Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best envoirnmentday Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best envoirnmentday Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutworld env day, env day theme, env day, gsj envo ltd,

  • 4 Followers
  • 4 Stories

DeepakNeema

सोना चांदी हीरे मोती क्या है
ज़िंदगी ऑक्सीजन के सिवा क्या है

जो काट रहे हो इन वृक्षों को तुम
तुम्हें पता नहीं सांसो की कीमत क्या है

जरा से लालच में जो मिटा रहे जंगल को तुम
पूछो जीवों से इन की अहमियत क्या है

जो मिटाएगी आंधी आशियाना तुम्हारा
तब पता चलेगा तुम्हें घर क्या है

सब कुछ तो मुफ़्त दे रहे हैं फल फूल तुम्हें
धूप से गुजरोगे तो पता चलेगा छांव क्या है

जो रोकोगे कुछ देर सांसो को तुम
तब जानोगे पेड़ की कीमत क्या है

                                                                              दीपक नीमा✍️

©DeepakNeema #envoirnmentday 

#flowers

jayprakash kumar nirala

5 जून पर्यावरण दिवस

आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा दो चार लोग एक दो पेड़ लगाकर तस्वीरे वायरल कर देगें और हमें लगेगा कि लोग पर्यावरण के प्रति बहुत सजक हैं, लेकिन आज की जो हकीकत तस्वीर है ,पर्यावरण की उसको कोई न देख रहा है और न ही कोई उस तस्वीर वायरल कर रहा है।  अगर अभी पर्यावरण बचाने का कदम नहीं उठाया गया तो आगे इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।  इसका संकेत शायद हमे कोरोना महामारी और ऑक्सीजन कि कमी ने दे दिया है ।
फिलहाल तो हम इस समस्या से निपट लेगें लेकिन यह हम सभी के लिए संकेत है आने वाले  बुरे समय के लिए अगर हम आज सतर्क नहीं हुए तो फिर कभी नहीं हो पाएंगे।
आज लोग अपने स्वार्थ के लिए ख़ुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं, स्वार्थ के लिए लोग  धडल्ले से पेड़ो की कटाई
कर रहें किसी को भवन किसी को फ़र्नीचर तो किसी को कारखाना बनना है ।
और यह सब अपने भविष्य और अपने बच्चों के लिए बनाते हैं, लेकिन ये नदान लोग को कौन बताएगा कि जो आप पेड़ो कि कटाई करके जो भविष्य के सपने देख रहें हैं उस सपने पर आप ख़ुद ही पानी फेर रहें हैं। इंसान भवन , फ़र्नीचर और कारखाने के बैगर भी जिंदा रह सकते हैं मगर ऑक्सीजन के बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता ।
हमारे जीवन में भवन, फ़र्नीचर ,कारखाने से ज्यादा महत्वपूर्ण पेड़ो के द्वारा मिलने वाली ऑक्सीजन की है ।
आज सभी लोगों को स्वार्थरहित होकर पर्यावरण को बचाने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत तथा यह संकल्प ले कि ..
 अधिक से अधिक पेड़ो को लगना है ।और पेड़ो की कटाई पे लगांम लगना है।

          *आज की सेवा कल की सुरक्षा *
          *आज  बोयेंगे कल हम उड़ेंगे*


     ✍️लेखक✍️
जयप्रकाश कुमार निराला

©jayprakash kumar nirala #envoirnmentday

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile