Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best योगिनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best योगिनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about चौसठ योगिनी के नाम, चौसठ योगिनी मंदिर का रहस्य, चौंसठ योगिनी मंदिर, मुरैना चौसठ योगिनी मंदिर, चौंसठ योगिनी मंदिर ग्वालियर,

  • 4 Followers
  • 10 Stories
    PopularLatestVideo

Yogini Kajol Pathak

सफर-ए-जिन्दगी में मकाम ऐसे भी आए
की जो ना कहा वो भी सहना पड़ा!
अल्फाजों की गलती जरा भी न थी,
पर हमको बहुत कुछ समझना पड़ा!
जिनको समझा सबसे अजीज हमने,
उन रकीब से ही अक्सर उलझना पड़ा!
बेहतर हुआ समझ हम गए,
जो ना सुनना था वो भी सुनना पड़ा!
जिनको मुकम्मल होना ना था,
उन ख्वाबों को खामखां बुनना पड़ा,!
पेशानी पर लिख गई है परशानी,,
और हमको लेकर उसको टहलना पड़ा!
ना सवाल ना, जवाब ना,गिला ही रहा'
जो था नहीं अपना उसे बिछड़ना पड़ा,!
कबतक करोगी अफसोस "योगिनी,,
जो फरेबी है दिखावा उनको करना पड़ा!
बात बिल्कुल गलत है ये नहीं,,
जो जैसा था उसको वैसा रहना पड़ा!
              
                           ---#योगिनी जौनपुरी #dear #zindgi# #nojoto

Yogini Kajol Pathak

साहित्य करता रहता है मंचन 
हर किरदार का बखूबी....
शायद इस लिए ही, 
कवि और कविताएँ मरा नहीं करते!


                         ---#योगिनी जौनपुरी #Nojoto

Yogini Kajol Pathak

nojoto #जय #राधे#कृष्णा # जन्माष्टमी की आप सभी को ढ़ेरो बधाईयाँ 💐💐💐💐💐 #कविता #योगिनी

read more
सखी रे छोडो़ जगत के काम चलो,
किर्तन करन को नन्दग्राम चलो,,!
प्रगटे जगदीश वो ईश निराकार हो,
जिनके आकार में सृष्टी का सार हो,
जगतपती, जगदिश्वर जो हैं,,
 अभिवादन उनका करने आज चलो,
चलो किर्तन करन नन्दग्राम चलो,,!
नाथ,दिनानाथ वो ही सरवेश्वर,
सच्चिदानन्द, रमापती, परमेश्वर,
आए करन को सबका उध्दार चलो,
प्रगटे तारण हार नन्दग्राम चलो,,!
गउन के रक्षक वो धर्म संस्थापक,
लीला जिनकी सृष्टी में व्यापक,
उन लीलाधर को करने प्रणाम चलो,
चलो किर्तन करन नन्दग्राम चलो..!
सखी रे छोड़ो सारा जहमत तमाम चलो,
चलो किर्तन करन नन्दग्राम चलो..!!
                --#योगिनी जौनपुरी #Nojoto #nojoto #जय #राधे#कृष्णा #
जन्माष्टमी की आप सभी को ढ़ेरो बधाईयाँ
💐💐💐💐💐

Yogini Kajol Pathak

nojoto Nojoto Ripsir,,, #meltingdown कवि राहुल पाल Saurav Tiwari आशुतोष यादव Reetika Joshi Varsha Singh(शिल्पी शहडोली) #विचार #राहत #योगिनी

read more
वबा फैली है हर तरफ 
अभी मर जाने का नई,,,,,,

                  -----#राहत इन्दौरी
,,,,

मोहब्बत की दुनिया छोड़कर 
मोहब्बत करने वाला ही चल दिया!


मौत बुला गई पर जाना नहीं था
लेकिन ये वो शहर है जहाँ.... 
हमेशा के लिए बस जाना नहीं था....!!

                             ---#योगिनी जौनपुरी

     -----; RIP💐🙏राहत इन्दौरी साहब #nojoto#Nojoto
#Nojoto Ripsir,,,

#meltingdown  कवि राहुल पाल Saurav Tiwari आशुतोष यादव Reetika Joshi Varsha Singh(शिल्पी शहडोली)

Yogini Kajol Pathak

#nojato #Life alwy in critical condition😁😁 #DesertWalk #योगिनी

read more
शहर-शहर फैली है खबर ये,बदनाम इश्क में कोई हुआ है
दिल-ए-सुकूँ का हर्जाना बुरा है बदनामियों का जुर्माना लगा है!
जिनकी परवाह आदत है हमारी बुरी आदत है,हिदायत मिला है!

  दिल बैठे सौप हम हाथ जिनके,शख्शियत उन्हीं से उछाला गया है!
उलझन यही कम नहीं हमारी,हमें उनके दिल से निकाला गया है!
खबर लगेगी न उनको कभी ये,की अभी हाल बुरा हमारा हुआ है!

राज-ए-अल्फाज कह के मिटाना,हमसे यूं मशला छिपाना बुरा है!
रिश्ता है कोई आफत नहीं ये,बातें दिल में दफनाना बुरा है!
अच्छे-बुरे हम अकेले सही थे,हमराज किसी को बनाना बुरा है!

चलो अब ही सम्भलो मीत हमारे,मगर हमको यूं छोटा दिखाना बुरा है!
कह देते हैं वो इशारों में सब कुछ,बाद बातों का बातें बनाना बुरा है!
चोट कर गए हो यूँ दिल पे गहरा,अब छलावे का मरहम लगाना बुरा है!

हम तो ठहरे विरानों के आशिक,मोहब्बत को वादी में छोड़ जाना बुरा है!
जाओ न आना अब लौटकर तुमहमेशा यूं रुठना-मनाना बुरा है!
समझ गए हम भी इश्क फरेबी,इल्जाम-ए-बेवफाई लगाना बुरा है!

हमारी सुनो बात सच कह रही हूँ,परदेसियों से दिल लगाना बुरा है!
खाओगे धोका तो सम्भल ना सकोगे,फिर न कहना के ये जमाना बुरा है!
योगिनी ठहरी तन्हाई की दिवानी,यूं सन्नाटे में हलचल मचाना बुरा है!

                          --#योगिनी जौनपुरी #nojato #Nojoto #life alwy in critical condition😁😁
#DesertWalk

Yogini Kajol Pathak

ये जिन्दगी हमें सताती है बहुत ,
याद तेरी हमको आती है बहुत!

हमको मुस्काराए अर्सा है हो चला,
यादें तेरी साथ निभाती हैं बहुत!

मोहब्बत है कोई मयखाना तो नही,
आंखो में नशा बन उतर आती है बहुत!

इश्क का सफर मुकम्मल नहीं होता,
इसमें राहें तेढ़ी-मेढ़ी आती है बहुत!

निभाते जो साथ तो शिकायत नही होती,
आग सीने में बेवफाई लगाती है बहुत!

तुम तो हो बेवफाई के जाने-माने खिलाड़ी,
पर हमारी आंखो को ये रुलाती है बहुत!

याद ना करना हमें तुम अब कभी जाना,
ये दर्द-ए-बेवफाई हमें भाती है बहुत!

               ----#योगिनी जौनपुरी #Nojoto #nojotonews #just chill#love #blind 

#newplace

Yogini Kajol Pathak

#twilight #Nature #nojotohindi Deepika⭐️🌠 Shivam Tiwari Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Saurav Tiwari आशुतोष यादव #कविता #योगिनी

read more
चलो रे सब संस्कृति की ओर,
 बरगद पीपल नीम आम अरु तरुवर
 पूजहुँ चहुँ ओर,,,!
नहिं कोऊ आडम्बर या में प्रकृति 
संरक्षण की ठौर,,,।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम को पूजा श्याम 
प्रेम को बौर,,!
गिरि,तटिना सब कोऊ आदरणीय
सूरज उर्जा को लो धौर,
,विद्या भई ज्ञान की देवी,अरु सरस्वती 
स्वर की मौर,!
नारी पूजा,गऊ जहाँ मात मिलहिं
 ना कहिं और,,!
पवन,पपीहा सब कोऊ सुन्दर प्रकृति 
नूतन,नवल किशोर,!
ऐसो सुन्दर धरोहर अपनों हिय 
भए भाव विभोर,!
बड़जन को सम्मान जहाँ,अनुजन के 
प्रेम को शोर!
मन हर्षित होय देखि सब मारत 
हिया हिलोर,!
बिषारी देबै जो हम सब तो लै 
जईहें कोऊ चोर,,!
ऐसो प्यारो प्रेम धरम सो,
 मन भयो विहवल विभोर..!
चलो रे सब संस्कृति की ओर..!

-----#योगिनी काजोल पाठक #twilight #Nature #Nojoto #nojotohindi  Deepika⭐️🌠 Shivam Tiwari  Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Saurav Tiwari आशुतोष यादव

Sanu Mishra

"वेदान्तप्रतिबोधिता विजयते विन्ध्याचलाधीश्वरी" वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम। वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम॥ श्री दुर्गा का प्रथम रूप श्री शैलपुत्री हैं। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री कहलाती हैं। नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। गिरिराज हिमालय की पुत्री होने के कारण भगवती का प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का है, जिनकी आराधना से प्राणी सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर लेता है। नवरात्री दुर्गा पूजा पहले तिथि – माता शैलपुत्री की पूजा

read more
 "वेदान्तप्रतिबोधिता विजयते विन्ध्याचलाधीश्वरी"

वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम।
वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम॥

श्री दुर्गा का प्रथम रूप श्री शैलपुत्री हैं। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री कहलाती हैं। नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। गिरिराज हिमालय की पुत्री होने के कारण भगवती का प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का है, जिनकी आराधना से प्राणी सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर लेता है।

नवरात्री दुर्गा पूजा पहले तिथि – माता शैलपुत्री की पूजा

anamika

बनारस Voice मैं #शहर "#बनारस" बन जाऊं तुम #गंगा #नदी सी बह जाना मैं #घाट घाट ठहर जाऊँ बन #दीपक #जल में जल जाना मैं घाट "केदार" का चरण छू लूँ तुम गंगारती सी दरस जाना मैं "विश्वनाथ" में रम जाऊँ #मन #Nojotovoice #nojotohindi #व्याकुल #योगिनी #कपीश #त्रिपुरारी #जगतपति #जह्नु_सुता #अंक

read more
mute video


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile