Find the Best गे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove 2 गेम, love गेम, मुझे गेम खेलना है, मोटू और पतलू का गेम, इंडिया गेट की स्थापना,
Saurav Sachan
आदमी बगल वाली गिफ्ट सेंटर की दुकान में चला गया और निधी मेरे सामने खड़ी हो गई और थोड़ा पास आकर बोली "तो फिर..... मैंने आंखें साइकिल के पैडल की तरफ करके हडबडाी में कहा "तो फिर क्या.... वो गिफ्ट सेंटर की दुकान की ओर देख कर मेरे और करीब अाकर फुससुसा कर बोली " मेरा दोस्त बनो गे ....... मैं जब तक कुछ बोलता तब तक वो आदमी गिफ्ट पैक करा कर बाहक आ गया अब मेरी हलत ऐसे थी जैसे पुलिस को देखकर चोर की होती है खैर उधर से आवाज आई "निधी बेटे ....गिफ्ट पैक होगया घर चले वो बोली "जी पापा और चली गई मैंने मन में बुदबुदाते हुये कहा "आच्छा है बला टली ...... इन सबके बीच मै ये भूल गया था कि मेरा रूम मेट भी मेरे साथ था जो सब कुछ देख रहा था कुछ देर तक वो हसा और फिर बोलो " सही है बे एक दम मस्त है मैं थोडा उससे गुस्से में बोला "मुझे क्या कैसी भी हो हम लखनऊ सिर्फ पढाई करने आये हैं और सिर्फ पढाई ही करे गे ये सब करने के लिए तो सारी उम्र पडी हैं अब वो थोडा चिडाते हुये बोला " दोनो साथ में पढ लेना निधी भी तो सेकेंड रैंकर हैं मेरा मतलब वो आग्रेजी में क्या कहते हैं...... मैं -ग्रुप स्टडी .वो -हा वही ग्रुप स्टडी मैं -अच्छा ....... वो -क्या? नही कुछ नहीं मैं -अब उसकी टॉग खीचते हुये" होस्टल चले या फिर यही ग्रुप स्टडी करे अब मैं मन ही मन सोचने लगा ये लड़की क्या सबसे दोस्ती कर लेती है तो फिर इसके दोस्त कितने होगे दोस्त सिर्फ लडकिया हो गी या फिर लडके भी...... खैर मुझे इससे क्या मगर न चाहते हुये भी मेरे मन में बस उसी का ख्याल आ रहा था ये बस कोइ झूठी हकीकत थी या फिर मैं भी निधी का दोस्त बनना चाहता था? thrird part #LOVECYCLE-3 #sayriwale #hindiwriting #lovestory
thrird part #LOVECYCLE-3 #sayriwale #hindiwriting #LoveStory
read moreSaurav Sachan
"Love cycle प्यारे पापा आपकी बहुत याद आती हैं याहा होस्टल का रूम थोड़ा छोटा हैं मगर खिड़की से हवा खूब आती हैं पापा आज कॉलेज का पहला दिन था !और मैं पहले दिन ही लेट हो गया टीचर जी ने थोड़ी डाट लगाई .फिर अगले ही पल वो पहचान गए की मैं ही फर्सट रैंकर हूं और उन्होने मुझे सीट पर बैठने का इशारा किया ! फिर मैं आगे की दूसरी सीट पर बैठ गया !पहले दिन की वजह से आज केवल टीचर इन्ट्रोडक्सन करा रहे थे छुट्टी होते ही हम सब बाहर निकल रहे थे तभी पीछे से तेज आवाज में मुझे किसी ने बुलाया "निखिल..... निखिल..... मैं चौक गया फिर मुझे लगा किसी और को बुलाया होगा .मगर अगले ही पल फिर आवाज आई "हाय निखिल ...... अब वो मेरे ठीक सामने खड़ी थी! मैं यही सोच रहा था की कही ये किसी और को समझ कर मुझे तो...... मगर तब तक वो फिर से बोली.... "मैं निधी इसी क्लास में पढती हू .क्या आप मुझसे दोस्ती करे गे मैं डरते हुए "नहीं हा, नहीं मतलब कैसे मैं आपको जानता भी..... नहीं उधर से जवाब आयी"अरे जान जाए गे !मैंने कहा ओके ये कह कर हम बाहर निकल आये फिर साइकिल स्टैन्ड से साइकिल उठाई और पैदल ही चल दिया क्योकी सुबह आते समय साईकिल पंक्चर.हो गई थी .......... First part #lOVECYCLE-1.... #sayriwale #hindiwriting #lovestory
First part #LOVECYCLE-1.... #sayriwale #hindiwriting #LoveStory
read more#Pk_writes ✍
जिस तरह बादलो की ,बारिश के वक़्त छाता हम लोगो को बचाता है । उसी तरह हमारा प्रिया ओज़ोन सूर्य से पृथ्वी पर जीवन को बचाता है ।। ओज़ोन जो है आक्सीजन गैस से बनती है और आक्सीजन पेड़ पौधों से बनती है ..... तो आओ इस पृथ्वी को सुर्य की किराणो से बचाने के लिये आओ हम सब मिल के इस ओज़ोन दिवस मे अपनी पृथ्वी माँ की जड़ो को सुरछित (safe) करते है । चलो आओ आज इस पावन दिन पर करते है एक संकल्प लगाये गे पेड़ ज्यादा से ज्यादा करे गे अपने पृथ्वी माँ के जड़ो को सुरछित। पेड़ो और पौधों को ना काटे गे ना काटने देगे किसी को। क्यूकि हम लोगो को अब पाता चल गया है की कैसे रखना है ओज़ोन परतो, अपनी जड़ो को सेफ़ । प्रतिदिन लगाना सब एक पेड़ वरन् ना रहोगे तुम सेफ़ ना रहेगे हम सेफ़। अब अपने कलम को मै विराम देती ही और सभी को ... *विश्व ओज़ोन दिवस की ढेर सारी बधाई देती हूँ* 🌍 #pk_writes @dilkibaate4 follow my insta page @dilkibaate4 and keep supporting frndz 🤩
follow my insta page @dilkibaate4 and keep supporting frndz 🤩
read moresilentguri
तुम क्या लेके आये थे क्या लेके जाओ गे जैसे आये थे वैसै ही जाओ गे घमण्ड पैसे का है ना फिर साथ भी न ले जा पाउ गे सब यहा धरा का धरा रहे जायगा तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे । SilentGuri~ #SilentGuri तुम क्या लेके आये थे क्या लेके जाओ गे जैसे आये थे वैसै ही जाओ गे घमण्ड पैसे का है ना फिर साथ भी न ले जा पाउ गे सब यहा धरा का धरा रहे जायगा तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे ।
#SilentGuri तुम क्या लेके आये थे क्या लेके जाओ गे जैसे आये थे वैसै ही जाओ गे घमण्ड पैसे का है ना फिर साथ भी न ले जा पाउ गे सब यहा धरा का धरा रहे जायगा तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे ।
read moreAbhishek Singh
टूटता तारा जब शामें ढल जाये गी और रातें गहराएँ गी, तेरे मन में पूरे तन में मेरी यादें लहराएँ गी, तन्हाई सन्नाटे में तेरे दिल को बहलाएँ गी, मेरी ऊँगली की आहट तेरी जुल्फें सहलाएँ गी, टूटे तारों से तब तुम मेरी फरियाद करो गे, तुम मुझको याद करो गे, जब मुझको याद करो गे। #Nojito
Saurav Sachan
तुम दर्दे मुसलसल को भुला ना सको गे ऐसे भिगाये गे तुम्हें, तुम सुखा ना सको गे @saurav sachan #sayriwale
भगवान ukpedia
मोदी ज्यू भौत दिखाई हाली हमूले प्यार, सांसद हो या विधायक सीट तुमुकें मिली रे अपार, हर तरफ राज्य मा मची रो हाहाकार, का गे तुमर डबल इंजनकी सरकार.? उत्तरकाशी में बाढ़ जो ऐरे, दिल्ली निकल गेन हमर सरकार, मोदी ज्यू हमकें कन दी रैछा सरकार.? एक तरफ आपदा की मार, दूसरी तरफ युवा बेरोजगार, का गे तुमर डबल इंजनकी सरकार.? #बेरोजगारी भाग-1 #उत्तराखंड_बेरोजगारी
Saurav Sachan
"मैं ठोंस कोई एक पत्थर हूँ ऐ हालात मैं तुझसे बत्तर हूँ तुम इतने हो एक साथ मैं फिर भी अकेला सत्तर हूँ " "तुम बहकाओ गे भटकाओ गे मैं फिर भी कुछ रेंगू गा इस सागर के पार है क्या इतना तो मैं देखू गा " "तुम जाल बिझाओ या राज छुपाओ मैं फिर भी पलटू गा इस पन्ने के बाद है क्या इतना तो मैं देखू गा " @saurav sachan #sayriwale
Syed Anayat Ahmed
तुम्हारे इस सफ़र मे मैं अकेला हो गया जब मिलना चाहा तुमसे , तो ये सफ़र एक किनारा हो गया , मैं तो आज भी उसी तलाश में बैठा हूँ , फ़क़त कोई मिल जाये की ये पल , लम्हे , यदे के सहारे जिन्दगी गुजर जाए ,नही चाइये मुझे उम्र भर का सहारा , बस इस सफ़र में तेरी एक मुस्कान ही काफी है ।। रूठ कर जाओ गे भी कहा , रुठ कर जाओ गे भी कहा मैं तो तेरी इंतेजार , सालो से कर रहा हूँ , ओर तुम कहते हो कि तुम मुझे याद नही करते , तुम कहते हो कि तुम मुझे याद नही करते , जो छुप कर तुम देखते हो उन तारो को , मैं उसी तारो में तो तेरा इन्तेजार कर रहा हूँ ।। #love #sad#quotes
syed danish Abdi Beyourself
जा रहे हो छोड़ कर कहा जाओगें ?? ज़रा यह बताओ अपना आशियाना अब कहा बसाओ गे ??? याद जो आये तुम्हे कभी भी मेरी चले आना तुम हमे उसी गली में पाओ गे
read more