Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उन्होने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उन्होने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउन्होने meaning in english, उन्होने बताया,

  • 28 Followers
  • 135 Stories

Anindita chatterjee

#dedicated to mylove💜

read more
खुशी मांगी मैने
उन्होने दुआ दी हैं 
मुस्कान मांगी मैने 
उसने पुरी दुनिया दी हैं, 
वक़्त मांगा 
उन्होंने पुरी कायनाथ दी हैं 
मैने तो बस एक सपना मांगा था 
उन्होने पुरी जन्नत दी हैं
 
dedicated to my love💜 #dedicated #to #mylove💜

खामोशी और दस्तक

कल शाम हमारे घर विधायक महोदय आए थे साथ अपने अपनी महोदया को भी लाये थे किया उन्होने हमसे हाथ जोड़ ये निवेदन इस बार चुनिएगा इन्हें ये ही करेंगी महिलाओं के हितो का समर्थन करेंगी ये हमारी ही trh अपने क्षेत्र का विकास ना होगी कोई समस्या किसी को हम करेंगें सभी का निदान

read more
कल शाम हमारे घर विधायक महोदय आए थे 
साथ अपने अपनी महोदया को भी लाये थे 
किया उन्होने हमसे हाथ जोड़ ये निवेदन 
इस बार चुनिएगा इन्हें  ये ही करेंगी 
महिलाओं के हितो का समर्थन 
करेंगी ये हमारी ही trh अपने क्षेत्र का विकास 
ना होगी कोई समस्या किसी को 
हम करेंगें सभी का निदान 
जो हो कोई बात दिल मेंं बात बतलाए अभी 
गर होगी ख़ता हम स्वीकारेंगे सबके समक्ष अभी 

हम भी ठहरे अल्हड़ , नादां , नही था उस वक्त  हमें ये ज्ञान 
ऐसी बातें तो बस यूं ही कही जाती है 
जनता कहा कभी किसी समस्या का निदान पाती है 

हमने पूछा इस बार महोदया की बारी आई 
कोई खूबी इनमें  हो तो बतलाएँ विधायक भाई 

कहा उन्होने-
ये भी हमारे सिदधांतो का पालन करती है 
हम - तो क्या ये भी काम करवाने को रिश्वत लेती है 
वो - देखती है जहा अन्याय , तुरंत न्याय करती है 
हम - याद आया ये हर मसले पर मौन रहती है 
वो - ये भी हमारी तरह नये निर्माण कराएंगी 
हम - इसका मतलब ये शायद निजी एक और मकान बनवाएंगी 
वो - शिक्षा को भी नई ऊंचाइयों पे ले जाएंगी 
हम - पर क्या ये आप की ही गंदी सोच बदल पाएंगी 
vo - होगी इनके सहयोग से ही राजकोष मेंं बरकत 
हम - अच्छा ये करवाएंगी शायद बन्द मदिरालयों मेंं हरक़त 
वो - इनके होने से नही करेगा कोई बच्चियों के साथ अन्याय 
हम - हमने kha महाशय यही बात फ़िर दोहराए 

kha उन्होने  फ़िर बड़े दर्प मेंं ...इनके पीछे  बुद्दिजीवियो का काफ़िला चलता है 
हमने कहा बड़ी शर्म से ...हां शायद यही है वो सब जिनके हाथों से पत्थर सबसे phle उठता है 

बस फ़िर क्या था सारे सभ्र जनो के चेहरे तमतमाए 
सच कहती है मुंह पे पागल , हम फ़िर एक बार कल बद्तमीज कहलाये ! ! #NojotoQuote कल शाम हमारे घर विधायक महोदय आए थे 
साथ अपने अपनी महोदया को भी लाये थे 
किया उन्होने हमसे हाथ जोड़ ये निवेदन 
इस बार चुनिएगा इन्हें  ये ही करेंगी 
महिलाओं के हितो का समर्थन 
करेंगी ये हमारी ही trh अपने क्षेत्र का विकास 
ना होगी कोई समस्या किसी को 
हम करेंगें सभी का निदान

Bhawna Sagar Batra

ऊपर वाले ने क्या बहतरीन कहानी लिखी है मेरे लिए,
जो मैने सोचा भी न था वो होने जा रहा है मेरी जिंदगी में,
था कोई जिसे मन ही मन पसंद किया था,
कभी न किसी से उसका ज़िक्र किया था,
आप इंग्लिश में इसे क्रश (crush) कहते हैं,
नहीं जानती थी के मन की ये चाहत कभी
मुकम्मल हो जाएगी,
खुदा को खुद मेरे लिए मेरी पसंद ,पसंद आएगी
उसकी मम्मा ने कहीं मुझे अचानक देख लिया,
मेरे पास आई काम के बहाने और नोरमल बात की,
फिर उन्होने मुझे बहु बनाने का मन बना लिया,
रिश्ते की बात वो अचानक घर ले आईं
तब मैं थोड़ा सा घबराई,के कहीं मैं मेरे क्रश को पसंद न आई
पर उन्होने मुझे बिना देखे बिना मिले ही हॉ कह दिया,
मुझे लगा ज़रा सा डर कहीं सासु मॉ की पसंद हूं 
उन्होने तो कोई ज़ोर उन पर नहीं दिया न,
फिर जब बात हुई उनसे तो कहा उन्होने के राजी हूं मैं
तुम्हे खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा है न #mystory#readplease #nojoto#nojotohindi#nojotooficial#kavishala#kalakaksh#crush#love#poetry#true#feeling

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile