Find the Best विष्णु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविष्णुपद मंदिर कहां स्थित है, विष्णुदत्त बिश्नोई के बारे में, विष्णु जी की रसोई pune maharashtra, विष्णु जी की आरती, विष्णु जी की फोटो,
Shivkumar barman
🌿 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि हरि हर प्रिय आपू ॥ नामु जपत प्रभु कीन्ह प्रसादू । भगत सिरोमनि भे प्रहलादू ॥ भावार्थ:- नारद जी ने नाम के प्रताप को जाना है, " हरि " यानि विष्णु भगवान सारे संसार को प्यारे हैं, विष्णु भगवान को " हर " यानि महादेव जी प्यारे हैं लेकिन नारद जी तो विष्णु भगवान और महादेव जी दोनों के ही प्रिय हैं । नाम के जपने से ही भगवान ने प्रहलाद पर कृपा की जो प्रभु के भक्तों के भी शिरोमणि बन गये । ©Shivkumar barman Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Gyansagar Chaudhari Kavi Dilip Mishra Farhan Shaikh 🌿 #ॐ नमो भगवते #वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि #हरि हर प्रिय आपू ॥
Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Gyansagar Chaudhari Kavi Dilip Mishra Farhan Shaikh 🌿 #ॐ नमो भगवते #वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि #हरि हर प्रिय आपू ॥
read moreबेजुबान शायर shivkumar
=============================== समर्पित माॅं चंद्रघंटा की महिममयी कहानी =============================== शिव से विवाह कर महागौरी ने धारी है, माथे पर अर्धचंद्रमाॅं तो कहलाईं चंद्रघंटा। महिषासुर से ब्रह्मा,विष्णु, महेश के कोप, क्रोधाग्नि ऊर्जा से प्रगटी है माॅं चंद्रघंटा।। शिव त्रिशूल,विष्णु चक्र, इंद्र घंटा,सूर्य ने, अपना तेज,तलवार,और सिंह सौंप दिए। माॅंं महिषासुरमर्दिनी आक्राॅंता वध कर, स्वर्ग में देवों के दूर राक्षसी खौप किए।। नवरात्रि तृतीय दिवस माॅंं चन्द्रघंटा की, प्रताप परम शांतिदायक,कल्याणकारी। दस हाथों में खड्ग,बाण, कमल, धनुष, तलवार,त्रिशूल,गदा वअस्त्र-शस्त्र धारी।। नौ रात्रि माॅं की विलक्षण कहानी भक्तों, इस विधि कहलाईं है माॅं शिव पटरानी।। अनन्त-अनादि ब्रम्ह की अद्भुत शक्ति वे, अखण्ड साधना-तपोबल से हुई वरदानी।। माता की अलौकिक स्वरूप दिलाएगी, कलयुगी क्रुर-पापी-पाखण्डि़यों से मुक्ति। सहृदय माॅं की आराधना-साधना करें तो, सुझाऍंगी माता कठिन समय नव युक्ति।। कमल,शंखपुष्पी फूल अर्पित करें माॅंं को, स्वर्णिम आज शास्वत महाशक्ति दायिनी।। चंचल मन राक्षस न बने विकृत हो कर रे, समर्पित माॅं चंद्रघंटा की महिममयी कहानी।। =========================== ©बेजुबान शायर shivkumar #navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #नवरात्रि Kshitija puja udeshi Sethi Ji Andy Mann mithilani भक्ति गीत भक्ति फिल्म भक्ति भजन भक्ति सागर भक्ति संगीत =============================== समर्पित माॅं #चंद्रघंटा की महिममयी कहानी
#navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #नवरात्रि Kshitija puja udeshi Sethi Ji Andy Mann mithilani भक्ति गीत भक्ति फिल्म भक्ति भजन भक्ति सागर भक्ति संगीत =============================== समर्पित माॅं #चंद्रघंटा की महिममयी कहानी
read moreबेजुबान शायर shivkumar
जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन मोहिनी । ब्रह्मा,विष्णु व महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति । कात्यायनी मां का छठे दिवस करो तुम ध्यान, सब बाधाएं दूर करें मां है कृपा निधान । लाल चुन्नी व मधु है मां को अत्यंत प्रिय, ध्यान रखना मिलेगा तुम्हें शौर्य । जग की तारणहार देवी का कात्यायनी नाम, मन से करो आराधना मिलेगा मोक्ष धाम । चार भुजा धारी करती सिंह की सवारी, दुःखों को तुम हरती हम हैं तेरे आभारी । सब देवी-देवताओं को थी तुमसे बहुत आस, दशमी को किया असुर महिषासुर का विनाश । कोई बाधा है अगर तुम्हारे विवाह में, हो जाएगी पूरी देवी मां की चाह में । हे ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी, रखना ध्यान तेरे चरणों में है यह कवि । मां कात्यायनी रोग,शोक, संताप,भय नाशिनी, मां कात्यायनी अर्थ,धर्म, काम,मोक्ष दायिनी । ©Shivkumar #navratri #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन #मोहिनी । #ब्रह्मा ,#विष्णु व #महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति ।
बेजुबान शायर shivkumar
Vishnu Bhagwan वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।। धर्म उन्ही से कर्म उन्ही से, सबके पालनहार । सदा करे भक्तो की रक्षा, ले जग मे अवतार ।। चतुर्भुजा नीला वरण, तन पीताम्बर सोहे । हृदय बसे माता लक्ष्मी, माया से सबको मोहे ।। नाभि कमल से ब्रहम हुए, करने जगत संचार । सदा जपे हरि हर को, हर जपे हरि हर बार ।। कमल नयन पद्म चरण, सुंदर छवि बलवान । सबके स्वामी नारायण को, कोटी कोटी प्रणाम ।। ©Shivkumar #vishnubhagwan #विष्णु #Nojoto #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की #महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।
#vishnubhagwan #विष्णु #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की #महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।
read moreLiteraryLion (0)
Vishnu Bhagwan नारायण सब कुछ देख रहे। इंसान तेरे कर्मों का लेखा जोखा। वो कहते हैं सब कुछ मैं हूं। अपनी लीला में खुद लीन है महेश्वर। जिनके हृदय में शिव हैं विराजे। ध्यान शिव का ही करते हैं। शिव के जो आराध्या हैं। कहलाते वो नारायण ।। कैसी है ये लीला, कैसा ये प्रेम हैं। कभी बन जाते मोहिनी, कभी धरती का भार उठाते हैं। कोटि-कोटि नमन है हे लीला धर। हम सब तेरे ही गुड़ गाते हैं। ©0 श्री आदि नारायण।। #vishnubhagwan #नारायण #विष्णु #विष्णुप्रिया #शिव #mahadev #Nojoto Aap sabhi ko happy Holi 🥳💐🙏🏼vineetapanchal Kshitija KK क्षत्राणी heartlessrj1297 Saloni Khanna M. Acharya
श्री आदि नारायण।। #vishnubhagwan #नारायण #विष्णु #विष्णुप्रिया #शिव #mahadev Aap sabhi ko happy Holi 🥳💐🙏🏼vineetapanchal Kshitija KK क्षत्राणी heartlessrj1297 Saloni Khanna M. Acharya
read moreShweta
तुम्हें पता नही तुमसे एकतरफा इश्क करने का गुनाह की है, अपने दिल के हाथों मजबूर हो के तुमसे इश्क सरेराह की है। लोग समझते हैं मुझे तन्हाई में अकेले मुस्कुराते हुए देख के मैं तेरे इश्क की दीवाना अपनी जिंदगी तेरे लिए तबाह की है। ©Vishnu Hallu #विष्णु #snowpark
GRHC~TECH~TRICKS
जानिए श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा। वो भी जन्म चार हाथ के साथ प्रमाण के साथ इस कलयुग में ? हमारे समस्त ब्रह्माण्ड की एक विशेष शक्ति होती है। जिसको एक श्री रुप में अर्थात श्री लक्ष्मी रूप में जाना जाता है। अगले कुछ वर्षों के बाद श्री लक्ष्मी को चार हाथ के साथ, गोस्वामी कुल में जन्म लेना पड़ेगा यह मैं 100% दावा करता हूं। समस्त पृथ्वी वासियों क्योंकि विष्णु भगवान स्वयं, मेरे भाई पुत्र रूप में लड़का बनकर आ चुके हैं 23/12/23 =23:00 भारतीय समयानुसार क्योंकि लक्ष्मी के बिना देव लोक सम्पूर्ण अधुरा- अधुरा सा है। इसलिए समस्त ब्रह्माण्ड के देवताओं की शादी कारण भी मैं स्वयं श्रीकृष्ण भगवान ही हुं। सबसे पहले मेरे भक्तों की शादी करवाना भी अनिवार्य है, संसार में इसके हमारी लीला भी अहिंसा पर शुरू हो रही है। 04/07/2025 से इस पृथ्वी पर हमें दिखाना और बोलना नहीं। केवल हमारी कुछ समय की चुप्पी ही एक, समस्त ब्रह्माण्ड को हिलाकर रखने वाली है। समस्त संसार वासियों व पृथ्वी वासियों । क्योंकि एक लड़के का जन्म ही इसी पृथ्वी पर इतिहास , बनकर रह जाने वाला हो जाएगा आपके ही बीच-बीच। यहीं क्रिया की विवशता का कारण बनेगा लीला हमारी । श्री लक्ष्मी को चार हाथ के साथ जन्म का कारण भी बन जाएगा । समस्त ब्रह्माण्ड में व्याप्त नारी शक्ति के आगे। सुह्रदय से धन्यवाद जी ©GRHC~TECH~TRICKS( मैं भगवान श्री कृष्ण हूं शत् प्रतिशत) #grhctechtricks #New #माढ़ा #कुलदीपगोस्वामी #विष्णु श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा।
#grhctechtricks #New #माढ़ा #कुलदीपगोस्वामी #विष्णु श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा।
read morekaushik
वैशाख सुदी द्वादशी, नक्षत्र शुभ आयो रे, संभल गामे सायंकाले पुत्र सुमति को आयो रे, जय जयकार हुआ त्रिलोक में,देव त्रिया मिलकर नाचे रे, विष्णु यश के चार पुत्र, कल्कि जी आया रे... - कौशिक दवे #yqdidi #yqquotes #yqmotabhai #अवतार #विष्णु #कल्किअवतार
#yqdidi #yqquotes #yqmotabhai #अवतार #विष्णु #कल्किअवतार
read more