Nojoto: Largest Storytelling Platform

Anshu Mann

friend brackup 💔 storyTextured #Brackup love😍 #lovesayari #lovestroy sad song hindi Saloni Soni Dr. Ravi Sagar

read more

Gumnaam shayar

साथ साथ चलने वाले #SAD #status #lovestroy #lovesong #Broken brekupdairy💔

read more

Goutam Kumar

true love story #Love #lovestroy #story #nojohindi

read more
एक बार एक लड़का था, जिसका नाम रोहन था। रोहन एक बहुत ही सीधा और सिंपल लड़का था। उसके पास बहुत सारे दोस्त थे, लेकिन उसकी जिंदगी में कोई खास नहीं था। उसकी जिंदगी में एक दिन ऐसा आया, जब वो एक लड़की से मिला, जिसका नाम स्नेहा था। स्नेहा एक बहुत ही खूबसूरत लड़की थी। उसकी मुस्कान और उसके अंदर की खुशी रोहन के दिल को छू जाती थी। जब रोहन ने पहली बार उसे देखा, उसका दिल उसका फिदा हो गया। धीरे धीरे दोनो एक दूसरे के करीब आने लगे। रोहन के लिए स्नेहा का हर पल एक खुशी का पल बन गया था। दोनो एक दूसरे के साथ बहुत सारी बातें शेयर करते थे, और धीरे धीरे दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे। एक दिन रोहन ने अपने दिल की बात स्नेह से कह दी। स्नेह भी रोहन से बहुत प्यार करती थी, लेकिन वो डर रही थी कि क्या होगा अगर उनकी फैमिली उनके रिश्तों के खिलाफ हो गई। लेकिन रोहन ने उसे समझा की अगर हम एक दूसरे से सच्चे दिल से प्यार करते हैं, तो कोई भी हमारे रिश्ते के खिलाफ नहीं हो सकता। धीरे धीरे दोनो की मोहब्बत में और गहन आने लगी। दोनो एक दूसरे के बिना एक पल भी नहीं रह सकते। हर रोज़ रोहन स्नेहा के लिए कुछ न कुछ स्पेशल तैयार करता था, चाहे वो एक फूल की खुशबू हो, ये फिर एक छोटी सी चॉकलेट। लेकिन एक दिन ऐसा आया, जब स्नेहा को एक बीमारी हो गई। रोहन उसके पास रहता उसका साथ देता था, और उनके लिए खाना बनाता था। लेकिन स्नेहा की हालत दिन बा दिन खराब होने लगी। उसे एक दिन रोहन को कहा कि अगर मैं इस दुनिया से चली गई तो तुम मेरे लिए कभी दुखी नहीं होना चाहिए। रोहन के दिल में बहुत सारे सवाल द, कि क्यों ऐसा हो रहा है। लेकिन जब स्नेहा की हालत और खराब होने लगी, तब रोहन समझ गया कि वो उनके पास सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए थी। जब स्नेहा की आखिरी सांस चली गई, तब रोहन के दिल में एक अजीब सी खुशी थी, कि स्नेहा उसके दिल में हमेशा रहेगी। रोहन के लिए स्नेहा उसका सब कुछ था, और आज भी जब वो उसकी यादों में खो जाता है, तो वो स्नेहा के साथ अपने हर पल को जी लेता है। रोहन जानता है कि स्नेह का साथ उसके साथ हमेशा रहेगा, चाहे वो कहीं भी हो। वो जनता है कि स्नेहा भी उसके दिल में है, और उसका प्यार हमेशा उनके बीच रहेगा।

©Goutam Kumar true love story #Love #lovestroy #story #nojohindi

Khnk(खनक) Chouhan

follow ig: heartkhanakofficial coming soon #lovestroy #story #storytelling #Love #army

read more

Manoj Verma

gio creation

बस तेरा मुसाफिर #lovestroy #Love #lovr #lovepoetry #loveunread #Love_Aaj_Kal #viral

read more
omg creation

©OMPRAKASH GANWA बस तेरा मुसाफिर #lovestroy #Love #lovr #lovepoetry #loveunread
#Love_Aaj_Kal #viral

Swechha Patel

jaan

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile