Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फीलिंग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फीलिंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफीलिंग in hindi, फीलिंग का मतलब, फीलिंग तेरा मेरा दिल, फीलिंग भरा मेरा दिल, फीलिंग आवारा मेरा दिल,

  • 34 Followers
  • 33 Stories

Suraj

किसी पर पूर्ण समर्पण हो जाना ही
संपूर्ण प्रेम है ।

©Suraj #लव #फीलिंग

#Childhood

Savita Nimesh

शांत पड़े समुंद्र से जरा जाके पूछो
कितने तूफानों को उसने झेला होगा

कितनी लहरों को समेटा है खुद में
कितने बवंडरो ने उससे खेला होगा

अंदाजा नहीं लगा सकते तुम
यूं किसी के चुप रहने का

जाने क्या क्या सहा होता है उसने 
वो अंदर से कितना बैचेन होगा

अंदर ही अंदर घूट रहा होगा
उसका मन कितना अस्थिर होगा

जितना सन्नाटा होगा चारो और उसके
उतना ही भीतर से चीख रहा होगा

जो बहुत खुश दिखता है वो इंसान
अंदर से टूट कर रोता होगा

©Savita Nimesh #inside#फीलिंग

#seaside

शीतल श्रेष्ठ

रिश्ता हमारा कितना सुंदर 
जब साथ तुम्हारा होता हैं
मैं हर दर्द भूल जाऊं
जब हाथ तुम्हारा होता हैं
थाम के मेरा हाथ
गृहस्थी को  आगे बढ़ाया
मेरे घर को स्वर्ग बनाया
तुम मेरी सिर्फ जरूरत नहीं
मेरे तन की मन की शक्ति हो
ऊर्जा हो तुम जीवन की
तुम मेरी अर्धांगिनी हो
तुमसे मेरा वंश बढ़ा 
जीवन को आधार मिला
सात वचन को तुमने निभाया
तुम मेरा अभिमान हो
प्राण हो तुम इस घर की
तुम मेरी भाग्यवान हो
shashanki

©Shashanki Kumari #फीलिंग

#Couple

Mannu Barsiwal

महसूस होता है आज, जिंदगी में तेरा ना होना,
महसूस होता है आज, तेरे साये तले ना सोना |
हाँ तेरी यादें कुछ ज्यादा तो नही है मुझमे....पर हाँ,
 महसूस होता है आज, मेरी आँखों का यूँ बेवक्त रोना|| #फीलिंग

alka tandon

मासूम            

अमीरो के बच्चे घर मे राज करते है
गरीबो के बच्चे कारखाने में काम करते है
अमीरो के बच्चों के नाम का शोर होता है 
गरीबो का भूखा बच्चा भी लोगो के नजर में चोर होता है
मासूम की मासूमियत भी बली चढ़ जाती है 
कभी कभी अपनो को 2 वक्त की रोटी देने के लिए.....
कैसे समझाये लोगो को कोई होता नही 
इन मासूमो का बोझ ढोने के लिए.... #fact #true #फीलिंग #मासूम #mywords #nojotohindi #AT_shayar_mind

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile