Find the Best ब्रह्मा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutब्रह्माजी की पत्नी का नाम, ब्रह्माजी का एक दिन, ब्रह्माणी माता की आरती, ब्रह्मानंद की कॉमेडी, ब्रह्माजी की पत्नी,
बेजुबान शायर shivkumar
=============================== समर्पित माॅं चंद्रघंटा की महिममयी कहानी =============================== शिव से विवाह कर महागौरी ने धारी है, माथे पर अर्धचंद्रमाॅं तो कहलाईं चंद्रघंटा। महिषासुर से ब्रह्मा,विष्णु, महेश के कोप, क्रोधाग्नि ऊर्जा से प्रगटी है माॅं चंद्रघंटा।। शिव त्रिशूल,विष्णु चक्र, इंद्र घंटा,सूर्य ने, अपना तेज,तलवार,और सिंह सौंप दिए। माॅंं महिषासुरमर्दिनी आक्राॅंता वध कर, स्वर्ग में देवों के दूर राक्षसी खौप किए।। नवरात्रि तृतीय दिवस माॅंं चन्द्रघंटा की, प्रताप परम शांतिदायक,कल्याणकारी। दस हाथों में खड्ग,बाण, कमल, धनुष, तलवार,त्रिशूल,गदा वअस्त्र-शस्त्र धारी।। नौ रात्रि माॅं की विलक्षण कहानी भक्तों, इस विधि कहलाईं है माॅं शिव पटरानी।। अनन्त-अनादि ब्रम्ह की अद्भुत शक्ति वे, अखण्ड साधना-तपोबल से हुई वरदानी।। माता की अलौकिक स्वरूप दिलाएगी, कलयुगी क्रुर-पापी-पाखण्डि़यों से मुक्ति। सहृदय माॅं की आराधना-साधना करें तो, सुझाऍंगी माता कठिन समय नव युक्ति।। कमल,शंखपुष्पी फूल अर्पित करें माॅंं को, स्वर्णिम आज शास्वत महाशक्ति दायिनी।। चंचल मन राक्षस न बने विकृत हो कर रे, समर्पित माॅं चंद्रघंटा की महिममयी कहानी।। =========================== ©बेजुबान शायर shivkumar #navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #नवरात्रि Kshitija puja udeshi Sethi Ji Andy Mann mithilani भक्ति गीत भक्ति फिल्म भक्ति भजन भक्ति सागर भक्ति संगीत =============================== समर्पित माॅं #चंद्रघंटा की महिममयी कहानी
#navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #नवरात्रि Kshitija puja udeshi Sethi Ji Andy Mann mithilani भक्ति गीत भक्ति फिल्म भक्ति भजन भक्ति सागर भक्ति संगीत =============================== समर्पित माॅं #चंद्रघंटा की महिममयी कहानी
read moreबेजुबान शायर shivkumar
जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन मोहिनी । ब्रह्मा,विष्णु व महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति । कात्यायनी मां का छठे दिवस करो तुम ध्यान, सब बाधाएं दूर करें मां है कृपा निधान । लाल चुन्नी व मधु है मां को अत्यंत प्रिय, ध्यान रखना मिलेगा तुम्हें शौर्य । जग की तारणहार देवी का कात्यायनी नाम, मन से करो आराधना मिलेगा मोक्ष धाम । चार भुजा धारी करती सिंह की सवारी, दुःखों को तुम हरती हम हैं तेरे आभारी । सब देवी-देवताओं को थी तुमसे बहुत आस, दशमी को किया असुर महिषासुर का विनाश । कोई बाधा है अगर तुम्हारे विवाह में, हो जाएगी पूरी देवी मां की चाह में । हे ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी, रखना ध्यान तेरे चरणों में है यह कवि । मां कात्यायनी रोग,शोक, संताप,भय नाशिनी, मां कात्यायनी अर्थ,धर्म, काम,मोक्ष दायिनी । ©Shivkumar #navratri #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन #मोहिनी । #ब्रह्मा ,#विष्णु व #महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति ।
gokul
#मान्यता अनुसार यहा सृष्टिकर्ता #ब्रह्मा जी सृष्टि कार्य पूर्ण होने के बाद यहां प्रथम यज्ञ किया था। यही प्रथम 'प्र' और यज्ञ याग से #प्रयागराज नाम पड़ा।। #मौनी अमावस्या की हार्दिक सुभकामनाये
#मान्यता अनुसार यहा सृष्टिकर्ता #ब्रह्मा जी सृष्टि कार्य पूर्ण होने के बाद यहां प्रथम यज्ञ किया था। यही प्रथम 'प्र' और यज्ञ याग से #प्रयागराज नाम पड़ा।। #मौनी अमावस्या की हार्दिक सुभकामनाये
read moreएज़ाज़ बेबाक़
शिक्षकों के सम्मान में बोल सकते हैं।-शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार, गुरू ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार। -माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू। -गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का न अंत यहाँ, गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां। -गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल -जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण। जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम। -बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु, सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू. -गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ, ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ। -गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: -गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ, मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ। -गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार। गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, Happy Teacher day
Happy Teacher day
read moreSheelu Jha
Guru Purnima माँ बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं।इस धरती पर माँ ही ब्रह्मा,माँ ही विष्णु,और माँ ही महादेव क्योंकि..ब्रह्मा जन्म देते हैं,विष्णु पालन करते हैं और महादेव उद्धार करते हैं। जो तीनों देवों का कार्य अकेली पूरा करती हैं।धरती पर वही तो माँ और गुरु कहलाती हैं। माँ बच्चों की प्रथम गुरु#
माँ बच्चों की प्रथम गुरु#
read moreअँकित आजाद गुप्ता
🙏🏻गुरु की महिमा से इतिहास एवम आध्यात्म भरा पड़ा हैं, शास्त्रों में गु का अर्थ बताया गया है- अंधकार या मूल अज्ञान और रु का का अर्थ किया गया है- उसका निरोधक। गुरु को गुरु इसलिए कहा जाता है कि वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन-शलाका से निवारण कर देता है। अर्थात दो अक्षरों से मिलकर बने 'गुरु' शब्द का अर्थ - प्रथम अक्षर 'गु का अर्थ- 'अंधकार' होता है जबकि दूसरे अक्षर 'रु' का अर्थ- 'उसको हटाने वाला' होता है। 🙏🏻इन्ही कारणो से वेदो में उल्लेखित यें मंत्र विख्यात हैं, गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु गुरुदेवो महेश्
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited