Find the Best अनोखी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचिट्ठियों की अनोखी दुनिया, जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी, अरुंधती एक अनोखी कहानी, एक अनोखी, 'अनोखी शायरी',
Swati Tiwari
हो ऐसा मेरा ससुराल भरा पूरा रहे परिवार हर रिश्ते की हो बहार सास ससुर जी जेठ जेठानी ननंद नंदोई देवर देवरानी और बच्चों की किलकारी हो किसी से किसी का मनमुटाव ना हो आपस में बातें प्यारी प्यारी हो पतिदेव की गुरुर बनु मैं और घर में सब की लाडली रहूं हर रिश्ते को निभा सुकू और रखूं मैं सब का ख्याल मेरा अभिमान बना रहे सब समझे मेरे खुले विचार सर ढकना वहां प्रथा ना समझे आंखों में देखे संस्कार बहू को घर की सिर्फ़ लाज न समझे मान बनाकर दे अधिकार चूल्हे चौके की बेड़ियां ना हो अपनी इच्छा से जिम्मेदारी निभाने की हो रीति शौक से सपने पुरे करने पर ना लेना पड़े सहमति बेटियों का मान बना रहे बहु ले इसकी जिम्मेदारी किसी पर बोझ ना बने कोई काम सब काम हर कोई निभाए बारी बारी हैरान हो हर कोई देख कर परिवार का एसा प्यार हर एक रिश्ते मे लगे एसा मानो मिला है कोइ उपहार जैसे मायका से ससुराल का रस्ता बेटियो को है भारी लगता ससुराल इतना प्यारा हो कि मै कहु माँ ज्यादा दिन मायके में ठहरने का जी नहीं करता #अनोखी 🤔 ©Swati Tiwari #WatchingSunset
Swati Tiwari
मेरे ज्यादा बोलने से सिकायत है सबको पर मेरे अंदर की खामोसी का इस्तेकबाल भी ना कर सकेंगे इजहार-ए-मुस्कुराहट तो सबके लिए है पर जज्बात जो कोइ समझ ना सकेंगे नासमझ बन खुश हो लेने दिजिए हमे भी समझदारी है जो जमीर-ए-स्वाति को झँझोड़ कर रख देता है नासमझ है हम अहसान फ़रामोस नहीं जो हमारा बुन्द भर भी साथ दे रहे आज वक्त आने पर हम उनको समन्दर लौटाएन्गे ✍️अनोखी ???🤔 #अनोखी
Official_19_keshav
लोग समझते नही हजुर,, में तो हर्फे बुरा हूँ,, । किसी के जहान से जाऊ तो बुरा हूँ,,। किसी के जहान में मोहब्बत बन कर आउ तो भी बुरा हूँ। अनोखी ख्वाहिश #मोहब्बत #इश्क़#your #अनोखी ख्वाहिश MONIKA SINGH SingerRahulOfficial (CharmingCreationRahul) राधाकृष्णप्रिय Deepika सत्यभगत नामदेव Sumit Gupta
Bhawana Pandey
2 Years of Nojoto जिन्दगी जैसी भी हो उसे जीना जरुरी हैं मरते दम तक सर्घष करना जरुरी हैं एक पल में हार मान कर दम तोडना नहीं हार को भी हारा कर जीतना जरुरी हैं माना की जिन्दगी सर्घष भरी है और इसमे है मुश्किले बडी. पर उम्मीद की ताकत भी तो सबसे अनोखी हैं जो एक पल में सबकुछ बदल दे वो उम्मीद की चाहत भी तो अनोखी हैं और कभी खुशी कभी गम यही जिन्दगी का दस्तुर हैं यह मानना भी तो जरुरी हैं जिन्दगी जैसी भी हो उसे जीना जरुरी हैं #जज्बाBhawanapandey
@Devidkurre
मुस्कान तो एक हृदय वृत्ति है हृदय में बसी खुशी चेहरे में झलकती हैं मुस्कान तो एक हृदय वृत्ति है मुस्कान कि एक अनोखी प्रवृत्ति हैं खुशी क्या गम क्या ये तो दोनो मे निखरती है इससे चेहरे की रौनक झलकती हैं मुस्कान कि एक अनोखी प्रवृत्ति है मुस्काते चेहरे लोगो को आकर्षित करते है इसी चेहरे से रूठे को मनाते हैं गिला सिकवा इसी से सुलझते इसलिए मुस्कान हृदय की अजीब प्रवृत्ति है यह वृत्ति सब को भाती हैं सब चहरो में इसे लाते है अमिरो के लिए भी गरीबो के लिए भी मुस्कान हमेशा समान ही आती हैं मुस्कान जीवन की एक अच्छी प्रवृत्ति है ये तो हृदय वृत्ति है मुस्कान हृदय वृत्ति है मुस्कान
मुस्कान
read moreRakesh Kumar Himanshu
#DearZindagi एक लंबी कहानी, एक लंबा सफर है। ये ज़िन्दगी एक अनोखी डगर है।। कभी है दर-बदर, कभी सुहाना पहर है। कभी मयस्सर ज़माना, कभी सगे बेखबर हैं। कभी उछलती सी धारा, कभी ये भंवर है। कभी गुलालों सी रंगी, कभी बेरंग शहर है। कभी आशियाना भी बंजर, कभी रेतों में घर है। कभी तकलीफ़ों की लहर, कभी सुकून-ए-बहर है। कभी सहमा सा दिन, कभी रातों में जिगर है। कभी यादों में उलझा, कभी मनमौजी शायर है। एक लंबी कहानी, एक लंबा सफर है। ये ज़िन्दगी एक अनोखी डगर है।। -R. K. Himanshu #DearZindagi #NojotoHindi
#DearZindagi Hindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited