Nojoto: Largest Storytelling Platform

@dream.girl

ये उन लोगों के लिए है 
जिनकी अपने मां पापा से बनती नहीं 
या यूं कहूं कि जिनकी सोच नहीं मिलती अपने पापा से
बात बात पर बहस करने लगते हैं
अब शायद उनको लगता हैं
वो बड़े हो गए है
उन्हें सब पता है
कुछ लोगों को तो ये भी लगता है कि
मां पापा ने ऐसा तो क्या किया है हमारे लिए
हमें बड़ा किया, पाला , पढ़ाया लिखाया 
ये कोई बड़ी बात तो है नहीं
 सब अपने बच्चों के लिए करते है
तो सुनो...
तुम्हें पता है उन्होंने क्या किया है
अपनी पूरी जिंदगी देकर तुम्हारी जिंदगी बनाई है
तुम्हें लगता है ना की बस आपकी जिंदगी में problems चल रही है
और parents समझने के बजाय तुम्हे ही ज्ञान दे रहे है
तो वो इसलिए कि उन्होंने तुमसे ज्यादा दुनियां देखी है
उन्हें तुमसे ज्यादा experience हैं
मां बाप के अलावा कोई नहीं होता जो ये सोचेंगे की
तुम तरक्की करो और उनसे भी आगे निकलो
अगर वो तुम्हें कुछ बोल रहे है कुछ समझा रहें है तो सुनो 
उनकी 
एक limited time है हमारे पास
 बस तब तक ही वो तुम्हें हर सही गलत की सलाह देंगे
एक बार time निकल गया ना 
तो तुम लाख चाहो पर वो सलाह देने नही आयेंगे तुम्हारे पास 
तब तुम्हे एहसास होगा कि वो जो बोलते थे वो सब सही था
एक तुम ही नहीं हो जिनकी लाइफ में problems हैं
कभी बैठो मां पापा के पास उनके भी दिल में बहुत कुछ है
सुनो उनकी , समझो उनको
बहुत कुछ लिए बैठे है वो भी दिल में 
एक बार प्यार से पूछो तो सही उनको 
सब पता चल जायेगा तुम्हें
कोशिश तो करो उनको समझने की...

©@dream.girl #loveurparents 
#ParentsLove 
#PARENTS 
#Walk

फिरोज़

shakshi_writes

#kyaBeetiHaiUspe(papa) #loveurparents #shakshi_writes nojoto please like an comment kse lage aap sabhi ko #LOVEGUITAR

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile