Find the Best ड्रीम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutड्रीम कैचर क्या है, एक शायर की गजल ड्रीम गर्ल, ड्रीम्स का मतलब, ड्रीम का अर्थ, डरे तो ड्रीम मीनिंग,
दीपेश
और गेंद जैसा कुछ लुढ़ककर मेरे पैर के पास आया,मैं एकदम से डर कर कप उठा ओर पैर हवा में उछालता हुआ पास रखी कुर्सी पर चढ़ गया धीरे धीरे गेंद चाप चाप खड़ खड़ करती हुई ढहरी,मैने हिम्मत करके एक पेंसिल उठाकर उसे हिलाया तभी जोरदार फनफनाहट के साथ वह गेंद उधड़ने लगी मैं तो सच में जैसे पैर भी सर पर रखकर भागा क्युकी फर्श पर वह भयंकर उत्पात मचा हुआ था जिसका सामना मैं नहीं कर सकता था। मैने बाहर जाकर खिड़की से झांका तो देखा वह एक अजीब सा सांप था जिसकी ऊपरी सतह लकड़ी की थी और फैन के पास छिपकली जैसे चार पैर मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए,मैं देखकर डर से पानी पानी हो ही रहा था की मेरी नजर उसकी आंखो से जा टकराई और वह भयानक आवाज से चरपराता हुआ शीशा तोडकर मेरी ओर बढ़ा और आकर मुझसे लिपट गया मैं जोर से चिका और अचानक मेरी नीद खुल गई मैं तुंरत बिस्तर से उठकर बाथरूम की ओर दौड़ा और पानी की रोटी बंद के फिर हल्का हुआ। आह सारा पानी बह गया अभी जाग रहा होता तो मैं ©दीपेश #ड्रीम
पूर्वार्थ
दुनिया को आपकी मेहनत से कोई लेना देना नही है अगर आप हारोगे तो आपको loser बोला जाएगा अगर आप जीतोगे आपको winner कहा जायेगा यही समाज का असुविधाजनक असूल है कितने लोग अपने सपनो के लिए मेहनत करते करते अपने अस्तित्व को बचाने में लग जाते है सपनो को भूल कर, कुछ है अपने सपनो को पाकर अपने अस्तित्व को एक नया पहचान दे देते है। आजकल सपने जीने के सीखने का सफर और जीने का कारण नही बल्कि सामाजिक असुविधा ने उसको एक अस्तित्व की लड़ाई बना दिया है। अगर आप कुछ नही हो तो आप कुछ नही और बापके घर वाले भी कही मुह नही दिखा पाएंगे और काफी कुछ। यही अस्तित्व की लड़ाई ने इंसान को जस्बात से खोखला, मन से चिड़चिड़ा, शरीर से कमजोर , आर्थिक रुप से अस्थिर बना दिया है। इंसान का कुछ बनाना,खुद के अस्तिव से ज़्यादा परिवार के सम्मना, समाज के रुतबे, आपके विवाह मैं आसानी, लोगो की तावज्जो, आपके आर्थिक पहचान का प्रश्न रह गया है। सपनो के सफर को आसान रखो, जीतना है पर हार तो आएंगी इस सफर मे, सपनो का सफर तभी पूरा होगा जहा सच्ची मेहनत, अनुसाशन के साथ आप मन से स्वस्थ, जस्बात से मज़बूत, खुद पर विश्वास रखते हो समाज के सवालों की चिंता किये बगैर। ये जीवन है सरल , स्वस्थ , सार्थक रखो ©झिंगाट छकु #ड्रीम
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited