Find the Best सिद्धिदात्री Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिद्धिदात्री मां की आरती, सिद्धिदात्री माता की आरती, सिद्धिदात्री माता की फोटो, सिद्धिदात्री मैया की आरती, सिद्धिदात्री की आरती,
बेजुबान शायर shivkumar
देवी सिद्धिदात्री सिद्धिदात्री हैं नवम, माँ दुर्गा अवतार I अभिलाषा पूरी करें, देवी बारम्बार II . कल्याण हेतु ही रखा, सिद्धिदात्री नाम I विधि विधान से सब करें, पूजन के हर काम II . शिव के आशीर्वाद से, अष्ट-सिद्धि कीं प्राप्त I धन-बल-यश से युक्त माँ, चहुँदिश में हैं व्याप्त II . माँ का आसन है कमल, रहती सिंह सवार I चक्र, गदा कर दाहिने, करे दुष्ट संहार II . शंख, कमल धारण किए, अपने बाएँ हाथ I शांति, धर्म, सत्कर्म का, देवी देती साथ II . दान नारियल का करें, काला चना प्रसाद I देवी को प्रिय बैंगनी, इसमें नहीं विवाद II . सिद्धिदात्री साधना, जो भी करता संत I कुछ रहता अगम्य नहीं, करे अवरोध अंत II . शिव के अर्द्ध शरीर में, शामिल देवी मान I जागृत बोध असारता, जो भी करता ध्यान II . देवी मंगल दायिनी, शिव का यह वरदान I सभी कार्य में सफलता, भक्तों करे प्रदान II . पूजन में अर्पित करें, मधु, फल-पुष्प सुगन्ध I देवी भक्तो प्रति रखे, प्रेमपूर्ण सम्बन्ध II ©Shivkumar #navratri #navaratri2024 #navratri2025 #नवरात्रि #Nojoto देवी सिद्धिदात्री सिद्धिदात्री हैं नवम, #माँ दुर्गा अवतार I अभिलाषा पूरी करें, #देवी बारम्बार II
#navratri #navaratri2024 #navratri2025 #नवरात्रि देवी सिद्धिदात्री सिद्धिदात्री हैं नवम, #माँ दुर्गा अवतार I अभिलाषा पूरी करें, #देवी बारम्बार II
read moreस्मृति.... Monika
हे सिद्धिदात्री! करो सिद्ध मनोरथ हम सबके हे दिव्य ज्योति!करो आलोकित पथ हम सबके तू ही कालरात्रि, तू ही कात्यायनी,शिवप्रिया,अधिष्ठात्रि तू तू ही ज्वाला, तू ही शीतला,सर्वमनोरथ दात्री तू तू ही प्रकृति व साक्षात् शक्ति, तू ही सृष्टि,रमती तुझमें ही स्मृति हे महिषासुर मर्दिनी दो छुटकारा हमको तम से हे सिद्धिदात्री! करो सिद्ध मनोरथ हम सबके || हे दिव्य ज्योति! करो आलोकित पथ हम सबके || 🌸🌸🙏🙏सर्व मंगल मांगलये, शिवे सर्वार्थ साधिके| शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||🙏🙏🌸? ©स्मृति.... Monika #navratri# नवमी दिवस #सिद्धिदात्री#स्तुति
#navratri# नवमी दिवस #सिद्धिदात्री#स्तुति
read moreDivyanshu Pathak
9. माँ सिद्धिदात्री और अंक एक (1) --------- एक (1) ही सृष्टि एक (1)ही सृष्टा एक (1) ही ब्रह्म और एक (1) ही माया। सम्पूर्ण जगत एकही की छाया। हम नवरात्रों में अंक 9 से 8 तक का सफ़र तय कर चुके हैं-- जीवन के विभिन्न आयामों को अभिव्यक्ति देते माता के 8 रुपों को आप तक मैंने पहुँचाया आज माता सिद्धिदात्री का दिन और संख्या एक ( 1 ) है। जीवन शून्य से 1 होने की यात्रा है। जैसे धरती की सभी नदियों का समुद्र हो जाना।गीता में कृष्ण कह रहे हैं कि इस जगत को धारण करने वाला पिता, माता, पितामह, जानने योग्य पवित्र ऊँ कार, ऋक्-साम-यजु:वेद भी मैं ही हूं। पिताहमस्य जगतो माता धाता पितामह:। वेद्यं पवित्रमोंकार ऋक्साम यजुरेव च।। (9.17) अंक ज्योतिष में एक (1) दृण इच्छाशक्ति ,तेज, साहस और प्रसिद्धि को दर्शाता है। माता सिद्धिदात्री की उपासना से ये सब कुछ हमें सहज ही प्राप्त हो जाता है। कैप्शन पढ़ें---- 9. माँ सिद्धिदात्री और अंक एक (1) --------- एक (1) ही सृष्टि एक (1)ही सृष्टा एक (1) ही ब्रह्म और एक (1) ही माया। सम्पूर्ण जगत एकही की छाया। हम नवरात्रों में अंक 9 से 8 तक का सफ़र तय कर चुके हैं-- जीवन के विभिन्न आयामों को अभिव्यक्ति देते माता के 8 रुपों को आप तक मैंने पहुँचाया आज माता सिद्धिदात्री का दिन और संख्या एक ( 1 ) है। जीवन शून्य से 1 होने की यात्रा है। जैसे धरती की सभी नदियों का समुद्र हो जाना।गीता में कृष्ण कह रहे हैं कि इस जगत को धारण करने वाला पिता, माता, पितामह, जानने योग्य पवित्र ऊँ
9. माँ सिद्धिदात्री और अंक एक (1) --------- एक (1) ही सृष्टि एक (1)ही सृष्टा एक (1) ही ब्रह्म और एक (1) ही माया। सम्पूर्ण जगत एकही की छाया। हम नवरात्रों में अंक 9 से 8 तक का सफ़र तय कर चुके हैं-- जीवन के विभिन्न आयामों को अभिव्यक्ति देते माता के 8 रुपों को आप तक मैंने पहुँचाया आज माता सिद्धिदात्री का दिन और संख्या एक ( 1 ) है। जीवन शून्य से 1 होने की यात्रा है। जैसे धरती की सभी नदियों का समुद्र हो जाना।गीता में कृष्ण कह रहे हैं कि इस जगत को धारण करने वाला पिता, माता, पितामह, जानने योग्य पवित्र ऊँ
read moreDivyanshu Pathak
जयति कमलासने माते सर्व सिद्धि प्रदायिनी।। जयति जय माँ आदिशक्ति जयति नव निधि स्वामिनी।। जयति कमलासने माते सर्व सिद्धि प्रदायिनी।। जयति जय माँ आदिशक्ति जयति नव निधि स्वामिनी।। अष्ट सिद्धि नव निधि दाता माता तू कल्याणी है। आश्चर्य सभी इस दुनिया भर का तुमसे ही तो आता है। तुम चमत्कार करने वाली तुम दुःख संताप मिटाती हो।
जयति कमलासने माते सर्व सिद्धि प्रदायिनी।। जयति जय माँ आदिशक्ति जयति नव निधि स्वामिनी।। अष्ट सिद्धि नव निधि दाता माता तू कल्याणी है। आश्चर्य सभी इस दुनिया भर का तुमसे ही तो आता है। तुम चमत्कार करने वाली तुम दुःख संताप मिटाती हो।
read moreअनजान मुसाफ़िर
#सिद्धिदात्री #नवरात्रि #दशहरा #Naari my world my story Author shivam kumar mishra Sakshi Gupta gudiya Suman Zaniyan
read morePoetess_sonikatanwar
🙏 सिद्धिदात्री 🙏🏻 गदा चक्र पुष्प शंख सुशोभित भक्त देख होते मन - मोहित । सोन मुकुट गले फूलों की माला मां खोले बन्द किस्मत का ताला।। यत्र - तत्र मां विराजमान करती भक्तो का कल्याण। हे! सिद्धिदात्री,सिद्ध करो काम बार- बार विनम्र करु प्रणाम।। -poetess sonika #सिद्धिदात्री #नौवादिन #poetess #sonika #tanwar #svra #poemkiduniya #nojotohindi #nojotonews
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited