Find the Best dictatorship Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove bible dictionary, love dictionary, dictionary hindi to english and english to hindi, 06.05 poetry diction tone and syntax, the great dictator quotes,
Anil Ray
एक बार फिर से नया साल आएगा जनवरी-फरवरी___नवंबर-दिसंबर दोहरायेगा.. यें आने वाला वक्त भी नया ही होगा बदनसीब होगा वों वक्त जो हमें न देख पायेगा.. दर्दे-दिल के ज़ख्म हरे के हरे ही रहे दर्द मुद्दतों पुराना कमबख़्त नयी धुन में गायेगा.. नववर्ष की बधाई भी किसको दूं मैं बेवफ़ाई का वक्त मुझको वफ़ा का वक्त लौटायेगा.. हरेक पल नया है वक्त के हाथों में पर वक्त के साथ हमारे हाथों में कुछ न रह पायेगा.. मत हँसो पर नेत्र को आँसू देकर दिल तोड़ने वाला वक्त हथौड़ा से तोड़ा जायेगा.. ©Anil Ray 🌸🪷__तानाशाह__ 🪷🌸 "सर! लोग अपने पदक पर पदक लौटा रहे हैं, एक न्यूज तो बनती है।" "न्यूज तो बनती है, पर यहाँ आजकल ईमानदारी सत्ता की छलनी में छनती है।" "क्या मतलब?"
🌸🪷__तानाशाह__ 🪷🌸 "सर! लोग अपने पदक पर पदक लौटा रहे हैं, एक न्यूज तो बनती है।" "न्यूज तो बनती है, पर यहाँ आजकल ईमानदारी सत्ता की छलनी में छनती है।" "क्या मतलब?"
read moreAnil Ray
स्याही को बिकते देखा बाज़ार में उम्मीद-ए-वफ़ा सिर्फ़ काग़ज़ से... कलम सदमे में है रक्त अश्रु सरीता भाव बिनभाव-सा चंद कागज़ से... मोहब्बत कभी बेइंतहा तुझसे मंच अरमानों! का धुआं उठा दिल से... क़ब्र-दफ़न हो गयी क़ाबिल कलम मन अंधेरे में खोज रहा है मन से... तानाशाही शक्ति संगठित है अनिल निरंकुश सत्ता करे मन की मन से... 🤔 ©Anil Ray 💞प्रेम अपने परवां तक पहुंचे💞 बहुत ऊंची उड़ान तक पहुंचे जमीं से आसमां तक पहुंचे। अल्प-मान क्या मिला तुमको तुम तो अभिमान तक पहुंचे?
💞प्रेम अपने परवां तक पहुंचे💞 बहुत ऊंची उड़ान तक पहुंचे जमीं से आसमां तक पहुंचे। अल्प-मान क्या मिला तुमको तुम तो अभिमान तक पहुंचे?
read moreAnil Ray
कà¤à¥€-कà¤à¥€ मन में ख्याल आता है हम पिंजरबद्ध पक्षी है पूर्णतः मानसिक गुलाम बिल्कुल परतंत्र...... असुर का अर्थ है जो सत्ता से सुर न मिलायें जनता सुशुप्त है मौलिक जरूरतों में व्यस्त अब अच्छे दिन के लिए स्वप्न भी नही चाहिए लोगों का ध्यान नही रहे वें भगवान को लाये। चहुंओर अशांति, अपशब्द, दयनीय आँखे मातृशक्ति के अपमान का जैसे स्वर्णकाल है पर जनशक्ति विद्रोह नही करती आजकल क्यों कि लोकतंत्र में अब जनता ही असुर है। राजा भी समय-समय पर अध्यादेश द्वारा आदेश देता भक्तों सुर में सुर मिलाते रहो। सत्य कहना अब राज्य धर्म के खिलाफ है राजखजाने पर एकाधिकार भी अब.... चोर, लुटेरों, एवं भगोड़ा का ही रहा है। यह भी सामंती जीवन का आनंद लें रहे राजा-मंत्री अपनी विलासिता में मस्त हैं लेकिन महारानी के साथ नही कोई अब सब के सब पर रानी के बांहों में बंधे है। आखिर जिंदगी भी तो इसी का नाम है। हम मूर्खो के भाग्य में यह सब सुख नही भगवान ने लिखा नही और राजा भगवान ऐसा ही हमारे धर्मग्रंथ कहते हैं खामोश! बस चुपचाप देखते और सहते रहो तुम। पाषाणयुग व्यतीत हो चुका है परन्तु... आदमी पत्थर है लहू देखकर रोता नही हँसकर विडियो बनाता है, असुर है। वह जानता है सुर में सुर मिलाते चलों.. जब जब धर्मे पर संकट-बादल गहरायेगा भगवान खुद जन्म लेंगे अधर्मी को मिटाने यह सही है तो फिर भक्त क्यों चिल्लाते हैं धर्म ख़तरे में है इस भगवान पर भरोसा नही या भगवान की परिकल्पना सिर्फ मिथ्या है। हे भगवान मेरे सुर बिगड़े पर मैं असुर नही.. क्षमाप्रार्थी! क्षमाप्रार्थी!! क्षमाप्रार्थी!!! ©Anil Ray 🍉🍉🍉⚔️🗡️मतीरे की राड़🗡️⚔️🍉🍉🍉 आजकल यह एक मुहावरा है , लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि राजस्थान में इस मुहावरे का खूब प्रयोग होता है, जिसका अर्थ होता है : बेकार की लड़ाई। बात कुछ इस तरह थी की बीकानेर रियासत और नागौर रियासत की सीमा पर एक मतीरे की बेल थी । बेल बीकानेर रियासत में लगी थी , मगर फैलकर नागौर रियासत में भी आ गई और उसमें एक मतीरा (तरबूज) लगा । अब इस मतीरे के स्वामित्व को लेकर बहस हो गई और दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए । बात छोटी सी झड़प से दो राज्यों की लड़ाई में बदल गई। बीकानेर बड़ी और मजब
🍉🍉🍉⚔️🗡️मतीरे की राड़🗡️⚔️🍉🍉🍉 आजकल यह एक मुहावरा है , लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि राजस्थान में इस मुहावरे का खूब प्रयोग होता है, जिसका अर्थ होता है : बेकार की लड़ाई। बात कुछ इस तरह थी की बीकानेर रियासत और नागौर रियासत की सीमा पर एक मतीरे की बेल थी । बेल बीकानेर रियासत में लगी थी , मगर फैलकर नागौर रियासत में भी आ गई और उसमें एक मतीरा (तरबूज) लगा । अब इस मतीरे के स्वामित्व को लेकर बहस हो गई और दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए । बात छोटी सी झड़प से दो राज्यों की लड़ाई में बदल गई। बीकानेर बड़ी और मजब
read moreअदनासा-
हरे भरे वृक्षों से घिरे बड़े जंगल में एक शेर चाहे केवल वह ही विचरे अंततः क्या लाभ है इस दुस्वप्न में जब स्वयं एक दिन घुट घुट के मरे ©अदनासा- #हिंदी #dictatorship #जंगल #Instagram #Facebook #Pinterest #तानाशाह #अदनासा
#हिंदी #dictatorship #जंगल #Instagram #Facebook #Pinterest #तानाशाह #अदनासा
read moreAnil Ray
कटप्पा की तरह भक्तों को भी पता है हमारा राजा गलत है परन्तु वचन दिया है गुलामी का इसलिए कुछ कह नही पाते है। 😂😂😂 ©Anil Ray ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 राजशाही फ़रमाने-भक्ति में अंधभक्त भी अब करबद्ध पत्थर बनकर अकड़े हुए है। हालाते-दास्तान तो देखों स्याही की यारों!
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 राजशाही फ़रमाने-भक्ति में अंधभक्त भी अब करबद्ध पत्थर बनकर अकड़े हुए है। हालाते-दास्तान तो देखों स्याही की यारों!
read moreअदनासा-
हरे भरे वृक्षों से घिरे बड़े जंगल में एक शेर चाहे केवल वह ही विचरे अंततः क्या लाभ है इस दुस्वप्न में जब स्वयं एक दिन घुट घुट के मरे ©अदनासा- #हिंदी #dictatorship #जंगल #Instagram #Facebook #Pinterest #तानाशाह #अदनासा
#हिंदी #dictatorship #जंगल #Instagram #Facebook #Pinterest #तानाशाह #अदनासा
read moreAkshay k
#Tanashah #dictatorship Poetry #Hindi #Live #nojohindi #kavita #latest #Trending #New
read morehuma
Trust me! No one Can dictate you Until and unless You allow them To do so #hummalik#bashmax_s7#HumMad#yqbaba#aestheticthoughts#dictatorship#life#yqdada
Tarun Vij भारतीय
सच को झूठ, झूठ को सच, तहरीर कर दो, मसनद-नशीं हो तुम, जो चाहो, तकरीर कर दो। #qotd #quoteoftheday #shayari #shayar #hindiurdu #politics #tarunvijभारतीय #dictatorship
#qotd #quoteoftheday shayari #Shayar #hindiurdu #Politics #tarunvijभारतीय #dictatorship
read moreDeath_Lover
एक परिंदा जो वाकिफ़ था हर उड़ान से, जो उड़ता था तो आज़ाद, मगर डरता था इस जहां से न रही उसे कोई अभिलाषा अब किसी आशियाने की, "हिमांश" अब वो ले उड़ चला सारी तानाशाही जमाने की॥ (अभिलाषा एक परिंदे की) ©Himanshu Tomar #हिमांश #तानाशाह #तानाशाही #परिंदा #अभिलाषा #dictator #dictatorship #freedom #Bird