Find the Best खबरें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखबरें आज की, दुनिया की खबरें, बाकी की खबरें, मशहूर हस्ती की खबरें, बॉलीवुड की ताज़ा खबरें,
Swarima Tewari
न्यूज़ चैनलों में मची है, अजब सी होड़, पेश करते खबरों को, जी भर तोड़ मरोड़। ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहिले, हमारे चैनल ने दिखलायी है, सब इसी अफरा तफरी में लगे हैं, जानने की फुरसत कहां कि , आइने में क्या सच्चाई है। किसने कितनी करी साजिशें, कहां हुई बेहिसाब रंजिशें, इसका पूरा हिसाब है, पर क्या सच में सच का, चेहरा बेनकाब है? आड़े-टेढ़े,उल्टे-सीधे, मीडिया के सवाल बेशुमार, बीत रही क्या पीड़ित पर, नहीं कोई सरोकार। एक ही खबर को पूरा दिन, हर चैनल दिखा रहा, मानो कोई चूहा एक ही ब्रेड, दिनभर कुतर-कुतर के खा रहा। अब बस करो हंगामा ये शोर, छटने दो छाए हैं, झूठ के बादल घनघोर। पानी को पानी ही रहने दो, मत दिखाओ इसे शराब, खबर को खबर ही रहने दो, "र"और "ब" से खेलकर, मत बनाओ इसे खराब। आजकल news channels और media ने खबर पहुंचाने से ज़्यादा channels को प्रतिस्पर्धा का ज़रिया बना लिया है।ऐसे ही कुछ news channels और पत्रकारों पर मेरा नज़रिया मैंने यहां लिखा है।इससे अगर किसी की भावनाएं आहत होती हो तो माफी चाहूंगी 🙏 न्यूज़ चैनलों में मची है, अजब सी होड़, पेश करते खबरों को, जी भर तोड़ मरोड़। ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहिले, हमारे चैनल ने दिखलायी है, सब इसी अफरा तफरी में लगे हैं,
आजकल news channels और media ने खबर पहुंचाने से ज़्यादा channels को प्रतिस्पर्धा का ज़रिया बना लिया है।ऐसे ही कुछ news channels और पत्रकारों पर मेरा नज़रिया मैंने यहां लिखा है।इससे अगर किसी की भावनाएं आहत होती हो तो माफी चाहूंगी 🙏 न्यूज़ चैनलों में मची है, अजब सी होड़, पेश करते खबरों को, जी भर तोड़ मरोड़। ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहिले, हमारे चैनल ने दिखलायी है, सब इसी अफरा तफरी में लगे हैं,
read moreNaveen Mahajan
"खबरें" तेरे आने की खबर फिर कुछ नज़में लेके आयी है. मिज़ाज खुशनुमा सा है तरोताज़ा है, अब जो है बड़ी मीठी सी तनहाई है। नज़मों के हैं चार दौर अभी का, आने भर का फिर से जाने का. चौथा सिफ़र जैसा है वही गमसुम, स्याह मौसम खुद अपनी जग-हंसाई का। ये नज़में गुनगुनाने का तेरी कोई खबर पाने का. बुझी सी आंख में ओझल कोई तारा बुलाने का. या नाउम्मीदी की गोदी में उम्मीदें मौत से करते हमें अपना बनाने का। ये उम्मीदें भी मौतों की हमेशा काम आयी हैं. सिफ़र के बाद हरदम ये कुछेक नज़में लायी हैं. तेरे जाने के अक्सर बाद तेरी खबरें जो आयी हैं। #NaveenMahajan #veins #खबरें
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited