Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पति_पत्नी_का_प्रेम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पति_पत्नी_का_प्रेम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories
    PopularLatestVideo

VED PRAKASH 73

mute video

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

बाहों में भर माथे को चूम खोकर एक दूसरे में क्या मुस्कुराते होंगे ? प्रेम में पति पत्नी क्या कुछ कह पाते होंगे कहाँ तो गले से लगा नज़्म कोई पढ़ जाते होंगे जीवन सफर में प्रेम जताने #Poetry #पति_पत्नी_का_प्रेम

read more
बाहों में भर  माथे को चूम
खोकर 
एक दूसरे में क्या मुस्कुराते होंगे ?

प्रेम में पति पत्नी क्या कुछ कह पाते होंगे







कहाँ तो गले से लगा नज़्म कोई पढ़ जाते होंगे
जीवन सफर में प्रेम जताने
एक दूसरे के आगे  दोनों झुक जाते होंगे,

थोड़ा थोड़ा  स्नेह बांट वो
गृहस्थ के  पहिये चलाते होंगे

अनकहे प्रेम में हर रोज
मन उनके भीग जाते होंगे..

डियर comrade

इंस्टाग्राम पर जुडें 👇👇
ankurmadman

©Ankur Mishra बाहों में भर  माथे को चूम
खोकर 
एक दूसरे में क्या मुस्कुराते होंगे ?

प्रेम में पति पत्नी क्या कुछ कह पाते होंगे

कहाँ तो गले से लगा नज़्म कोई पढ़ जाते होंगे
जीवन सफर में प्रेम जताने

Neha Keswani

#पति_पत्नी_का_प्रेम 

एक सेठ जी थे उनके घर में एक गरीब आदमी काम करता था जिसका नाम था रामलाल जैसे ही राम लाल के फ़ोन की घंटी बजी रामलाल डर गया।  तब सेठ जी ने पूछ लिया ??

"रामलाल तुम अपनी बीबी से इतना क्यों डरते हो?"

"मै डरता नही सर् उसकी कद्र करता हूँ उसका सम्मान करता हूँ।"उसने जबाव दिया।

मैं हँसा और बोला-" ऐसा कया है उसमें।ना सुरत ना पढी लिखी।"

जबाव मिला-" कोई फरक नही पडता सर् कि वो कैसी है पर मुझे सबसे प्यारा रिश्ता उसी का लगता है।"

"जोरू का गुलाम।"मेरे मुँह से निकला।"और सारे रिश्ते कोई मायने नही रखते तेरे लिये।"मैने पुछा।

उसने बहुत इत्मिनान से जबाव दिया-
"सर् जी माँ बाप रिश्तेदार नही होते।
वो भगवान होते हैं। 
उनसे रिश्ता नही निभाते उनकी पूजा करते हैं।

भाई बहन के रिश्ते जन्मजात होते हैं , 
दोस्ती का रिश्ता भी मतलब का ही होता है।

आपका मेरा रिश्ता भी जरूरत और पैसे का है पर,
पत्नी बिना किसी करीबी रिश्ते के होते हुए 
भी हमेशा के लिये हमारी हो जाती है 
अपने सारे रिश्ते को पीछे छोडकर। 
और हमारे हर सुख दुख की सहभागी बन जाती है 
आखिरी साँसो तक।"

मै अचरज से उसकी बातें सुन रहा था।
वह आगे बोला-"सर् जी, पत्नी अकेला रिश्ता नही है, 
बल्कि वो पुरा रिश्तों की भण्डार है।

जब वो हमारी सेवा करती है हमारी देख भाल करती है , 
हमसे दुलार करती है तो एक माँ जैसी होती है।

जब वो हमे जमाने के उतार चढाव से आगाह करती है,
और मैं अपनी सारी कमाई उसके हाथ पर रख देता हूँ 
क्योकि जानता हूँ वह हर हाल मे मेरे घर का भला करेगी 
तब पिता जैसी होती है।

जब हमारा ख्याल रखती है हमसे लाड़ करती है, 
हमारी गलती पर डाँटती है, 
हमारे लिये खरीदारी करती है तब बहन जैसी होती है।

जब हमसे नयी नयी फरमाईश करती है, 
नखरे करती है, रूठती है , 
अपनी बात मनवाने की जिद करती है तब बेटी जैसी होती है।

जब हमसे सलाह करती है मशवरा देती है ,
परिवार चलाने के लिये नसीहतें देती है, 
झगडे करती है तब एक दोस्त जैसी होती है।

जब वह सारे घर का लेन देन , खरीददारी , घर चलाने की जिम्मेदारी उठाती है तो एक मालकिन जैसी होती है।

और जब वही सारी दुनिमा को यहाँ तक 
कि अपने बच्चो को भी छोडकर हमारे पास मे आती है 

तब वह पत्नी, प्रेमिका, प्रेयसी, अर्धांगिनी , हमारी प्राण 
और आत्मा होती है जो अपना सब कुछ 
सिर्फ हम पर न्योछावर करती है।"

मैं उसकी इज्जत करता हूँ तो क्या गलत करता हूँ सर्।"

उसकी बाते सुनकर सेठ जी के आखों में पानी आ गया 

इसे कहते है पति पत्नी का प्रेम। 👈  
ना की जोरू का गुलाम।  ?? ✍
कॉपी पोस्ट :- शेयर अवश्य करे।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile