Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मारते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मारते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मारते की मीनिंग, प्रपोज मारते तुला सोंग, तुझ्यावर लाइन मारते, आजपासून मारते तुला, मामाची लाइन मारते माजावर,

  • 25 Followers
  • 141 Stories

Ashok Kumar Meena

read more
तू मरा नहीं है ,तू मरता क्यों नहीं  !,तुझे बार बार मारने पर भी ,पी ली थी क्या बूंद तूने अमृत कलश की !बता क्या हुई गलती राम से ;जो तू मरा नहीं ! क्यो जिंदा है अब तलक क्यों तू मरता नहीं !कब तक तुझे मारे  थक गये है हम ,तुझे और तेरी बुराई को मारते मारते !क्या रावण को मारकर बचाते है अस्तिव राम का या  कहू असत्य को मिटा कर रखते है सत्य को जिन्दा ?

ek musafir

ऐ ज़िन्दगी  आ तेरे पैरों में मरहम लगा दूँ 
चोटें तो बहुत आईं होंगी मुझे ठोकर मारते मारते #ज़िन्दगी

Saurav Sachan

"मसले है,फासले है फिर भी मुश्किल क्या है 
तुम हिन्दू हो,मुस्लिम हो, सिक्ख हो तो फिर @हिन्दी क्या है 
हम जानते हैं हम सबके दिलो में कई अर्सो से आग लगी है 
वो हमे मारते है हम उन्हें मारते है तो फिर ज़िन्दगी क्या है "

@saurav sachan #sayriwale #hindi #hindiwriting

Ranu Priya😇😇

तुम जो यूँ काटते जा रहे हो मुझे 
क्यूँ बेवजह मारते जा रहे हो मुझे ।। 
जो तुम मुझे जलते हुए देख रहे हो 
क्या तुम थोड़े भी नही पिघल रहे हो 
मैं ही तो देती हूँ ना तुम्हे वायू, पानी, खाना 
मेरे बिना सोचो कैसे चलेगा तुम्हारा ये जमाना 
तुम जो यूँ काटते जा रहे हो मुझे
क्यूँ बेवजह मारते जा रहे हो मुझे ।। 
अच्छा क्या तुम्हे नही है पता 
ये जग मेरी वजह से ही है चलता 
जहाँ भी मै हूँ रहती 
वहां होती है खेती 
बिना मेरे तुम तो साँस भी नही ले सकते 
फिर तुम हो खुद पे इतना क्यूँ  इतराते 
तुम जो यूँ काटते जा रहे हो मुझे 
क्यूँ बेवजह मारते जा रहे हो मुझे ।।  
तुम्हे अभी भी समझ क्यूँ नही आ रहा 
मैं ही तुम्हारे जीने का सहारा 
मकान बनाने के लिए जलाओ मत मुझे 
अरे तुम्हारे भले के लिए ही कह रही हूँ 
अब भी वक़्त है ज्यादा से ज्यादा लगाओ मुझे
माना तुमने बहुत तरक्की कर ली है 
पर बिना मेरे क्या आज तक तुम्हारी कुछ चली है 
तुम जो यूँ काटते जा रहे हो मुझे
क्यूँ बेवजह मारते जा रहे हो मुझे ।। 
बताओ इन जमीनों का करोगे क्या तुम 
इन इट के घरों का करोगे क्या तुम 
मेरे बिना अपना जिवन चला पाओगे क्या तुम 
कौन रहेगा फिर तुम्हारे इन मकानों में
बिका करेंगी जब हवायें दुकानों में 
समय रहते संभल जाओ तुम 
वर्ना देख लेना एक दिन बहुत पछताओगे तुम
तुम जो यूँ काटते जा रहे हो मुझे 
क्यूँ बेवजह मारते जा रहे हो मुझे।। #तुम_जो_यूँ

Rao AmAn Yadav

#Apne

read more
मैं बे खयाली में खड़ा रहा लोग होश में पत्थर मारते रहे
मैं जानता हूं किस-किस के पत्थर आते रहे
होश में आया तो जाना साले अपने ही पत्थर मारते रहे #apne

M sO lOnLeY WiiDout Uh

#Comedy

read more
Smile *आजकल के बच्चे तो सड़क पर भी चलते हैं इयरफोन लगा लेते हैं।* 
*और एक मैं था जो स्कूल से पत्थर को ठोकर मारते मारते घर तक ले आता था

DASS BITTU KUMAR

"बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं" #stopeatersaresinners जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है। इसका प्रमाण इस प्रकार है:- हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं, #nojotophoto #ਵਿਚਾਰ

read more
 "बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं"
#stopeatersaresinners
जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है।

इसका प्रमाण इस प्रकार है:-

हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं,

DASS BITTU KUMAR

"बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं" #stopeatersaresinners जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है। इसका प्रमाण इस प्रकार है:- हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं, #nojotophoto #ਵਿਚਾਰ

read more
 "बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं"
#stopeatersaresinners
जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है।

इसका प्रमाण इस प्रकार है:-

हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं,

DASS BITTU KUMAR

"बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं" #stopeatersaresinners जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है। इसका प्रमाण इस प्रकार है:- हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं, #nojotovideo #ਵਿਚਾਰ

read more

DASS BITTU KUMAR

"बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं" #stopeatersaresinners जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है। इसका प्रमाण इस प्रकार है:- हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं, #nojotophoto #ਵਿਚਾਰ

read more
 "बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं"
#stopeatersaresinners
जी हां, बकरीद मनाना अल्लाह का आदेश नहीं है। ये वर्तमान के मुल्ला काज़ियों द्वारा अपने जीभ के स्वाद के लिए भोले मुसलमान समाज से किया धोखा है।

इसका प्रमाण इस प्रकार है:-

हज़रत मुहम्मद जी की जीवनी में प्रमाण है कि उन्होंने तथा उनके एक लाख अस्सी हज़ार सीधे अनुयायियों ने कभी मांस को हाथ तक नहीं लगाया, उन्होंने कभी किसी पशु को हलाल नहीं किया। एक हदीस पुस्तक में हज़रत मुहम्मद जी कहते हैं,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile