Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घंटा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घंटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघंटाघर कहां पर है, घंटाघर क्या होता है, पौना घंटा में सुंदरकांड का पाठ, पुस्तक प्रदर्शनी में एक घंटा, गिरजे का घंटा कविता,

  • 27 Followers
  • 107 Stories

Er.Shivampandit

#घंटा 🔔🔔 🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, मतलब कितना पढ़े हो आदि । उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।

read more
🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, 
मतलब कितना पढ़े हो आदि । 
उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । 
उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।  

अब वो बेचारा क्या करे , कुछ काम नही , फाके की नौबत, तो किसी ने सलाह दी कि फलाना रास्ते पर समोसा बेचो। 
कुछ तो कमाई होगी 

उसने समोसे बेचना शुरू किया । ईश्वर कृपा रही और कुछ मेहनत, दुकान चल निकली । 
खोमचे से गुमटी हुआ , गुमटी से दुकान , फिर बाजार की सबसे फेमस दुकान । 
धंधा आगे बढा तो बच्चों कों इस काम मे लगा कर और भी धंधे आजमाए । 
आगे चलकर वो शहर का जाना माना सेठ बन गया । कई प्रतिस्ठान हो गए । 

   एक बार एक पत्रकार आया उनका इंटरव्यू लेने ।
 बाकी बातों को पूछने के बाद उसने पूछा कि आप कहाँ तक पढ़े हैं ।
 उसे भी जानकर हैरत हुई कि इतना बडा सेठ तो अनपढ़ है ।
पत्रकार ने कहा कि आप नही पढ़े लिखे हैं फिर भी इतना बड़ा ब्यापार किए , इतने सफल है । 
मैं सोच रहा हूँ कि अगर आप पढ़े होते तो क्या कर रहे होते ।

सेठ ने कहा - स्कूल में घंटा बजा रहा होता ।

©Shivam Tiwari #घंटा 🔔🔔

🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, 
मतलब कितना पढ़े हो आदि । 

उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । 
उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।

CalmKrishna

हमसे 'एक घंटा ध्यान' इसलिए नहीं हो पाता,
क्योंकि बाकी 'तेईस घन्टें ध्यान' कहीं और लगाते हैं। #ध्यान #घंटा #meditation #peace #philosophy 

#Confusion

govind bundelkhandi

दूरी

read more
अंकित पास के एक गाँव में कार द्वारा 60 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे 1 घंटा अधिक लगा हो, तो अंकित के घर से उस गाँव  की दुरी कितनी है?

(A) 250 किमी. 

(B) 355 किमी.

(C) 300 किमी.

(D) 180 किमी. 

(E) इनमे से कोई नहीं  दूरी

Ankur Singh

# रियल्टी आज का प्यार बस मतलब

read more
प्यार मोहब्बत अहसास ,
घंटा, कुछ नही होता आज,,
सब होते हैं ज़िस्म के चक्कर,
वो बाबू वो सोना तू है मेरा रहबर,,
कोई पैसा तो कोई हवस की जला रहा है आग,,
प्यार मोहब्बत अहसास ,, घंटा कुछ नही  होता आज,, # रियल्टी आज का प्यार बस मतलब

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile