Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best nirmalattri Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best nirmalattri Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhat happened with nirbhaya, poem by suryakant tripathi nirala in hindi, summary of nirmala by munshi premchand in hindi, nirankari shayari in hindi, nirankari spiritual thoughts in hindi,

  • 1 Followers
  • 51 Stories

Sheel Sahab

उसके सीने में भी  दिल ही होगा, 
प्यार करते रहो, जरूर पिघलेगा, 
तुम जिसे एक पत्थर कह रहे हो,
यही एक दिन कोहिनूर निकलेगा,
जिसे हर बात पे दिलासा देते हो,
जमाने सा वोभी मगरूर निकलेगा,
उस आंख का दरिया मगर सा है, 
अश्क़-ए-इश्क़ भी जरूर निकलेगा, #कोहिनूर
#ravinandantiwari 
#sunilkumarsharma 
#saadahmad 
#nirmalattri

Sheel Sahab

.,

*मुस्कुराइए*

अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं 
तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा 
और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।

*मुस्कुराइए*

अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे 
तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

*मुस्कुराइए*

कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, 
देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

*मुस्कुराइए*

क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।

*मुस्कुराइए*

क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।

*मुस्कुराइए*

क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

*मुस्कुराइए*

क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है 
और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

*मुस्कुराइए*

क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।

*मुस्कुराइए*

क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

*मुस्कुराइए*

क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं 
जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है

और सबसे बड़ी बात

*मुस्कुराइए क्योंकि यही जीवन है* #HopeMessage 
#sunilkumarsharma 
#vkviraz 
#ravinandantiwari 
#anshulatripathi 
#nirmalattri 
#pratibhatiwari
#alkatandon

Sheel Sahab

मेरे लिये.. आज तुम चाय बनाकर रखती हो, 
याद है..उस दिन तुमने मुझे.. मेरे माँगने पर भी चाय नहीं दी थी.

मुझे तुमसे कुछ अपने दिल की बात करनी थी..
चाय तो सिर्फ एक बहाना था, लेकिन तुमने पता नहीं क्या सोचा, और मुझसे मिलने से भी मना कर दिया था.

अब मेरे लिये ये चाय क्यों बनाती हो...?
मैं नहीं आने वाला..अब तुम मेरा इंतजार मत करना.. #CupOfsadness 
#nirmalattri 
#vkviraz
#pratibhatiwari 
#saadahmad 
#ravinandantiwari

Sheel Sahab

तेरा नाम सीने पर लिख लिया है अब मिटाया नहीं जाएगा, 

तू लाख तड़पा ले मुझे पर  मुझसे तू सताया नहीं जाएगा||

सुना है मेरी गली से अब तेरा कोई वास्ता नहीं रह गया है,

बेशक भुलादे, मुझसे तो तेरा खतभी जलाया नहीं जाएगा||

मुझसे रूठना शायद जायज था तेरा पर कुछ पल के लिए,

इतना भी दूर नहीं हूं तुझसे कि मुझे बुलाया नहीं जायेगा ||

ये खामोशी-मुंह फ़ेरना-आंखें गोल करना भी चलो ठीक है,

पर साडी के पल्लू के पीछे मुस्कुराना भुलाया नहीं जाएगा||

सारे शहर में हवा फ़ैल चुकी है अब तेरे खारे-खारे इश्क़ की,

 अब यहाँ जुल्फ़ो की छाँव में किसी को सुलाया नहीं जाएगा||

©शील साहब #तेराखत 
#ravinandantiwari 
#nirmalattri 
#pratibhatiwari 
#vkviraz 
#saadmohammad 
#alkatandon 
#pariaggarwal

Sheel Sahab

तेरे आने की खुशी है मुझे........हां बेशक है,
तेरे लौटआने से दिल आबाद है हां बेशक है,

जो पत्ते अपनी शाख से टूट कर गिर चुके हैं,
सच में उन्हें भी अब सुकून है....हां बेशक है,

तेरे जानेसे गली की हवा का भी नूर चला गया,
तेरे आने से गली महक उठी है...हां बेशक है,
 
तारों की चमक भी कुछ कम सी हो गई थी,
मगर आज अलग ही रौनक है..हां बेशक है,

समंदरे इश्क की लहरों का दम टूट सागया था,
आज कुछ ज्यादा ही उफान पर है हां बेशक है, #बेशक़है
#nirmalattri 
#kavirahulpal
#pratibhatiwari 
#ravinandantiwari 
#patiaggarawal 
#alkatandon

Sheel Sahab

you cannot Isolate me from your heart 

you only can Isolate me from your eyes 

  I am always in your mind..

 and I'm always in your thoughts,

even I am in your Day-dream also. #Isolated 
#pratibhatiwari 
#alkatandon 
#ravinandantiwari 
#anshulatripathi 
#vkviraz 
#patiaggarawal 
#jeetbajwa

Sheel Sahab

जब भी मैंने उसे अपने दिल की बात को कहना चाहा.. 
उसने अपने  होठों पर उंगली रखी और कह दिया.. 

silence please 

फिर मेरे  silent होते ही उसने

अपने होठों से उंगली हटाई..

और फिर..
 
..और फिर..


अपने होठों को ही मेरे होठों पर रख दिया,

बताओ दोस्तों मैं silent ना रहता तो क्या करता है..? #Silence 
#nirmalattri 
#alkatandon 
#vkviraz
#

Sheel Sahab

कर तो लें.. 

मगर एक शर्त-ए-इश्क हमारी भी होगी.. 

कि हमारे इश्क़ में..

तुम्हारी कोई शर्त नहीं होगी.. #शर्त-ए-इश्क़ 
#nirmalattri 
#ravinandantiwari 
#alkatandon 
#vkviraz
#pratibhatiwari 
#anshulatripathi 
#jeetbajwa

Sheel Sahab

तकदीर ऐसे ही नहीं बदलती है.. पहले अपनी सोच को बदलना पड़ता है.. विचारों को बदलना पड़ता है..
फिर अपने कर्मों को बदलना पड़ता है..
तब जाकर कहीं तकदीर बदलती है.. #तक़दीर
#nirmalattri 
#pratibhatiwari 
#ravinandantiwari 
#alkatandon

Sheel Sahab

लोगों ने कोशिश तो बहुत की..

 मुझे मिट्टी में दबाने की..

लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि..

 मैं बीज हूं 

मेरी आदत है बार-बार उग जाने की..

मैं कभी अपना हौसला नहीं छोड़ता 

तुम भी अपना हौसला कभी मत छोड़ना #WorldEnvironmentDay 
#nirmalattri 
#ravinandantiwari 
#anshulthakur 
#azeemkhan
#pratibhatiwari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile