Find the Best Decent_Devil_sj Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdecent love quotes for him, decent quotes on love, change with decent is the basis of which theory, decent love poetry, decent love quotes,
Decent devil sj
अब कुछ कर गुजरने की ख़्वाहिश ही नहीं है, पड़ा हूं ओढ़े कफ़न कोई आजमाइश ही नहीं है, काश कर पाता मैं भी कभी किसी के लिये कुछ, पर अब तो किसी बात की गुंजाइश ही नहीं है। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
गर है खुदा तो मुझ पर बस इतना रहम कर दे, साँसे मेरी मेरे हक्क से अब तो कुछ कम कर दे, और या तो उसको लिखदे अब नसीब मे मेरे तू, या फिर मेरे दिल से उसकी चाहत कम कर दे। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
मैं खो जाता हूँ ख्वाबों मे यूँ ही बेठे अक़्सर, उठ जाते है सवालात देख मुझे यूँ जिसपर, और कितना समझाऊं खुदको ये बता दे मुझको, सौ बात की एक बात अब नहीं रहा जाता मुझपर। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
कभी हम भी देखा करते थे खुली आँखों से ख़्वाब तेरा, आज़ सो जाते है यूं ही अक्सर बिना पुकारे नाम तेरा, और वो दिन बीते क्या दिन थे जब रहता था खुमार तेरा, आज़ कोई पूछे हमसे कुछ तो सोचना पड़ता है नाम तेरा। #Decent_Devil_sj #shayariquotes #shayari #lovequotes #Heartbreakers #Nojoto #lovebirds #Decent_Devil_sj #loveaajkal
Decent devil sj
तेरा रूठना मनाना ये तो चलता ही रहेगा, ज़िक्र तेरा घर में मेरे निकालता ही रहेगा, और झगड़ कर मुझसे फायदा ही क्या तेरा, वक़्त वे वक़्त दिल तेरा मचलता ही रहेगा। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
सालों पुराना रिश्ता हमने यूँ बिखरता देखा है, पहली नजर मे जीवनभर का साथ भी देखा है, और नहीं जीत सकते किस्मत से ये तो तय है, ऐसे तो हमने कांच से पत्थर भी टूटता देखा है। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
तेरी यादों मे तो हूँ पर यादगार नहीं, तेरे दिल में तो हूँ पर दिलदार नहीं, और झेले है मैने पल पल गुनाह तेरे, तेरे गुनाह मे मैं हूँ पर गुनाहगार नही। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
ये जिंदगी कुछ ऐसे बिताना चाहता हूँ, थोड़ा सा तुममे घुल जाना चाहता हूँ। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
तुम उसके होकर भी उसे अकेला छोड़ आए, जो कितनों को छोड़ आया था तुम्हारे खातिर। #Decent_Devil_sj
Decent devil sj
निकल आयी तस्वीर उसकी एक किताब से, झलक पड़े अरमान जो कभी थे बेताब से, और लगी थी गले वो उस तस्वीर में मुझसे, वो पल भी कम नहीं था मेरे लिये खिताब से। #Decent_Devil_sj #shayariquotes #shayari #lovequotes #Heartbreakers #Nojoto #lovebirds #Decent_Devil_sj #loveaajkal