Find the Best हवन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहवन की लकड़ी, हवन का पर्यायवाची शब्द, हवन का सामान, होम हवन in english, हवन कैसे करें,
दिनेश कुशभुवनपुरी
#दोहा #दिवस #धूप #हवन Anupriya Raj Guru Suhana parvin. please Humko support aur gift Kijiye - repost kijiye-Boss Ritu Tyagi Priya Rajpurohit Rank Nameless advocate SURAJ PAL SINGH Anshu writer Naveen Kumar मनोज मानव Diksha Singh एक अजनबी PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) सुरमई साहित्य सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र) RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित' gungun gusain Nîkîtã Guptā Anjali Srivastav .Indian Sing Language RD bishnoi kanta kumawat सुनील 'विचित्र' -"Richa_Shahu" Dhe
read morepramod malakar
हिन्दू धर्म में हवन से फायदा पर रिसर्च 00000000000000000000 फ़्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की। जिसमें उन्हें पता चला की हवन मुख्यतः आम की लकड़ी पर किया जाता है।जब आम की लकड़ी जलती है तो फ़ॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है।जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है । तथा वातावरण को शुद्द करती है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला।गुड़ को जलाने पर भी ये गैस उत्पन्न होती है। टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।हवन की महत्ता देखते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी इस पर एक रिसर्च की । क्या वाकई हवन से वातावरण शुद्द होता है और जीवाणु नाश होता है ?अथवा नही ? उन्होंने ग्रंथों में वर्णिंत हवन सामग्री जुटाई और जलाने पर पाया कि ये विषाणु नाश करती है। फिर उन्होंने विभिन्न प्रकार के धुएं पर भी काम किया और देखा कि सिर्फ एक किलो आम की लकड़ी जलाने से हवा में मौजूद विषाणु बहुत कम नहीं हुए। पर जैसे ही उसके ऊपर आधा किलो हवन सामग्री डाल कर जलायी गयी तो एक घंटे के भीतर ही कक्ष में मौजूद बैक्टीरिया का स्तर 94 % कम हो गया। यही नहीं उन्होंने आगे भी कक्ष की हवा में मौजुद जीवाणुओ का परीक्षण किया और पाया कि कक्ष के दरवाज़े खोले जाने और सारा धुआं निकल जाने के 24 घंटे बाद भी जीवाणुओं का स्तर सामान्य से 96 प्रतिशत कम था। बार-बार परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस एक बार के धुएं का असर एक माह तक रहा और उस कक्ष की वायु में विषाणु स्तर 30 दिन बाद भी सामान्य से बहुत कम था । यह रिपोर्ट एथ्नोफार्माकोलोजी के शोध पत्र (research journa l of Ethnopharmacology 2007) में भी दिसंबर 2007 में छप चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कि हवन के द्वारा न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का भी नाश होता है । जिससे फसलों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम हो सकता है । आप अपने परिजनों को इस जानकारी से अवगत कराए । हवन करने से न सिर्फ भगवान ही खुश होते हैं बल्कि घर की शुद्धि भी हो जाती है । भगवान सभी परिजनों को सुरक्षा एवं समृद्धि प्रदान करें । ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ प्रमोद मालाकार की कलम से ©pramod malakar #हवन पर रिसर्च
#हवन पर रिसर्च
read moreHitendra
धरती का सौंदर्य बढ़ाये ; कम से कम इक पेड़ लगायें। यज्ञ हवन से घर महकाये; तब पर्यावरण दिवस मनाये।। आंखों मे बस इक सपना। हरा भरा हो विश्व अपना। खुशहाली से युक्त हो भारत; पड़ेगा इसके लिए तपना।। भूमि आज प्रदूषित है। वायु जल भी रूषित है। बाढ़ सुनामी और अतिवृष्टि; कहाँ भविष्य सुरक्षित है।। कंधा - कंधा जोड़े हम । जीवन चक्र न तोड़े हम । जिससे दूषित होती धरती ; बुरी आदतें छोड़े हम ।। नये नये पेड़ लगाये हम । कचरा नही फैलाये हम । शुद्ध करने को जीवन वायु; घर - घर हवन कराये हम। स्वच्छ राष्ट्र निर्माण करें ; विश्व'हित' में योगदान करें। सुखद बने पर्यावरण अपना; तब खुद पर अभिमान करें।।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited