Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कटोरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कटोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कटोरी की सब्जी, कांसे की कटोरी, कटोरी का अर्थ, कटोरी गीत, कटोरी कॉमेडी वीडियो,

  • 8 Followers
  • 62 Stories
    PopularLatestVideo

tehzibasheikh👩‍💻

#FitIndiaMovement tehzibasheikhnozato

read more
Fit India Movement हल्का👩‍⚕️ आहार
morning 7.00am सुबह उठने पर -चाय☕🍪
(नाश्ता ८.३०बजे  brekfast time)
1🍌 केला दूध🍶 कॉर्न फ्लेक्स या 🍚सूजी की खीर 
11.30am  -🍷🍒🍊फलों का रस एक गिलास 
१.३०बजे -२या ३ चपाती 
(दोपहर का भोजन)lunch time 
 मुंग दाल🍲 1 कटोरी लोकि🥒 की 🍜सब्जी 
1 कटोरी दही 🍚
1 कटोरी टमाटर 🍅🥕(सलाद के रूप में)
चावल 🍿1 कप 
evning time शाम 5.30pm
1cup चाय 
2islais 🍽ब्रेड 🍞🥐मख्खन के 🏺साथ 
या 4🧀 टुकड़े ढोकला 
(रात का खाना8.30baje )
२चपाती 
रात का खाना 1 कप आलू 🌱🥔पालक की 🥘सब्जी 1 कप खिचड़ी 1 कटोरी खीर🍧 या पुडिंग 
सोते समय sleeping time-🥛दूध कम्प्लेन के साथ #FitIndiaMovement tehzibasheikhnozato

Lata Sharma सखी

#OpenPoetry सुनो! मुझे तुम भी भरी कटोरी के चाँद लगते हो,
निगाहों के पास दिखते हो मगर होते बहुत दूर हो। 😊 

©सखी #चाँद #कटोरी

Goloo Nigawal

कांच की कटोरी में गाजर का हलवा कांच की कटोरी में गाजर का हलवा बोरीपुरा में गोलू निगवाल का जलवा #शायरी

read more
 कांच की कटोरी में गाजर का हलवा कांच की कटोरी में गाजर का हलवा बोरीपुरा में गोलू निगवाल का जलवा

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

बचपन की कथाएँ,

read more
ल ल ल  ल लोरी दुध की कटोरी,,,,
कटोरी में काजु
खाकर सो जा राजु बचपन की कथाएँ,

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 3 - दाता की जय हो! कुएँ पर रखा पत्थर पानी खींचने की रस्सी से बराबर रगड़ता रहता है और उस पर लकीरें पड़ जाती हैं; इसी प्रकार कोई एक ही शब्द बराबर रटा करे तो उसकी जीभ पर या मस्तिष्क पर कोई विशेष लकीर पड़ती है या नहीं, यह बताना तो शरीरशास्त्र के विद्वान का काम है। मैं तो इतना जानता हूँ कि जहाँ वह नित्य बैठा करता था, वहाँ का पत्थर कुछ चिकना हो गया है। श्रीबांकेबिहारीजी के मन्दिर के बाहर कोने वाली सँकरी सीढी के ऊपर वह बैठता था और एक ही रट थी उस

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
3 - दाता की जय हो!

कुएँ पर रखा पत्थर पानी खींचने की रस्सी से बराबर रगड़ता रहता है और उस पर लकीरें  पड़ जाती हैं; इसी प्रकार कोई एक ही शब्द बराबर रटा करे तो उसकी जीभ पर या मस्तिष्क पर कोई विशेष लकीर पड़ती है या नहीं, यह बताना तो शरीरशास्त्र के विद्वान का काम है। मैं तो इतना जानता हूँ कि जहाँ वह नित्य बैठा करता था, वहाँ का पत्थर कुछ चिकना हो गया है। श्रीबांकेबिहारीजी के मन्दिर के बाहर कोने वाली सँकरी सीढी के ऊपर वह बैठता था और एक ही रट थी उस

Pratyush Saxena

khwahisen Aur Zarooratein #PS #nojotohindi #SundayBlog

read more
हर बार की तरह , शनिवार को दिन में , मैं उस ठेले पर पहुँच गया , जिसका बना डोसा मुझे बहुत पसंद था । मैं पास रखी गोल मेज पर केले के पत्ते पर नारियल और लाल चटनी के साथ खाने का लुत्फ़ ले ही रहा था , की एक दस बारह साल के लड़के को खुद को ताकते हुए देखा । मांगने वाला था शायद , एक कटोरी थी उसके हाथ में , और आँखों में लालसा । मैंने कुछ देर उसे देखा , और पुछा , खाओगे क्या । उसकी आँखों में अचानक से एक चमक आ गयी , जैसे कोई दिली ख्वाहिश पूरी हो रही हो । मैंने एक प्लेट इडली सांभर लगाने को कहा , उसने एक दोने में इडली सांभर लेकर कटोरे से सिक्के निकालके उसे अपने मैले हाथों से पोछकर , उसमे थोड़ी और सांभर ली , और एकाएक चल दिया । मैं कौतुहल से उसे देखने लगा , थोड़े आगे जाके देखा , तो एक औरत , दो छोटे बच्चे सड़क पर चादर का बिछौना बनाये , बैठे थे । उसने वो पत्तल , कटोरी उनके आगे कर दिए । मैंने उस दिन ख्वाहिशें और जरूरतों को साथ पूरे होते देखा । सोचता हूँ , अपनी काबिलियत के हिसाब से किसी की जरूरतें पूरी कर देनी चाहिए , हमारे लिए खुदा हो पाना तो संभव नहीं , पर फ़रिश्ते तो बन ही सकते है न । #NojotoQuote khwahisen Aur Zarooratein 
#PS #Nojoto #NojotoHindi #SundayBlog

Storyteller Kumar Shantnu

चाँद की कटोरी


इस रात मैं फिर तनहा
कटोरी से अधूरे चाँद में अधूरे से अपने सपनो को छोटे छोटे जगमगाते तारों के नीचे
अपनी आँखों को खोले देख रहा हूँ

उस आधे कटोरी से चाँद
से अँधेरे की तरह बिखर रहे अपने सपनो को समेट रहा हूँ

कुछ हाथ लगे अधूरे से अँधेरे से सपनो में जो तारो से जगमगाते, 
वो तुम थे जिसे मैं अपनी बार बार झपकती आँखों से देख रहा हूँ

हाँ मैं अपने अधूरे से अंधेरो में सिमटे सपनो को समेट रहा हूँ

पर अब फिर सुबह होने को है जगमगा रहे थे जो सपने
अब सोने को है

हाँ , मैं तुम्हे अपनी आँखों में जलते धुआं बनके उड़ते देख रहा हूँ

अब हर रात मैं उन अधूरे सपनो को अधूरे अँधेरे में समेट रहा हूँ

जो आधी सी जगमग करती रौशनी है मेरे आसमां में , वो तेरी है मैं ये भी देख रहा हूँ ,

लगता है , मैं तुझ में सिमट के खुद को समेट रहा हूँ।


इस रात मैं फिर तनहा
कटोरी से अधूरे चाँद में अधूरे से अपने सपनो को छोटे छोटे जगमगाते तारों के नीचे
अपनी आँखों को खोले देख रहा |

© Storyteller Kumar Shantnu #chand #storytellerkumarshantnu #poetry #nojoto

Mukesh Poonia

Story of Sanjay Sinha ऐसा हो ही नहीं सकता है कि बैंगन के भर्ता से दामाद के स्वागत वाली कहानी मैंने आपको पहले न सुनाई हो। पर जब कभी मैं कहीं खाने जाता हूं या कोई मेरे घर खाने आता है तो मुझे ये वाली कहानी ज़रुर याद आ जाती है। मुझे लग रहा है कि ये कहानी मैंने आपको पहले भी सुनाई है, लेकिन कहानी का मर्म इतना बढ़िया है कि दुबारा सुन लेने में भी कोई हर्ज़ नहीं। एक बार एक दामाद शादी के बाद पहली बार ससुराल गया। वहां सास ने दामाद के स्वागत में कई तरह के व्यंजन बनाए। मटर-पनीर की सब्जी, आलू-गोभी दम, #News

read more
Story of Sanjay Sinha 
 ऐसा हो ही नहीं सकता है कि बैंगन के भर्ता से दामाद के स्वागत वाली कहानी मैंने आपको पहले न सुनाई हो। पर जब कभी मैं कहीं खाने जाता हूं या कोई मेरे घर खाने आता है तो मुझे ये वाली कहानी ज़रुर याद आ जाती है। मुझे लग रहा है कि ये कहानी मैंने आपको पहले भी सुनाई है, लेकिन कहानी का मर्म इतना बढ़िया है कि दुबारा सुन लेने में भी कोई हर्ज़ नहीं। एक बार एक दामाद शादी के बाद पहली बार ससुराल गया। वहां सास ने दामाद के स्वागत में कई तरह के व्यंजन बनाए। मटर-पनीर की सब्जी, आलू-गोभी दम,


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile