Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।', किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।, 👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज लड़की को:- घर छोड़ा, ससुराल मिला.. भाई छोड़ा, देवर मिला.. बहन छोड़ी, ननद मिली.. मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले.. पर ऐसा क्या छोड़ा जो पति मिला? कुछ भी नहीं. मुफ्त में मिला तो कदर कहां से à¤, यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है, 'दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा options तो बहुत हैं पर decision सिर्फ तुम ही हो',

  • 10 Followers
  • 10 Stories

Jyotsna Joshi

पूर्वार्थ

"अकेलापन " क्या होता है अकेलापन अकेला हो जाना और अकेले रह जाने में काफ़ी फर्क होता है मेरे खयाल से , जब हम अकेले होते हैं उस समय बस हम अकेले ही रहना चाहते हैं किंतू जब हम अकेले रह जाते हैं तो यह स्थिति अंदर ही अंदर अथाह कष्ट देती है अकेला पन जहां एक सुकून देता है वहीं दूसरी तरह अकेला रह जाना हमे अथाह पीड़ाओं से बांध देता है, उस समय हम अपनी पीड़ाओं को किसी से कह भी नही सकते किसी से अपनी वेदनाएं साझा नही कर सकते , या यूं कहें कि इस स्थिति में किसी से कुछ कहने का मन ही नही करता , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है ?

धीरे धीरे हमे इस अकेलेपन की आदत सी होने लगती है और एक समय आता है की हमे कुछ महसूस ही नही होता बस दिन गुजरते जाते हैं और राते कटती जाती हैं लोगो की हां में हां मिला देते हैं और हल्का सा मुस्कुरा देते हैं और धीरे धीरे एक ऐसा समय भी आता है की हमारी फीलिंग्स भी खतम हो जाती हैं , किसी को न सुनने का मन करता है न सुनाने का , क्या वास्तव में अकेलापन हमे मजबूत बनाता है?

©पूर्वार्थ #अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है

अंतरराष्ट्रीय कवि विकास कुमार

Death_Lover

अब मेरा मुझमें कुछ न रहा,
जो भी थोड़ा बहुत था सब ढह गया

इससे "हिमांश" तुम्हारा कुछ न गया,
जो जिसके पास था उसी के पास रह गया॥
(एक ख़ामोश ज़िन्दगी)

©Himanshu Tomar #हिमांश #ज़िन्दगी #ख़ामोशी #तन्हाई #अंदरूनी_मौत #अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है 
#smoke

Funnybaba0555

Alone  ज़िन्दगी ने हँसाया भी
रुलाया भी कौन कितने पानी में है सबका अलग अलग चेहरा दिखाया भी!
गिला सिकवा करू तो किससे करू जब अंधेरे में साथ छोड़ गया मेरा साया भी

©DK BABA513 #अकेलापन_भी_बहुत_कुछ_सिखा_जाता_है #dkbaba513💔#trend

#alone

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile