray Mili Saha गुरु देव[Alone Shayar] एक अजनबी Internet Jockey

read more

Jyoti choudhary

Nice #YourQuoteAndMine Collaborating with Osama Danger #quoteoftheday #बलि #quotedidi

read more
किसी का कहना था कि हम अच्छे नहीं है 
पर अच्छा बनने के लिए क्या करे उनके लिए 
हम हमारी उसूलों की बलि क्यों दे भला।। 🤓🤓 Nice #YourQuoteAndMine
Collaborating with Osama Danger
#quoteoftheday 
#बलि 
#quotedidi

Pankaj Priyam

बेजुबान बलि

read more
बेजुबान 
आप ढूंढ़ते रहे स्वाद खून में सदा,
जीभ आपकी बलि बेज़ुबान हो गये।

नाम चाहे जो रख लो शाहरुख़ या सलमान,
हिन्दू के घर जाओ या ले जाये मुसलमान।
कहीं मनेगा दशहरा होगी कहीं पे बकरीद,
तेरी तो नियति में लिखा हो जाना है कुर्बान।

बकरे की अम्मा कबतक खैर मनाएगी,
आज नही तो कल गोद सूनी हो जाएगी।
नहीं रहमत तेरा न कोई तेरा है भगवान,
त्यौहारों की हो तुम बलि मन में लो ठान।

नहीं दया किसी कोे भले तुम हो नादान,
अपने स्वाद को लोग ले लेते तेरी जान।
मगर तुम्हें भी तो है जीने का अधिकार,
सबकी खुशियों में तुम हो जाते कुर्बान।

ऐश करते आतंकी बनके सरकारी मेहमान,
मजे उड़ाते भ्रस्टाचारी लूट के सब अरमान।
नेता-मंत्री-संतरी-अफ़सर सब मौज उड़ाते
क्यों हो बलि जब किया नहीं तूने नुकसान।।

नहीं माँगती बलि कभी सब उसकी संतान,
माता के नाम पर क्यूँ लेते हो उसकी जान।
दो बलि दुष्कर्मी की,भ्रस्टाचारी आतंकी की-
पर मत मारो उन्हें जो निर्दोष बेचारे बेज़ुबान।
©पंकज भूषण पाठक प्रियम बेजुबान बलि

Poetry with Avdhesh Kanojia

#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।

read more
मेरी दृष्टि
✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि
............

शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि 
*वह उनसे वर्ण में बड़ा है।
*आयु में बड़ा है।
*उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है।
*वह उनसे अधिक वैभवशाली है।

Rustam Ali

read more
ये अल्हा के बलि तेरी रोशन हर गली ।
यहाँ महकती हरपल तेरी 
खुशियो की कली ।
मुझको भी अपना बना लो  
ना जाऊँगा में छोड़ के आप को बलि

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile