Find the Best wu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwuhan coronavirus, wuss meaning, wular lake, wurtz reaction, wuthering heights,
Nasamjh ladka
शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है ये, जो सारे शरीर में खून पहुंचाता है। और अगर ठीक से काम ना कर पाए, तो इस बेचारे को दौरा भी आता है। जिसे हम दिल का दौरा भी कहते हैं। इतने कवियों,शायरों ने दिल पर कितना कुछ लिखा है, और एक यह जनाब हैं, जो सीने में छुप कर बैठे हैं। ये यहां सारे शरीर में खून पहुंचा रहे हैं और दूसरी तरफ देखिए लोग इनकी वजह से प्यार करके प्यार में खून की नदियां बहा रहे हैं। हां वही हैं ये जिनसे लोग प्यार करते हैं और फिर इन्हीं को तोड़ देते हैं साथ रहने के वादे तो निभाते हैं मगर बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं। खैर जो भी हो चाहे दिल को कुछ भी कहा जाए यह हमेशा शरीर और प्यार का एक जरूरी हिस्सा रहेगा। ©Nasamjh ladka #Dil #wu #writersunplugged #Heart #दिल #WorldHeartDay pradeep tiwari ,,, ललित Kumar Vijay Pradeep Devraj
#Dil #wu #writersunplugged #Heart #दिल #WorldHeartDay pradeep tiwari ,,, ललित Kumar Vijay Pradeep Devraj
read moreNasamjh ladka
Please like,comment and share #wu #writersunplugged #KhelKhelMein Biran Raj Harisingh Rathore Nishu Gusain Prem Rathore Student of BAMS
read moreSaket Ranjan Shukla
मेरा सहारा काश हैरान मेरे दिल को मेरा सहारा मिला होता, मेरी अलबेली कश्ती को कोई किनारा मिला होता, ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह उलझाया है मेरी राहों को, काश मुझ राह भटके नाविक को ध्रुवतारा मिला होता, कितनी बाकी है मुझमें ज़िन्दगी, मालूम भी नहीं शायद, ख्वाहिश थी सफ़र में, कभी तो मौसमे बहारा मिला होता, परेशानियों का दौर ये कहीं से भी खत्म होता दिखता नहीं, बिखरे हुए इस मंजर में, वक़्त का ही कोई इशारा मिला होता, हर किसी से आस थी, हर किसी से बेतहाशा उम्मीद थी मुझे, उजाला ना सही तो काश खो जाने को घुप अंधियारा मिला होता, 🙏पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें🙏 (Full piece in the caption) ©Saket Ranjan Shukla मेरा सहारा काश हैरान मेरे दिल को मेरा सहारा मिला होता, मेरी अलबेली कश्ती को कोई किनारा मिला होता, ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह उलझाया है मेरी राहों को, काश मुझ राह भटके नाविक को ध्रुवतारा मिला होता,
मेरा सहारा काश हैरान मेरे दिल को मेरा सहारा मिला होता, मेरी अलबेली कश्ती को कोई किनारा मिला होता, ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह उलझाया है मेरी राहों को, काश मुझ राह भटके नाविक को ध्रुवतारा मिला होता,
read moreReon Sylvester D Cunha
Ishika Gupta (unsaid_secrets)
#yaariDosti or mohabbat #writersunplugged #wu #Khyal #MyPenStory
read moredeepshi bhadauria
माज़ी में सिमटी खामोशी पैगाम बनके आयी है, हवा के ठंडे झोकों से तूफान बनके आयी है, दस्तक देके इस दिल पर उसने कुछ याद दिलाया है, कब से बन्द किताबों के पन्नो को फिर सहलाया है, उन पन्नो की गाथा अब जुवान बनके आयी है, हवा के ठंडे झोकों से तूफान बनके आयी है, दुनिया से अंजान पथिक ने राहों में जाना छोड़ दिया, भटके हुए मुसाफ़िर ने राहों को पाना छोड़ दिया, अंजान मुसाफ़िर की तड़पन गुवार बनके आयी है, हवा के ठंडे झोकों से तूफान बनके आयी है, पत्थर की जैसे किसी शिला ने पीछे मुड़कर देखा है, शांत झील के पानी में कंकर को जैसे फेंका है, पत्थर की उस चोट से वो सूनामी बनके आयी है, हवा के ठंडे झोकों से तूफान बनके आयी है, होंठों की खामोशी आज पैगाम बनके आयी है, हवा के ठंडे झोकों से तूफान बनके आयी है, #Life #writersunplugged #wu #top50
#Life #writersunplugged #wu #top50
read moreSawan Sharma
मांझी था जीवन की नैया का जो वो अब माज़ी हो के रह गया हर शाम घूमते थे, नदी के किनारे वो किनारा एक याद हो के रह गया जगहे जहा मिलते थे ,राहे जिनमें चलते थे तेरी घर का रस्ता, रस्ता हो के रह गया हाथ में हाथ धरना,होंठ से होंठ चूमना सब बस चाहत हो के रह गया हसरत थी ये फ़िर से पा सकू तुझे पर वो ख़्याल था ख़्याल हो के रह गया रखी हुई थी फोन में सारी तस्वीरे तेरी तस्वीरो का वो फोल्डर,डिलीट हो के रह गया मुमकिन नहीं अब फिर मिल पाना दोनों को था जो प्यार एकतरफ़ा हो के रह गया #Life #writersunplugged #wu #top50
#Life #writersunplugged #wu #top50
read more