Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best priya_sethi_batra Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best priya_sethi_batra Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about love you priya, i love you priya, i love priya, i love you priya shayri 10, i love you priya 880,

  • 4 Followers
  • 16 Stories

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

NEERAJ SIINGH

ये दिल देख सब झूठ फरेब धोखा अब सयाना हो गया
जहाँ थी पहले कभी बर्फ , अब वहाँ सिर्फ रेत का पसारा रह गया ... #दर्द #yqbaba #yqdidi #QH hindi #priya_sethi_batra #bestyqhindiquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Priya Batra #neerajwrites

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

आपकी हर दुआ कुबूल है, दुआ कीजिए,
ना करिए हिकारत, बस दुआ कीजिए,

आँधियों में बुझे दिए कह रहे हैं हमसे, 
मस'अले छोड़ दीजिए, दुआ कीजिए, 

हर इंसान ज़द की जकड़ में है यहाँ, 
बेहिसी छोड़ दीजिए, दुआ कीजिए,

वुस'अत शाद कीजिए मज़लूम के दरपेश, 
मसाइल तल्ख हों तो दुआ कीजिए,

सलाम कीजिए ग़र हो रकीब भी मस्जिद में नमाज को,
भूल कर शिकवे बस दुआ कीजिए,

मयस्सर हो इल्तिफात हर गाम पर, 'जग्गी',
उनके सजदे में ये ही बस दुआ कीजिए

हिकारत - नफ़रत
ज़द - चोट /निशाना
बेहिसी- बेशर्मी
वुस'अत- फैलाव
शाद - खुशी /ख़ुश 
गाम- कदम 
इल्तिफात- ध्यान

©Jagjeet Singh Jaggi #दुआ #dua #jaggiquotes #priya_sethi_batra 
#Night

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

कविता-लेखन बहुत कठिन है दम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

ख़ुद पवन-वेग उल्टा हो जाए बाल जो पीछे फेंके है
 जब झटक के गर्दन ज़ुल्फ़ सँवारे वक़्त ठहर कर देखे है 
हर शाम रसोई में थक हमको इत्मीनान से सोचे वो
 फिर कमर में साड़ी खोंस के उल्टे हाथ से माथा पोछे वो
 उसके छूने से ज़ख्मों पर मरहम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

जाने क्यूँ उसके इर्द-गिर्द हर दौर शराबी लगता है 
उसकी आँखों में घुलकर काजल और गुलाबी लगता है 
हर शाम तमन्ना रहती है फिर नैन निहारें उसके हम 
आग़ोश में उसकी सर रख दें और केश सँवारे उसके हम 
उन होठों पर ठहरा क़तरा शबनम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

बारिश में बाल झटक दोहरी बरसात करे तो जन्नत है
 फिर ज़ुल्फ़ को कान के पीछे लाकर बात करे तो जन्नत है
 वो शर्म को ओढ़े हमको अपने पास बिठाले जन्नत है 
फिर नज़र मिलाए नज़र मिलाकर नज़र झुकाले जन्नत है
 जब साथ चले तो स्याह सफ़र पूनम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

©Jagjeet Singh Jaggi #priya_sethi_batra #jaggiquotes 

#Books

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

वो हँसाते हैं हमें सताने के बाद 
याद करते हैं भूल जाने के बाद

फ़िर ख़ुशबू नहीं बिखेरते कभी 
फूल एक दफ़ा मुरझाने के बाद

कश्ती को फिर पूछता है कौन 
भला दरिया पार लगाने के बाद

इसलिए भी इतना मदहोश हूँ मैं
 घर आता है मेरा मयख़ाने के बाद

ख़याल रखता है अब भी कोई "जग्गी" 
क्या तुम्हारा मुझ दीवाने के बाद

©Jagjeet Singh Jaggi #jaggiquotes #priya_sethi_batra #khyal 
#darkness

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

"तेरी याद की ख़ुश्बू दिल में जब ठहरती है, 
प्यार की चांदनी हवा में रक्स करती है, 

तेरे लबों के हसीन तबस्सुम की कसम, 
मेरा दिल क्या रूह भी तुझ पे मरती है, 

जैसे-जैसे तुम गीली ज़ुल्फ़े झटकती हो, 
वैसे-वैसे फ़ज़ा में खुशबू सी बिखरती है, 

मेरी तो नींद लूटी है गम-ए-फ़िराक़ ने, 
वो शय है क्या जो तुम्हें जगाए रखती, 

है ये मेरी थकी, बे-ख़्वाब, बे-चैन सी नज़र, 
शब-ओ-रोज़ तेरा ही इंतिज़ार करती है, 

देखता हूं तुम्हे जब कभी रक़ीब के साथ, 
क्या बताऊँ मेरे दिल पे क्या गुज़रती है, 

'जग्गी' शब की तन्हाई में अकेले बैठे अक्सर, 
 गुफ्तगू तेरी तस्वीर से रहा करती है |"

©Jagjeet Singh Jaggi #jaggiquotes #priya_sethi_batra 
#Moon

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

टूटे ख़्वाबों पे नज़र कौन करे
 सूखी लकड़ी को शजर कौन करे

हमसफ़र साथ न हो कोई अगर
 सर्द रातों में सफ़र कौन करे

बात निकले तो चले दूर तलक
 बात करनी है मगर कौन करे

जब कोई वजहे ज़िंदगी ही न हो 
ज़िंदगी ऐसे बसर कौन करे

दिल तो दरअस्ल एक गांव है 
दिल की बस्ती को नगर कौन करे

जब हो आसान रास्ते की ख़बर 
तंग राहों से गुज़र कौन करे 

आग तो दोनों तरफ़ ही है मगर 
अपनी हालत की ख़बर कौन करे

जब सदाक़त कोई एहसास न हो  "जग्गी" 
 ऐसी गलती को सहर कौन करे

©Jagjeet Singh Jaggi #brokenwindow
#soulmate #jaggiquotes #priya_sethi_batra #Nojoto

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

तेरे जाने का जब ख़्याल आता है,
दिल ओ ज़हन में बस यही सवाल आता है,
क्या तेरे जाने के बाद ये सांसें रहेंगी,
रहीं भी तो तन्हा ये मुझसे कहेंगी, 
वो जो ज़िंदा है मर के भी ज़िंदा नहीं है,
ये आज़ाद सा वो परिंदा नहीं,
कभी खुद से खुद में जो खुद ही मिला था,
तेरे मिलने से फिर वो ऐसे खिला था,
है ग़र जो तू होकर ख़फ़ा यूँ गई तो,
मेरी दिल की धड़कन वहीं रुक गयी तो,
फिर रोयेगी तू भी के मैं कुछ था तेरा,
लिया संग क्यों तूने न इक भी फेरा,
के हो जाती मेरी तो क्या बात होती,
जो सीने से लगती तो बरसात होती,
मेरी इन निगाहों में अश्क ना होते,
मेरे शाद होने पर रश्क ना होते,
कि तू होती अगर रात बाहों मे मेरी,
तो होती खुशी फिर निगाहों में मेरी,
जो जज़्बात है दिल में सब खोल दूँ मैं,
है तुझसे मोहब्बत ये फिर बोल दूँ मैं,
कि सुन मेरी फ़रियाद तू रब है मेरा,
नहीं है कोई और, तू सब है मेरा,
बस इक बार मुझपे तू सब हार देना,
तेरी हर बलाएँ मुझे वार देना,
यकीन तू ये करना कि मैं ही हूँ तेरा,
तेरे आने से ही होता मेरा सवेरा,
कि दिन का ये सूरज तेरी हैं निगाहें,
सुकूँ का समंदर हैं तेरी ये बाहें,
तेरी मुस्कुराहट हो जैसे नगीना,
है चौखट तेरी जैसे मक्का मदीना,
चलो दिल को रोकर के हल्का करूँ मैं,
तेरी हर हँसी में भी झलका करूँ मैं,
के मेरी कलम पर हो बस नाम तेरा,
तू ख़ुश है, मिले मुझको आराम मेरा,
ये हर हर्फ मेरा मैं तुझपे लिखूँगा,
तू है ज़िंदगी बस ये अब से लिखूँगा,
हो वक़्त अगर तो ये पढ़कर बताना,
जो सोचा,जो समझा, वो खुलकर जताना,
चलो अब मैं ख्वाबों में घुलकर चलूंगा,
वहीं तुम से हँसकर गले से मिलूंगा,
न होगी महज़ बस मुलाकात अपनी,
जो होगी बहोत खास हर बात अपनी,
मैं मरकर भी खुद खो के तुम में रहूंगा,
रहा न रहा बस ये तुमसे कहूंगा,
हूँ करता गुमाँ जो मेरी आन हो तुम,
हूँ मैं खुशनसीब, मेरी शान हो तुम,
मैं अब जीना चाहूँ के तुम साथ जो हो, 
मैं लड़ जाऊं हर ग़म से तुम साथ जो हो,
चलो अब मैं रखता कलम को ये मेरी,
रखो अपने ग़म को यूँ राहों में मेरी,
कि एक मुस्कुराहट मेरे नाम कर दो,
यूँ नफ़रत को बस ऐसे बदनाम कर दो,
करूँ कुछ भी ऐसा दिल-ओ-घर ही जाऊँ,
करूँ ये इबादत भले मर ही जाऊँ,

©Jagjeet Singh Jaggi #priya_sethi_batra #Nojoto#jaggiquotes 

#Dark

Liberal Confinement

सीख कर गई है यूँ खामोश रहना मुझसे,
मेरी अपनी तन्हाई मुझे खुदा मानती है...!

©Liberal Confinement #parrizzad #ansh #liberal_condinement 
#priya_sethi_batra
#caged

Priya Batra

किसी ने मेरी तस्वीर मांगी थी मुझ से
जाने न वो,हम ख़ुद को उनमें भूल आए #priya_sethi_batra #ruhaani_alfaaz
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile