Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हूँ  Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हूँ  Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैं घर पर हूँ in english, नन्हा मुन्ना राही हूँ lyrics in hindi, हूँ meaning in hindi, एक छोटी सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं lyrics, हूँ in hindi,

  • 28 Followers
  • 250 Stories

ALOK Sharma

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry मैंने देखा है
तुमको जन्म लेते हुए, तुमको मरते हुए 
ओ तेरा बचपन वो तेरी जवानी
सुख के पल दुख की कहानी
मैंने देखा है 
अपनी छावं में तुम्हे सोते हुए,
खुले आसमाँ में सांस लेते हुए
वो हरियाली वो स्वछता मुझसे है
मेरी कोई भी शिकायत न तुझसे है
मैंने देखा है
माचिस की तीली से लेकर घर की चौखट तक
पालने से लेकर  मरघट तक 
मैं हूँ तो तुम हो 
मैं हूँ तुम्हारी हर सांस में तुम्हारे साथ मे
तुम जाओ चाहे जहाँ पाओगे हर जगह 
तुम्हारे जीवन की हर जरूरत मुझसे है
मैं हूँ तो तुम हो 
खिलवाड़  तो बहुत किया है मुझसे 
फिर भी शिकायत न है कोई तुझसे
हम तो प्राणी है मूक इस धरती के
अपनी पीड़ा कहना आता नही 
जितना अधिकार तुम्हारा है उतना मेरा नही 
फिर भी  ,तुम मेरे लिए प्रिय हो
मैं हूँ  तो तुम हो
मैं हूँ  मैं हूँ मैं हूँ 
जबतक मैं (पेड़ ,पौधे ,बृक्ष,हरियाली प्रकृति  ) हूँ तब तक तुम हो #OpenPoetry

Narayan Datt Tiwari

read more
अपने होंठों पर सजाना चाहता हूँ 
आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ 

कोई आँसू तेरे दामन पर गिराकर 
बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ 

थक गया मैं करते-करते याद तुझको 
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ

छा रहा है सारी बस्ती में अँधेरा 
रोशनी हो, घर जलाना चाहता हूँ 

आख़री हिचकी तेरे ज़ानों पे आये 
मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ 

@क़तील शिफ़ाई  

Amit Tiwari

#Love #Chand कहीं ये इश्क़ तो नहीं  यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....   भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 

read more
karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं 
यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  
भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
मेरे फेवरेट गाने की हर नज्म में तुम नजर आते हो ..
तुम्हारी गुश्ताखियों पे प्यार आ जाता  है जब मुस्कुराते हो ..
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ?
यूँ तो बहस करता हु तुमसे हर बात पर ..
आखिर में तुमसे  हारकर ..जीत जैसा लगता है 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
आपकी गैर मौजूदगी में चूर सा हो जाता हूँ 
जब आसपास होते हैं सब बस तुम्हे निगाहों में न पाता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं 
अब तो रोज ही फेसबुक इंस्टाग्राम और वात्सप्प अपडेट करता हूँ
रोमांटिक सांग्स , और status से अपनी हार्ड डिस्क भरता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
क्या सिर्फ तुम्हारे लिए ही हर सपना सजाते हैं 
सिर्फ तुम्हे देख कर ही ये लब मुस्कुराते हैं 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? 
तुम्हे चाँद में सिर्फ मैं नज़र आता हु 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? #Nojoto #love #chand
कहीं ये इश्क़ तो नहीं 


यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  

भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 

निखिल कुमार अंजान

मेरे पिता.... दर्द अपना बता सकता नही यादें तुम्हारी भूला सकता नही पिता होने का फर्ज तुमने बखूबी निभाया उंगली पकड़ कर चलना सिखाया पिता पुत्र के रिश्ते से बढकर सखा होने का एहसास जगाया मित्र बनकर जीवन का पाठ पढाया

read more
मेरे पिता....
दर्द अपना बता सकता नही
यादें तुम्हारी भूला सकता नही
पिता होने का फर्ज तुमने बखूबी निभाया
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
पिता पुत्र के रिश्ते से बढकर
सखा होने का एहसास जगाया
मित्र बनकर जीवन का पाठ पढाया

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile