Find the Best लक्ष्मी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove लक्ष्मी गाना, लक्ष्मी कैसे खुश होती है, जहाँ लक्ष्मी कैद है, जहा लक्ष्मी कैद है, मैं तेरे आंगन की लक्ष्मी,
neelu
White पं1च गुण तो इंसान में होने ही चाहिए.. I believe in gratitude ,patience , hard work ,believe and आजकल लक्ष्मी जी में Aap apna batayain ©neelu #Bhai_Dooj #लक्ष्मी जी . #में #आजकल
#Bhai_Dooj #लक्ष्मी जी . #में #आजकल
read moreबेजुबान शायर shivkumar
आया #नवरात्रि माँ का पर्व जय माता दी.जय #माँ हींगलाज नवरात्रि की शुभ बेला में, माँ दुर्गा की #आराधना में, हमारी मनोकामनाएँ पूरी हों, माँ की #कृपा से हमारा जीवन सुखी हो। माँ दुर्गा की #महिमा अपरम्पार, उनकी #शक्ति से हमारा जीवन संस्कार, नवरात्रि के नौ दिनों में, माँ की भक्ति से हमारा जीवन विनम्र हो। जय माँ दुर्गा, जय माँ #काली जय माँ #लक्ष्मी , जय माँ #सरस्वती आपकी कृपा से हमारा जीवन सुखी हो, आपकी भक्ति से हमारा #जीवन संस्कार हो। आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएँ, माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन सुखी और संस्कार हो, आपकी मनोकामनाएँ पूरी हों और आपका जीवन खुशियों से भरा हो। जय माता दी. जय माँ बम्लेश्वरी आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं ©बेजुबान शायर shivkumar Sethi Ji Kshitija puja udeshi Annu Sharma Andy Mann आया #नवरात्रि माँ का पर्व जय माता दी.जय #माँ हींगलाज नवरात्रि की शुभ बेला में, माँ दुर्गा की #आराधना में,
Mukesh Poonia
दिवाली के पावन पर्व पर, माँ लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें। आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं और आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें। आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! ©Mukesh Poonia #दिवाली के पावन पर्व पर, ₹माँ #लक्ष्मी आपकी सभी #मनोकामनाएँ पूर्ण करें। आपके जीवन में #सुख, #समृद्धि और #खुशियाँ आएं और आप हमेशा #स्वस्थ और प्रसन्न रहें। आपको और आपके पूरे परिवार को #दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Amit Singhal "Aseemit"
मां लक्ष्मी के पवित्र चरणों के निशान से, घर में धन, वैभव और समृद्धि ही आए। सुख और सम्पदा बढ़े ही घर परिवार में, दुकान और व्यापार में उन्नति हो जाए। ©Amit Singhal "Aseemit" #मां #लक्ष्मी
Shubham Bhardwaj
धनतेरस का पर्व है,धनलक्ष्मी का है इंतज़ार। जनमानस के दिल में है,धनलक्ष्मी का उदगार।। ©Shubham Bhardwaj #HappyDhanteras2023 #धनतेरस #का #पर्व #है #धन #लक्ष्मी #इंतजार
Amit Singhal "Aseemit"
बिटिया है लक्ष्मी का रूप, इसको जीवन का हक़ दो, हर कलाई पर बंधता रहे एक पवित्र रेशम का धागा। न मारो बेटियों को कोख में, सब बेटियों को आने दो, कहीं ऐसा न हो कि रह जाए कोई भी भाई अभागा। ©Amit Singhal "Aseemit" #बिटिया #है #लक्ष्मी #का
Sonal Panwar
ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: ©Sonal Panwar Jai maa laxmi🙏🌹 #Laxmii #maalaxmi #Mahalaxmi #लक्ष्मी #LakShmi #लक्ष्मीपूजन #laxmimantra #mantra #Bhakti #Nojoto
Jai maa laxmi🙏🌹 #Laxmii #maalaxmi #Mahalaxmi #लक्ष्मी #LakShmi #लक्ष्मीपूजन #laxmimantra #mantra #Bhakti
read moreAmjad Hussain
सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. #शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018 कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,, रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे। बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे। यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था #टीपू सुल्तान कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था? केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा। इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!! पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!! कॉपी ©Amjad Hussain musalmanon ke balidan
musalmanon ke balidan
read more- Arun Aarya
हर लड़के - लड़की को पागल लड़की नहीं कहता है ! दुनिया में कुछ मुझ जैसे लड़के भी है जो लड़की को लक्ष्मी कहता है..!! - आर्या बरेठ ©Aarya bareth #Krishna #लक्ष्मी