Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best pomes Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best pomes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpomes in hindi, pomes for kids, pomes in urdu, what is pomes, what are pomes,

  • 4 Followers
  • 4 Stories

vks Siyag

#lovetaj love❤ #Shayari #pomes #nojotohindinews #vimla-Choudhary 💕💞🤗😂😂😊

read more
"आजा साथी बात कर लूं"

आजा साथी बात कर लूं, 
अपने सपनों को साकार कर लूं, 
जिंदगी की इस नाव का नाविक बना लूं, 
हर दुःख-सुख तेरे साथ मिलकर बांट लूं, 
मन करता है कि मैं मंजिल पा लूं, 
दिल करता है कि मैं दुनिया पा लूं, 
पर मैं ना कभी मुसीबतों से हिम्मत हारूं, 

ये दौलत-शोहरत सब छोड़ दूं, 
ये पहाड़-पत्थर सब तोड़ दूं, 
इस जहां की रश्मों से मूंह मोड़ लूं, 
जिसमें उलझा है ये सारा जहां, 
नज्म़ बनकर आजा तुझे नग्मों में गुनगुना लूं, 
प्रेम-प्रीत को पा मैं पा लूं, 
आजा साथी बात कर लूं,

तुझे सोचकर इन कोरे पन्नों पर उतार लूं, 
तुम बन जाना मेरी पतवार मैं किनारा चुन लूं, 
आ मेरे करीब बैठ, मैं तुझे निहारुं,
तू रुठ जाये अगर तो मैं तुझे मना लूं, 
तुम जरा नजर आओ मैं कुछ ख़्वाब बुन लूं,
तुम बिन बोले जो कहोगे मैं सुन लूं ,
आजा साथी बात कर लूं, 

निगाहों से खींची है जो तस्वीर तेरी,
करीब आओ जरा इन आँखों में तुमको दिखा दूं, 
आजाद पंछी की तरह आजा तुमको बाहों में समेट लूं, 
खुद को तुझमें मिलाकर तुझसे बात कर लूं, 
इस व्याकुल मन का मनका बनकर आजा मैं माला बना लूं,
कुछ तुम सुनाना अपनी कुछ मैं अपनी सुना दूं, 
तू नींद का हसीन ख़्वाब बनकर आजा मैं मंद-मंद मुस्करा लूं, 
गाकर गजल, तुमको मैं अपनी गजल बना लूं, 
तू आजा तेरा हाथ थामकर तेरे संग चल लूं, 
आजा साथी बात कर लूंं।।

--Vimla Choudhary 
1/2/2021

©vks Siyag #lovetaj 
#love❤ 
#Shayari 
#pomes 
#nojotohindinews 
#Vimla-Choudhary 
💕💞🤗😂😂😊

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile