Find the Best Lovestone Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove loves to love love meaning in hindi, love the person who loves you, i love shayari hindi, poetry on love, the love status,
Sanjay Tiwari "Shaagil"
खुद की परख और खुद की निखार है, परीक्षा जीवन की मजबूत पतवार है, वक़्त को ताबीज सा बनाकर, बचाकर, ज्ञान के युद्ध में परीक्षा मांजी तलवार है, स्थूलता में प्रवेश कर सूक्ष्मता की समझ, पा जाने को परीक्षा मजबूत प्रवेश द्वार है, स्नायु को बांध कर विद्वता को पालता है, परीक्षा ज्ञान के शिखर का पारावार है, ईश्वरीय प्राप्य मस्तिष्क की प्रयोगशाला, परीक्षा से पाती अपने रूप का आकार है, हमारे जीवन और ज्ञान की उपयोगिता परीक्षा ही करती सही उद्देश्य को साकार है. #Lovestone
Sanjay Tiwari "Shaagil"
सब का गुलाब नज़र आता है, कुछ! में गुलाब नज़र आता है, जो सब में गुलाब नजर आता है, तो गुलाब "गुलाब" नज़र आता है. #Lovestone
Sanjay Tiwari "Shaagil"
सोचो कितना अच्छा होता , बचपन का एक सपना होता , गुड्डा गुडिया सादी गौना, अपना गांव खिलौना होता, खून के प्यासे वार न होते, गुस्से भी हम प्यार से होते, गाली देता दोस्त हमारा, दुष्मन सा एहसास न होता. #Lovestone
Sanjay Tiwari "Shaagil"
गर हों हम तो हमारी मौजूदगी का बखान होना चाहिए, जिदंगी को बनाने के लिए एक खानदान होना चाहिए, उमंग लेती दिल में अरमानों के उड़ानें छुपी बैठी हैं, ऊंचाइयों को छूने को एक आसमां भी होना चाहिए। #Lovestone
Sanjay Tiwari "Shaagil"
इन पत्थरों को भी एक जगह दे दो, भले राहों में बिछने की सजा दे दो, बड़ी सिद्दत से हर जर्रे सिमटे हुए हैं, ढाल लो और मुहब्बत की वफा दे दो. #Lovestone