Find the Best सूरत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअच्छी सूरत को संवरने की, हमदुलिल्ला ही रब्बुल आलमीन की सूरत, खूबसूरती न सूरत में, सितमगर की सूरत दिखा दे, तकवा की सूरत बना ली,
BANDHETIYA OFFICIAL
White सेहतमंद एक बहस अपने ही मुद्दे पर, न कर पाना - बेबसी कैसी परोसी गई है। सूरत ये है चुपचाप देखो बुरा या भला, भले पे भी जबां न खोलो, सूरत नयी -नयी है। ©BANDHETIYA OFFICIAL #सूरत बदसूरत है!
#सूरत बदसूरत है!
read moreशर्मा निखिल
#सूरत जब से तुम को देखा है नजरे तुम पर रुक सी गई फिर मै किसी और को देखूं ऐसी मेरी फितरत नहीं शर्मा निखिल को तो इतनी पसंद आ गई फिर तुम तेरे सिवा मुझे तो अब किसी की पसंद सूरत नहीं ©शर्मा निखिल #Love #सूरत
Love #सूरत
read moreShubham Bhardwaj
सूरत पर न जा,अपनी सीरत को संभाल। जिंदगी, जीने के लिए, यह आमाल जरूरी है।। ©Shubham Bhardwaj #Soul #सूरत #पर #नही #जा #अपनी #सीरत #को #संभाल #जिंदगी
Vivek
सूरत पे रखा कोई रंग देखो कहीं बेतक़ल्लुफ़ तो नहीं बड़े ही सलीके से सजाए हैं मैंने तेरे नक़्शे नूर - ऐ मेरी चश्मेबद्दूर...!!! ©Vivek #सूरत # बेतकल्लुफ
#सूरत # बेतकल्लुफ
read moreAajay Rajpuuri
इस दिल में बस याद तुम्हारी है, मेरे दिमाग मे तस्वीर तुम्हारी है! देखु किसी का भी चेहरा, हर चेहरे मे नज़र आती, सूरत तुम्हारी है! ©Aajay Rajpuuri #सूरत तुम्हारी
#सूरत तुम्हारी
read moreNISHA DHURVEY
मन परेशान और दिल रोया है पाया तो कुछ भी नहीं पर हर वक्त मैने कुछ न कुछ खोया है आज विचलित हुआ है मन मेरा शक्ल देखकर लोगों ने राय बनाया है तुमने जाना नहीं मुझे तो कैसे सोच लिया शक्ल अच्छी नहीं मेरी तो खुद से ही छोटा आदमी समझ लिया मुझे फक्र है छोटा होने मैं भी पर बिन पूछे बिन जाने तुमने शक्ल देखकर राय बना लिया मैं कौन हूं मैं क्या हूं ये तो मेरा काम बताएगा सीरत सीरत बोलकर सूरत को तवज्जो दिया जाएगा आखिर ये कैसी दुनिया है कैसे लोग है मन परेशान और दिल रोया है आज विचलित हुआ है मन मेरा शक्ल देखकर लोगों ने राय बनाया है ©NISHA DHURVEY #सूरत #सीरत #शक्ल
Mukesh Poonia
अच्छी सूरत से ज्यादा मायने रखता है आपका अच्छा स्वभाव... सूरत तो उम्र के साथ बदल जाएगी... लेकिन अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा... . ©Mukesh Poonia #अच्छी #सूरत से #ज्यादा #मायने रखता है आपका अच्छा #स्वभाव... सूरत #स्वभाव व व #जीवन #भर #आपका साथ देगा...
Kanchan Singla
ब्लैक रोज सी खूबसूरत थी वो खिली खिली हंसी महकती थी उसकी कहीं किसी को खटकती थी काली थी वो इसलिए बदसूरत कहलाती थी वो काला रंग उसकी खूबसूरती पर काले लिबास सा लिपट गया था हटाए नहीं हटता था दाग था वो जो उसकी सीरत दिखने नहीं देता था काला रंग उसकी बदसूरती का मापक था यह उनकी सोच थी या नज़रीया था जो सूरत का काला रंग देख पाते थे काश !! सीरत का गोरा रंग भी देख पाते काला रंग सूरत में हो तब चल जाएगा सीरत का काला रंग कैसे बदला जाएगा काश !! यह वो सब भी समझ पाते ।। ©Kanchan Singla #ब्लैकरोज #कालारंग #सूरत #सीरत