Find the Best दीपक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदीपक का अर्थ है, दीपक की रोशनी अपनों का प्यार, रोशनी और दीपक की, दीपक और आरती की फिल्म, दीपक और आरती की पिक्चर,
neelu
White भजन सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना दीपक बनकर जल ना सको तो अंधाय1रा भी मत करना पुष्प नहीं बन सकते तो फिर कांटे बनकर मत रहना.... मुबारक हो हमने कर दिखाया ©neelu #love_shayari #भजन #सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो #झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना #दीपक बनकर जल ना सको तो #अंधाय1रा भी मत करना
Shivkumar barman
White दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता जीवन में अपनाऊं मन को सुकून देने वाला संदेश सबको सुनाऊं अपने घर की तरह मन बुद्धि भी स्वच्छ बनाऊं दिव्य गुणों सुगन्ध से अपना हृदयतल महकाऊं मन का अंधेरा मिटाने वाला दीपक मैं जलाऊं हर आत्मा का मुख मण्डल देदीप्यमान बनाऊं सम्मानयुक्त मीठे बोल वाणी से सबको सुनाऊं सुख शांति भरी शुभकामना सबको देता जाऊं ©Shivkumar barman *दीपावली पर्व की शुभकामना* दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता जीवन में अपनाऊं मन को #सुकून देने वाला संदेश सबको सुनाऊं
*दीपावली पर्व की शुभकामना* दीपावली का पर्व करता मुझसे यही प्रस्तवाना आत्मिक संप्रभुता की हृदय में करूं संस्थापना सादगीयुक्त नवीन सुन्दरता जीवन में अपनाऊं मन को #सुकून देने वाला संदेश सबको सुनाऊं
read moreAnuradha T Gautam 6280
शरद_पूर्णिमा_पूजन🌕 आज अपने घर को #साफ रखना घर में #दीपक जलाकर रखना आज #कुबेर संग आएंगी #माता_लक्ष्मी #स्वागत के लिए तैयार रहना 🙏शरद पूर्णिमा की #शुभकामनाएं..🖊️
read moreShashi Bhushan Mishra
अमावस हो रात फिर दीपक जलाने का, समय हो प्रतिकूल कान्हा को बुलाने का, मन लगा गोपाल में तन हो गया गोकुल, बस यही तरक़ीब है दुनिया भुलाने का, मिला खेवनहार दरिया पार कर लूँगा, ज़िस्म में ताकत नहीं गोता लगाने का, पुराने ज़ख़्मों को बे-मतलब कुरेदो मत, जो नहीं अपना उसे फ़िर भूल जाने का, जन्म से आखिर तक संघर्ष का आलम, बांसुरी की तान पर झूला झुलाने का, ज्ञान के पानी से बुझती प्यास जन्मों की, हृदय है प्यासा उसे पानी पिलाने का, बात जिसकी समझ में है आ गई 'गुंजन', मिल गया अवसर उसे भवपार जाने का, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #दीपक जलाने का#
#दीपक जलाने का#
read moreDevesh Dixit
दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान। जीवन को रौशन करो, बने तभी पहचान।। खुश होंगे सब देख कर,तुम हो ऊर्जा वान। रौशन जग करते रहो,मत करना अभिमान।। लेकर हाथों में फिरे, देते भी सम्मान। रहे प्रकाशित दीप जब, हो मुख पर मुस्कान।। मतलब का संसार अब, दीपक को दें छोड़। कीमत इसकी कम न हो, बेशक मुख लें मोड़।। ................................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #दीपक #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
#दीपक #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
read moreShubham Bhardwaj
White दीमक बनकर नही, दीपक बनकर उद्दार करो। अंधकार कितना भी हो,पलभर में उसका संहार करो।। ©Shubham Bhardwaj #Sad_Status #दीपक #अंधकार #संहार #दीमक #पल #भर #में
Rajwinder Kour Sandhu
गर इनमें पानी प्रेम का दिया न। जीवन का दीपक बुझ जाएगा, गर बाती में खुशियों का तेल गया न। ©Rajwinder Kour Sandhu #फूल #प्रेम #जीवन #बाती #दीपक #therajwinderkour04 #rajwinderkoursandhu
#फूल #प्रेम #जीवन #बाती #दीपक #therajwinderkour04 #rajwinderkoursandhu
read moremalay_28
कोई झोंका हवा का जल रहा दीपक बुझा दे तो समझ जाना हवा का प्यार ही दीपक जलाता है हवा की इस छुअन में ज़िन्दगी है मौत भी जानों तुम्हारा तेल होगा व्यर्थ ये जीवन बताता है. ©malay_28 #दीपक
Shashi Bhushan Mishra
झूठ का सौ-सौ बहाना होगा, सच मगर सामने लाना होगा, जमीं तलाश कर रखिए अपनी, हवा में किसका ठिकाना होगा, बड़ी उम्मीद पाल कर है रखी, बोझ हम सबको उठाना होगा, पास में रखिए दवा हर मर्ज़ की, ख़ुद-ब-ख़ुद दर्द रवाना होगा, लोग मुहब्बत में भी टूट जाते हैं, कौन है किसका बताना होगा, अंधरे को दूर भगाना है अगर, ज्ञान का दीपक जलाना होगा, शख़्सियत अपनी निखारो गुंजन, तुम्हारे कदमों तले ज़माना होगा, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #दीपक जलाना होगा#
#दीपक जलाना होगा#
read moreShubham Bhardwaj
दीपक जलाकर रखा है,यह दिल तेरा सवाली है। आजा मेरे परदेशी, तू बन जा मेरी दीवाली है ।। ©Shubham Bhardwaj #MoonShayari #दीपक #जला #करके #रखा #है #यह #दिल #तेरा