Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नाईट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नाईट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about नाईट का मिलन रिकॉर्ड, नाईट का मिलन चार्ट, नाईट का चार्ट दिखाओ राजधानी, नाईट का रिकॉर्ड, नाईट का चार्ट कल्याण,

  • 7 Followers
  • 3 Stories
    PopularLatestVideo

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

#Silence#लव#टुडे#वीथ#नाईट Athost of life Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) Ashwini chandel ऊषा माथुर Shilpi Vikram @nshul gupta✍️ #कविता

read more
प्रीति ना जाने कोई रीति,लगन लग जाए तो लग जाए!
पिया वैरना मोरा प्रीति ना जाने,पीङ मिलन की जग जाए!!
मोहे समझ ना आए पिया रे,रैना बीती चैन जिया ना आवे!
कैसे मनाऊँ मैं रुठे साजना,का मैं करू सेजरिया सज जाए!!
मोरे बालमा भोरो रे,भोले-भाले बालमा मोरो रे,दरद ना जाने जिया की!
मेरे हिया रे पल-पल शूल चुभे,रैना बीति जाए पिया ना आवे!!
रात चाँदनी आई आँगना मेरे,मेरो तन-मन आग लगाए गई!
जिया सौतन हिय जीन पिया के बसो है,मोहे डाह निगोरी खाए!!
मैं मद भरी मद भर-भर लाऊँ,प्यासे पिया को छक के पिलाऊ!
राग-रागिनी बन गुंजू सात सुरोंमें,,पर बालम हिय तरसना आए!!
मैं ना कहूं जिया मेरे चैन परे ना,मेरी तो उजङी लागे रैना!
मेरे पिया मन जाने किछु भेद्ध परो हैं,पिया मेरो मोसे नैन चुराए!!
का मैं करू बालम जो माने,ना बिखङे सेजरिया रात मिलन की!
मेरे भोले बालमा भँभरा बन भँबरे,मेरी सेजरिया आग लगाए!! #Silence#लव#टुडे#वीथ#नाईट At#host of life Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) Ashwini chandel ऊषा माथुर Shilpi Vikram @nshul gupta✍️

~Bhavi

#Light #नाईट#Love#belive जब रात जगमगाती है.... तब वो प्यार के दो पंछी .... अपनी सुध बुध खो कर... प्यार में ही डूब जाते हैं.... वो सागर की धीमी लहरें हैं... वो मध्यम मध्यम बहती हवा है... #poem #भावना❤

read more
जब रात जगमगाती है...
तब वो प्यार के दो पंछी ....
अपनी सुध बुध खो कर...
प्यार में ही डूब जाते हैं....
वो सागर की धीमी लहरें हैं...
वो मध्यम मध्यम  बहती हवा  है...
वो हल्की चाँद की रौशनी है..
जिसमें तारों ने भी चार चांद लगाए हैं...
और उस जगमगाती रात में....
उन प्यार के पंछियों को.....
अकेला छोड़ दिया है।।
#भावना❤ #Light #नाईट#love#belive
#Nojoto 
जब रात जगमगाती है....
तब वो प्यार के दो पंछी ....
अपनी सुध बुध खो कर...
प्यार में ही डूब जाते हैं....
वो सागर की धीमी लहरें हैं...
वो मध्यम मध्यम  बहती हवा  है...

Naresh Agarwal

read more
🌑🌑🌑good night 🌘🌘🌘🌘
प्यारी-प्यारी रात है, 
🎇🎆🎇🎆🎇🎆
तारो की बारात है,
🌳🌳🌳🌳🌳🌳
हवा थोडी कुल है,
🌙🌙🌙🌛🌜🌛🌜 
मौसम भी अनुकूल है,
❤💙💚💛💜💓💕💖💗💟💞
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है
 गुड नाईट  
🌹🍀🙏🙏🙏🍀🌹 
 
 
 🌷🙏🌹शुभ रात्रि🌹🙏🌷

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

Divyansh Sheela Sinha

अब होली पहले सी ना रही।

"सुनो, कल आओगे ना होली खेलने?" ये उसने पूछा मुझसे। मैं फोन में ही उसके गालों की लालिमा देख सकता था। मुस्कुराते हुए मैंने पूछा-" आऊंगा तो क्या मिलेगा?९ बजे आऊंगा वैसे"
"धत्त ठेंगा मिलेगा, अच्छा फोन रखती हूं मम्मी बुला रही हैं, डिनर बनाना है बाय गुड नाईट लव यू" "लव यू टू गुड नाइट" मेरी गुड नाईट अधूरी ही रह गई कि उसका फ़ोन कट गया। मेरी सारी समझ सब बुद्धि सारा सोचना विचारना उसके। एक धत्त के सामने कहीं खो सा जाता था। ये लड़की भी ना अजीब सी थी, मुझपे अपना सबकुछ हार बैठी थी और बदले में बस मुझे दो पल देखना चाहती थी हर रोज़। मैं रात में १० बजे भी ऑफिस से लौटता तो वो अपने घर की बालकनी में आ जाती। उसका घर मेरी गली के मुहाने पे था। मुझे देखती मुस्कुराती आस पास देखकर कि कोई देख तो नहीं रहा एक फ्लाइंग किस देती। उस पल जब वो मुझे देखती थी तब उस के चेहरे पर जो चमक आती ना मानो वो मीरा मुझमें अपना कृष्ण देखती।अगली सुबह मैं ८ बजे ही उसके घर के नीचे पहुंच गया। अभी मैं कुछ सोचता उसके पहले ही मेरे ऊपर छपाक से पानी गिरा। मैंने ऊपर देखा तो वो हाथ में बाल्टी लिए खिलखिला रही थी। उफ्फ उसकी ये बेपरवाह खिलखिलाहट। मुझे फिर से बेपनाह मोहब्बत हो गई। मैं सीढ़ियों से चढ़ के ऊपर गया। रास्ते में सोच रहा था कि बोला तो ९ बजे था और आया ८ बजे तो भी ये तैयार थी। फिर याद आया मुझे इससे बेहतर और कौन जानता है। ये सोचते ही मैं ऊपर चढ़ गया मुस्कुराते हुए।
मुझे देखते ही वो दौड़ते हुए छत पे चली गई और उसके पीछे पीछे मैं भी। उस छत पर सिर्फ हम दोनों ही थे। मैंने उसका हाथ पकड़ा और जेब से गुलाल निकाल कर उसके माथे और गालों में लगाया। वो बस नज़रों को बंद करके मुस्कुराते हुए रंग लगवाए जा रही थी। फिर धीरे से उसने कहा," अब मेरी बारी" फिर उसने मेरे ही हाथ से गुलाल लेकर मेरे माथे गाल और पूरे चेहरे पर लगाया।
और यक़ीन मानो दोस्तों जब उसकी हथेलियां मेरे चेहरे पर रंग लगा रही थीं तो वो रंग इश्क़ का था जिसमें हम दोनों रंगे हुए थे। मैंने उसके चेहरे को हाथ में थामा और उसके माथे पर अपने होंठ रख कर धीरे से कहा,"हैप्पी होली" होली अपने उफान पर थी और हम दोनों ने इश्क़ के रंग को साथ चखा था । अब दोनों के लिए होली पहले सी ना रही थी।
कल फिर होली है और रात में फिर उसका फ़ोन आएगा कल आने के लिए। सोच रहा इस बार रंग दूं उसे अपने ही रंग में। इस होली उसका हाथ मांग लूं उसके घरवालों से क्यूंकि 
अब होली पहले सी ना रही। #nojoto #love #holi #meandyou #sirftum #newcreation

Mahendra Sharma

गंदे पापा Havaruni Dueby Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Nidhi Dehru

read more
गंदे पापा ....
*
मिडिल क्लास फॅमिली में पली बढ़ी खुशबू अपने जिंदगी में सबसे ज्यादा गुस्सा अपने पापा से थी। पापा के लिए उसके मन में नफरत के अलावा कुछ न था।
22 साल की हो चुकी खुशबू ने आज तक एक भी वेलेंटाइन नहीं बनाया था...जबकि उसकी क्लास मेट्स.... हर साल अलग अलग बॉयज के साथ वेलेंटाइन डे मनाती थी ...
खैर, आज खुशबू आग्नेय से शादी के वक़्त सबसे ज्यादा खुश थी... कि आखिर इस बेहद स्ट्रिक्ट, कड़क और डिसिप्लिनड पापा से छुटकारा तो मिला।"ये न करो" "वो न करो" ऐसे कपड़े न पहनों",लेट नाईट पार्टियाँ नहीं,"लड़कों से दोस्ती नहीं।"
आज तक एक स्मार्टफोन खरीद तक नहीं दिया...!... सारे सपनों और अरमानों को अपने नैरो माइंडेड सोच के कारण कुचलकर रख दिया ।अब मैं आग्नेय के साथ सारी दबी इच्छाएँ पूरी करूँगी।....आग्नेय और खुशबू पिछले तीन सालों से एक ही कॉलेज में साथ साथ पढ़ते थे और एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे एक दूसरे की पसंद नापसंद का अच्छे से ख्याल रखते थे। खुशबू ने बहुत डरते डरते पापा से आग्नेय के साथ शादी की इच्छा जताई थी।और पापा ने आग्नेय और उसके परिवार वालों से मिलकर शादी के लिए हामी भर दी।
*
खुशबू ने विदाई समय पहली बार पापा को उससे लिपटकर बच्चों की तरह फूट फूट कर रोते देखा पर खुशबू को पापा के इमोशन से कोई मतलब न था वह बस पत्थर की बुत बन खड़ी थी,जाते जाते पापा ने ढ़ेर सारे गिफ्ट के साथ एक बंद लिफाफा भी खुशबू को दिया।
ससुराल पहुँचते ही सबसे पहले खुशबू ने लिफाफा खोल पापा की चिट्ठी को पढ़ना शुरु किया " खुशबू बेटा मैं जानता हूँ कि पिछले दस सालों से मैं तुम्हारे साथ बैड डैड की तरह पेश आता रहा।मैं तुम्हारे सामने स्ट्रिक्ट इसलिए बनता था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि तुम्हारा भी हाल रागिनी जैसा हो ।रागिनी मेरे साथ कॉलेज में पढ़ने वाली एक बहुत अच्छे घर की पढ़ने में तेज शरीफ लड़की थी परंतु फैशन और नकली ग्लैमर के चक्कर में उसने अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर ली थी।
"उसने वो सब किया जिससे मैं तुम्हें हमेशा रोकता रहा।फैशनेबल कपड़े ,लड़को से दोस्ती,लेट नाईट पार्टियाँ सब करती थी ,सोचती चरित्र अच्छा है तो इन सब में कोई हर्ज नहीं।फिर एक दिन उसके ड्रिंक्स में नशा डालकर उसके कुछ दोस्तों ने .........।इस घटना से वो अपना दिमागी संतुलन खो बैठी और समाज के तानों और लोगों से बचने के लिए उसके पापा ने उसकी माँ और छोटी बहन के साथ सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया।"
खुशबू बेटा, आज से तुम अब दो परिवारों की इज़्ज़त हो और मैं तुमसे यही उम्मीद करूँगा कि तुम ऐसा कोई काम नही करोगी जिससे दोनों परिवारों की इज़्ज़त पे कोई दाग लगे और हो सके तो अपने बैड डैड को माफ कर देना।
चिट्ठी पढ़कर खुशबू फूट फूट कर रोते हुए तुरंत फ़ोन लगाकर भर्राए आवाज़ में पापा से कहा" मुझे माफ़ कर दीजिए पापा ! मैं आपके गुस्से के पीछे के प्यार को नही देख पाई!!! आपके चिल्लाहट के पीछे की केअर नहीं देख पाई!आपकी झुंझलाहट के पीछे का समर्पण नही देख पाई !"
" मैं हर जन्म में आपकी ही बेटी बनना चाहूँगी पापा ......."
*
वक़्त बीतता गया ....
खुशबू को ससुराल आए लगभग एक साल होने को आया...मगर ऐसा कोई दिन ना था जिस दिन उसने अपने पापा को याद ना किया हो।आज उसके पापा का जन्मदिन था।सुबह मंदिर गई ।पूजा की ...पापा की खुशी और सलामती के लिए दुआएँ माँगी।फिर शाम में केक लाकर अपने ससुरालवालों के साथ उनका जन्मदिन मनाने का प्रोग्राम बनाया।
फिर केक काटने से पहले पापा को वीडियो कॉल लगाया उधर पापा मम्मी के साथ उदास बैठे थे।खुशबू उन्हें देखते ही चहक के बोली " हैप्पी बर्थडे टू यू माई स्वीट पापा !!!! पता है पापा ...... यहाँ मैं आपकी डाँट... आपके गुस्से... को हर दिन मिस करती हूँ ।यहाँ सारे लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं स्पेशली सासू माँ!पता है पापा .....एक दिन घर में मुहल्ले की औरतों सासु माँ को जब ये बोल रहीँ थीं कि कितनी अच्छी बहु मिली है तुम्हे ।....कपड़ो ,बोली और स्वभाव में शालीनता जरूर इसके मम्मी पापा से विरासत में मिले है।....आज कल की लड़कियों में इतने संस्कार अब कहाँ मिलते हैं।आपके लिए ये शब्द सुनकर पापा मेरा सर फक्र से ऊँचा हो गया।"
*
" आज मुझे आपपे प्राउड है पापा । आप मम्मा को हमेशा बोलते थे कि" सारी दुनिया को तो सुधार नही सकते बस अपना दामन बचा के रखना होगा।"
जानती हूँ पापा और महसूस भी किया है मैंने कि...आजकल लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड बनाना ,ड्रिंक्स करना, लिव इन रिलेशन रहना और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना फैशन सा है पर आपने एक सुरक्षा कवच बनकर मुझे इन बुराइयों से बचाये रखा।
आपको पता है पापा जब मैं यहाँ बी.एड. का एग्जाम पास कर टीचर बनूँगी ना....तो बच्चो को यही सिखाऊंगी कि "डैड के तेज गुस्से के पीछे का प्यार महसूस कर सको तो कर लो, ऐसा न हो कि बाद में सिर्फ पछताने के सिवा कुछ न रहे!!!"
*
दूसरी तरफ पापा के होंठ काँप रहे थे .. वो बोल रहे थे आँखों से लगातार आँसू लिए मुँह से अपनी खुशबू बेटी के लिए " खुश रहो भगवान करे तुम्हें मेरी उम्र और खुशियाँ लग जाए बेटा........... गंदे पापा
Havaruni Dueby Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Nidhi Dehru


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile