Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चेतावनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चेतावनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमालुणी की आवाज में चेतावनी भजन, कृष्ण की चेतावनी, रश्मिरथी कृष्ण की चेतावनी, धोखाधड़ी की चेतावनी, चेतावनी भजन,

  • 25 Followers
  • 43 Stories

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

किसी भी राजनीति में नहीं मुझको घसीटो तुम।
न  मेरा  नाम  मुद्दों  की  लटाई  में लपेटो तुम।
न पड़ जाए भुगतना ही तुम्हें अंजाम फिर कोई-
संभल जाओ अभी अपने इरादों को समेटो तुम।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #चेतावनी

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

लगे  हैं  लोग  बहुत  से  हमें  गिराने  में।
हमारे  बढ़ते  हुए  क़दमों  को  घटाने  में।
सुना है रच रहे हैं साजिशें सभी मिलकर-
ख़िलाफ़  मेरे  लगे  हैं  हवा  बनाने  में।

न जाने क्या उन्हें मिल जाएगा सताने में।
बिना  वजह  की  नई  रंजिशें  निभाने  में।
कहीं ऐसा न हो कि ख़ुद की हस्ती मिट जाए-
हमारी  बढ़ती  हुई  साख़  को  मिटाने  में।

बड़े  उस्ताद  जो   हैं  चिंगारियाँ  लगाने में।
मज़ा बहुत जिन्हें आता है घर जलाने में।
संभल कर देखना ओ आग लगाने वाले-
ख़ुदी  के  हाथ  जला  बैठो  न  जलाने में।

फ़साना मुख़्तसर इतना ही है फ़साने में।
मिलेगा कुछ भी नहीं हमको आज़माने में।
मिटा सके मेरी हस्ती को जो कभी जड़ से-
हुआ अबतक नहीं पैदा कोई  ज़माने में।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #चेतावनी

CalmKrishna

.....................

©CalmKrishna कृपया हल्के में ना लें।

#बंधन #मनुष्य #हानिकारक #आध्यात्मिक #चेतावनी #philosophy

Bharat Bhushan pathak

#चेतावनी#सदुपदेश#ललकारnojoto#अरे आत्म से हीन मनुष्यों!

read more

शुभ'म

अरे सुनो उनसे अब जाके कह दो,
वो अपनें हवाओं का रूख मोड लें,
वो जिस रास्तें सें गुजरतें हैं ना....
उस रास्ते पर हम अपना सैलाब लाने वालें हैं....!!
                           -Sp"रूपचन्द्र"

©Sp"रूपचन्द्र"✍ #चेतावनी

शून्य(ब्राह्मण)

वृक्ष जीवन के लिए जीवन वायु प्रदान करते हैं मगर क्यों हम अपने ही मरने का इंतजाम खुद करते जा रहा है!
ये कॉरॉना भी एक आगाज़ है संभल जाओ इंसानों और डरावने दिन करीब आ रहे हैं!!!!! #चेतावनी#warning

शून्य(ब्राह्मण)

धर्म के सौदागरों से एक गुज़ारिश है
हमें आपस में बांटना बंद कर दो!

क्या मिलेगा आखिर इस मतभेद में
जीने का अधिकार तो सबका है ना
अपने देश में ! #देश_की_भी_सुन_लो #चेतावनी #निवेदन

Keshav Kamal

#चेतावनी.. MONIKA SINGH Anshika Gangwar @Aryanan singhania..(royals) Shikha Sharma Sulabh Mishra

read more
ये बेवफाओ का शहर है जरा सोच समझकर दिल लगाईयेगा .... 
अगर भरोसा ना हो तो लगाईये दिल फिर आप खुद समझ जाईयेगा.... 
©Keshav Kamal.... ✍ #चेतावनी..  MONIKA SINGH Anshika Gangwar @Aryanan singhania..(royals) Shikha Sharma Sulabh Mishra

शून्य(ब्राह्मण)

जल चुके हैं दिल सभी के धुआं निकलना बाकी है
जो कैद में है लोग सारे उनका निकलना बाकी है!
बहुत कुछ खो चुके हैं गरीब पहले ही
अभी असली तबाही का तो आना बाकी है! #संभलकर #चेतावनी #आग्रह

शून्य(ब्राह्मण)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile