Find the Best मध्यप्रदेश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान की सूची, मध्यप्रदेश के कलेक्टर का नाम, मध्यप्रदेश के संभाग और जिले, जमीन की जानकारी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश की ताजा खबर,
पूर्वार्थ
ए प्यारे मध्यप्रदेश गर्वित हैं हम जन्म ये लेकर धर्म धुरन्धर देश में, सबको सम्भव साथ में लेकर चलते मध्यप्रदेश में ! सब धर्मों का यहाँ समागम हर एक मजहब ज़िंदा है, निर्मल नीड़ हृदय में लेकर जीता हर बाशिंदा है ! रानी अहिल्या और अवंतिका के आगे नतमस्तक होते हैं, विक्रमादित और छत्रसाल से वीर सुशोभित होते हैं! पंचमढ़ी की छटा निराली हरित गीत यह गाती है, सोया है भरपूर उपजती यह पावन सी माटी है ! महाकाल से चित्रकूट तक धर्म पताका फहरी है, सलकनपुर से मैहर तक माँ की आशीषें गहरी हैं ! क्षिप्रा बेतवा नर्मदा कुँवारी हमको पोषित करती हैं, सिंध पार्वती और चम्बल सिंचित करती धरती हैं ! ताजुल मस्जिद सबसे बड़ी देश में कहलाती है, विश्व धरो साँची, खजुराहो संग एम पी में पायी जाति है ! आज़ादी के मतवाले चंद्रशेखर तात्या टोपे इस धरती से आये हैं वीर शिरोमणि छत्रसाल औ आला ऊदल के क़िस्से खूब कहाये हैं आज़ाद कहलाना हरइक मध्यप्रदेशी के मन को भाता है, चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन से यह प्रेरित हो जाता है ! शिरोमणि हरेक क्षेत्र के मध्यप्रदेश से आते हैं , कंठ कोकिला लता, सलमान, रघुराजन संग द्रविड़ भी मान बढ़ाते हैं ! मध्यप्रदेश की यह धरती बॉलीवुड को समृद्धि देती है फ़िल्में जया, आशु, अनु, रघुवीर यही से लेती है ! कहानी हो या नगमा कोई बिन जावेद अधूरा है , सिने इतिहास कहाँ जॉनी वाकर, अशोक किशोर बिन पूरा है ! दूर विदेशों में रहकर भी कैसे देश भक्ति कर पाते हैं भोपाली बरकतुल्ला यह हमको सिखला जाते हैं ! अटल अम्बेडकर जैसी शख़्सियत क्या दूजी पायी जाती हैं , शंकरदयाल से राष्ट्रपति की ख़ुशबू इस मिट्टी से आती है ! हे भारत माता के दिल तुमको हम जान से चाहेंगे , मध्यप्रदेश हम तेरी शान में मिट्टी में मिल जाएँगे !! ©पूर्वार्थ #मध्यप्रदेश
Shiv Shilpi
विषय :हिन्दी __________ अज्ञान से ज्ञान तक हिंदी का प्रसार है, हिन्दी हिंदुस्तान का संस्कार है। सर्वोत्तम शब्द हैं स्वर लय ताल है अज्ञान के तिमिर में ज्ञान की मशाल है।। ©Shiv Shilpi हिंदी दिवस #Nojoto #हिन्दी #लेखक #हिंदुस्तान #मध्यप्रदेश #भोपाल #your
हिंदी दिवस #हिन्दी #लेखक #हिंदुस्तान #मध्यप्रदेश #भोपाल #your
read moreRamji Pathak
भाषाओं से न तुम्हें जांचेगा,भाषाओं से न तुम्हे फांसेगा मध्यप्रदेश आओ तो हिंदुस्तान का दिल है ये,तुम्हारा भी दिल बनेगा मध्यप्रदेश आओ तो चाहे किसी भी छोर से आये हो भारत के तुम्हें यहां अपनापन लगेगा मध्यप्रदेश आओ तो कुछ पल रहोगे यहां, तुम्हारा घर ये बनेगा कला,संस्कृति का अनूठा संगम मिलेगा मध्यप्रदेश आओ तो इतिहास,मनोरंजन,ज्ञान सब मिलेगा हर एक पल अच्छा लगेगा मुझ पर यकीन न हो गर तो एक बार मध्यप्रदेश आओ तो #मध्यप्रदेश #मेरीजान #nojotoapp #nojotohindi #nojoto
#मध्यप्रदेश #मेरीजान #nojotoapp #nojotohindi nojoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited