Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best यारों_की_यारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best यारों_की_यारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 15 Stories

Nidhi Adhyaru

चाहे हालात बदल जाए, 
जिंदगी के  मोड बदल जाए।
पर जब मिलो एक  दुसरे से 
तब लगे कुछ नही  बदला।
वो होती है यारो की यारी,
जिसके आगे दुनिया भी हारी ।

 #यारों_की_यारी #yqdidi #yqbaba #midnightthoughts

Aparna Singh

वो घर... वो घर कितना प्यारा था जहाँ का माहौल याराना था हँसी-ठिठोली, गप-सराके, रूठने-मनाने में ही सुबह को शाम कर जाना था... वो घर कितना प्यारा था

read more
वो घर...
( Read in Caption )
 वो घर...

वो घर कितना प्यारा था
जहाँ का माहौल याराना था
हँसी-ठिठोली, गप-सराके, रूठने-मनाने
में ही सुबह को शाम कर जाना था...

वो घर कितना प्यारा था

_Ananta_khatri_

यारों  की यारी 
अपनी वहीं मस्ती भरी खुमारी
बाड़ में जाए दुनियादारी 
सबसे प्यारी हमको यारों की यारी
बेखौफ हम जहा हंसते खेलते हैं,
एक दूसरे की टांग खींचते हैं,
मुंह पे गाली देते है पर दिल में फिक्र करते है

कुछ इस तरह ये प्यार जाहिर करते है
जरूरत के समय हाथ थाम लेते है
खुद कुछ भी कहे पर कोई  बीच मे आए 
तो फिर उसकी वाट लगा देते है
दिन भर बकवास करते है 
खाना देखते ही टूट पड़ते है
महफिल जमाने का बेतुका बहाना भी खोज लेते है
मने कुछ नी पढ़ा , एक यूनिट भी नही आती कह के
परीक्षा में टॉप करते है , कोई आगे से तो कोई .....
..... चलो जाने दो

कोई मजाक मजाक में सब कह जाता है 
तो कोई अस्सी वेले वेले कह के सबके मजे ले जाता है
तो कोई छोटी सी बात पर रूठ जाता है
कोई खुद को chill dude/babe बताता है पर
छोटी सी बात पे रो जाता है

यूहीं नही ये दोस्ती का सफर एक मीठी याद बन जाता है
पता ही नही चलता कब ये समां भीत जाता है।।

©Princy khatri #यारों की #यारी_सबसे_प्यारी  #यारों_की_यारी 
👯‍♀️🥳🤩😎😹💃🌸🌸🌸
#friends

RSridhiRs

जिंदगी तो सभी जीते हैं
कोई अपनों के साथ तो कोई
किसी को अपना बनाकर जीते हैं
पर जो खुद अपने बन जाते हैं
सुख-दुख में भी साथ जीते मरते हैं फिर
एक दुसरे के जिंदगी के अहम हिस्सा बन जाते हैं
इसे ही तो हम यारों की यारी कहते हैं॥

©RSridhiRs #यारों_की_यारी

AshuAkela

#FourLinePoetry जो मेरे हाथ में होता तो पैमाना बनाता,
गम नापता मुमकिन होता तो मरहम बनाता,
इश्क नापता , किताब देता,
टूटे दिल का दर्द नापता , प्यार बाटता।
मुस्कान देखता , पीछे का सच जानता।
कितनी सच्चाई है बातों में सरहद जानता।

©AshuAkela #जिंदगी_का_सफर 
#जिंदगानी 
#यारों_की_यारी 

#fourlinepoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile