Find the Best विष्णु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविष्णुपद मंदिर कहां स्थित है, विष्णुदत्त बिश्नोई के बारे में, विष्णु जी की रसोई pune maharashtra, विष्णु जी की आरती, विष्णु जी की फोटो,
Shivkumar barman
🌿 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि हरि हर प्रिय आपू ॥ नामु जपत प्रभु कीन्ह प्रसादू । भगत सिरोमनि भे प्रहलादू ॥ भावार्थ:- नारद जी ने नाम के प्रताप को जाना है, " हरि " यानि विष्णु भगवान सारे संसार को प्यारे हैं, विष्णु भगवान को " हर " यानि महादेव जी प्यारे हैं लेकिन नारद जी तो विष्णु भगवान और महादेव जी दोनों के ही प्रिय हैं । नाम के जपने से ही भगवान ने प्रहलाद पर कृपा की जो प्रभु के भक्तों के भी शिरोमणि बन गये । ©Shivkumar barman Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Gyansagar Chaudhari Kavi Dilip Mishra Farhan Shaikh 🌿 #ॐ नमो भगवते #वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि #हरि हर प्रिय आपू ॥
Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Gyansagar Chaudhari Kavi Dilip Mishra Farhan Shaikh 🌿 #ॐ नमो भगवते #वासुदेवाय 🌿 नारद जानेउ नाम प्रतापू । जग प्रिय हरि #हरि हर प्रिय आपू ॥
read moreबेजुबान शायर shivkumar
Vishnu Bhagwan वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।। धर्म उन्ही से कर्म उन्ही से, सबके पालनहार । सदा करे भक्तो की रक्षा, ले जग मे अवतार ।। चतुर्भुजा नीला वरण, तन पीताम्बर सोहे । हृदय बसे माता लक्ष्मी, माया से सबको मोहे ।। नाभि कमल से ब्रहम हुए, करने जगत संचार । सदा जपे हरि हर को, हर जपे हरि हर बार ।। कमल नयन पद्म चरण, सुंदर छवि बलवान । सबके स्वामी नारायण को, कोटी कोटी प्रणाम ।। ©Shivkumar #vishnubhagwan #विष्णु #Nojoto #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की #महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।
#vishnubhagwan #विष्णु #nojotohindi #दोहा #दोहे #मन्त्र वर्णन मानव क्या करे, जब सक्षम वेद ना होए । क्षीरसागर शेष शयन, निद्रा से नयना सोए ।। जगत पालक जगतपति, की #महिमा जटिल महान । लक्ष्मी पति बैकुण्ठ पति का, कोई क्या गाए गुणगान ।।
read moreLiteraryLion
Vishnu Bhagwan नारायण सब कुछ देख रहे। इंसान तेरे कर्मों का लेखा जोखा। वो कहते हैं सब कुछ मैं हूं। अपनी लीला में खुद लीन है महेश्वर। जिनके हृदय में शिव हैं विराजे। ध्यान शिव का ही करते हैं। शिव के जो आराध्या हैं। कहलाते वो नारायण ।। कैसी है ये लीला, कैसा ये प्रेम हैं। कभी बन जाते मोहिनी, कभी धरती का भार उठाते हैं। कोटि-कोटि नमन है हे लीला धर। हम सब तेरे ही गुड़ गाते हैं। ©0 श्री आदि नारायण।। #vishnubhagwan #नारायण #विष्णु #विष्णुप्रिया #शिव #mahadev #Nojoto Aap sabhi ko happy Holi 🥳💐🙏🏼vineetapanchal Kshitija KK क्षत्राणी heartlessrj1297 Saloni Khanna M. Acharya
श्री आदि नारायण।। #vishnubhagwan #नारायण #विष्णु #विष्णुप्रिया #शिव #mahadev Aap sabhi ko happy Holi 🥳💐🙏🏼vineetapanchal Kshitija KK क्षत्राणी heartlessrj1297 Saloni Khanna M. Acharya
read moreShweta
तुम्हें पता नही तुमसे एकतरफा इश्क करने का गुनाह की है, अपने दिल के हाथों मजबूर हो के तुमसे इश्क सरेराह की है। लोग समझते हैं मुझे तन्हाई में अकेले मुस्कुराते हुए देख के मैं तेरे इश्क की दीवाना अपनी जिंदगी तेरे लिए तबाह की है। ©Vishnu Hallu #विष्णु #snowpark
GRHC~TECH~TRICKS
जानिए श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा। वो भी जन्म चार हाथ के साथ प्रमाण के साथ इस कलयुग में ? हमारे समस्त ब्रह्माण्ड की एक विशेष शक्ति होती है। जिसको एक श्री रुप में अर्थात श्री लक्ष्मी रूप में जाना जाता है। अगले कुछ वर्षों के बाद श्री लक्ष्मी को चार हाथ के साथ, गोस्वामी कुल में जन्म लेना पड़ेगा यह मैं 100% दावा करता हूं। समस्त पृथ्वी वासियों क्योंकि विष्णु भगवान स्वयं, मेरे भाई पुत्र रूप में लड़का बनकर आ चुके हैं 23/12/23 =23:00 भारतीय समयानुसार क्योंकि लक्ष्मी के बिना देव लोक सम्पूर्ण अधुरा- अधुरा सा है। इसलिए समस्त ब्रह्माण्ड के देवताओं की शादी कारण भी मैं स्वयं श्रीकृष्ण भगवान ही हुं। सबसे पहले मेरे भक्तों की शादी करवाना भी अनिवार्य है, संसार में इसके हमारी लीला भी अहिंसा पर शुरू हो रही है। 04/07/2025 से इस पृथ्वी पर हमें दिखाना और बोलना नहीं। केवल हमारी कुछ समय की चुप्पी ही एक, समस्त ब्रह्माण्ड को हिलाकर रखने वाली है। समस्त संसार वासियों व पृथ्वी वासियों । क्योंकि एक लड़के का जन्म ही इसी पृथ्वी पर इतिहास , बनकर रह जाने वाला हो जाएगा आपके ही बीच-बीच। यहीं क्रिया की विवशता का कारण बनेगा लीला हमारी । श्री लक्ष्मी को चार हाथ के साथ जन्म का कारण भी बन जाएगा । समस्त ब्रह्माण्ड में व्याप्त नारी शक्ति के आगे। सुह्रदय से धन्यवाद जी ©GRHC~TECH~TRICKS( मैं भगवान श्री कृष्ण हूं शत् प्रतिशत) #grhctechtricks #New #माढ़ा #कुलदीपगोस्वामी #विष्णु श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा।
#grhctechtricks #New #माढ़ा #कुलदीपगोस्वामी #विष्णु श्री लक्ष्मी को जन्म क्यों लेना पड़ेगा? **************************************** मालूम है आपको श्री लक्ष्मी ने जन्म क्यों लेना पड़ेगा।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited