Find the Best lifequote Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about hindi love shayari for life partner, love and life quotes in tamil, quotes about love and life, quotes about life and love, shayaris of life and love,
Deepanshu
White पहली बार नजरें मिली थीं हमारी, मैं काँप रहा था। लेकिन मैंने अपने शरीर को वश में रखा। तुम मुस्कुराई, मेरे हृदय की कपकपी बढ़ती गई, तभी, तुमने नाम पूछ लिया। ऐसा लगा, जैसे अब मेरा हृदय मेरी छाती को चीर देना चाहता है। मैंने धीरे से नाम कहा। तब मैंने देखा तुम्हारे माथे की ओर, और बस देखता रहा, तुम्हारी उस बिंदिया को। वो घास के ढेर में उस सुई के समान था जिसने मेरे हृदय को घायल कर दिया। शायद ये घायल होना चाहता था। न जाने क्या, लेकिन कुछ तो था तुम्हारी उस काली बिंदी में, जो मुझे तुम्हारी ओर खींच रहा था। वो बिंदिया बता रही थी, कि तुम्हे किसी श्रृंगार की ज़रूरत नहीं। उस बिंदिया से झलकती थी, तुम्हारी "सादगी"। और तब, मैंने तुम्हारे माथे को चूमा, कल्पना में। मेरे होठों ने तुम्हारी बिंदी का स्पर्श महसूस किया। ऐसा लगा, जैसे, मेरे शरीर में प्रेम बह रहा हो। मैं सुन्न। ख़ामोश। पीछे से किसी ने टोका, मालूम हुआ तुम जा चुकी हो, और तुम्हारे साथ चला गया मेरे हृदय का चहकना। रह गई तो तुम्हारे चेहरे की प्रतिमा, मेरी आँखों में, और उसमे झलकती, तुम्हारी "बिंदिया"। ©Deepanshu #GoodNight #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry
#GoodNight #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry #Love
read moreDeepanshu
White बरसात का मौसम था, मैं छत पर भागा और देखा कि वो अपने घोसले से बाहर उस लोहे की छड़ी पर बैठी है जो दीवार से बाहर की ओर झुकती है, और वो बारिश में भीगती हुई, धीमी आवाज़ में चहकती है। सोचा पास जा के देखूँ लेकिन, वो उड़ गई। उसका वो गाढ़ा रंग बहुत ख़ास नहीं था, फिर भी उस छोटे से पक्षी में उत्सुकता थी, उसकी नहीं, मेरी। लेकिन न जाने कैसे, ये उत्सुकता खत्म होती रही। कुछ सालों में। उस दिन मैंने आकाश में पतंग उड़ते देखा, मेरे मन की उस उत्सुकता को अब इस पतंग ने अपनी ओर मोहित कर लिया था। मैं भूल गया, उस गहरे प्राणी को। मेरे हृदय में अब उन रंग बिरंगे निर्जीवों का वास था। एक शाम, अपने पतंग की डोर बाँधते हुए मैंने देखा कि वो जीवित वस्तु उसी लोहे कि छड़ पर बैठी है, मैं उसे देखता, और वो मुझे। ऐसा लगा, जैसे वो मुझसे कुछ कहना चाहती है, मैं आगे बढ़ा, वो पीछे हटी, मानो पूछ रही हो, "मुझे अपनी कहानियों में तो रखोगे न?" मेरी आँखों ने इशारा किया, " हाँ"। और फिर, वो उड़ गई। मैंने उसे ताकता रहा, लेकिन, वो खो गई, आकाश में उड़ते उन पतंगों के बीच। मैं दौड़कर उसके घोसले की ओर गया, उसी डोर में लिपटा उसका घर तिनका हो चुका था। शायद वो जा चुकी थी, हमेशा के लिए। ©Deepanshu ✍️🍁...... #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry
✍️🍁...... #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #Poetry
read moreniharika_pandit11
मन की बातें 💯💯💯 . . . #mankibatein #Man #Baat #Heart #Relatable #foryou #EXPLORE life #quotesaboutlife #lifequote #Poetry
read moreDeepanshu
White उस दिन, तुमने एक नीली पोशाक पहनी थी, जब मैंने तुम्हे सामने की सीट पर बैठे देखा, मुझे उत्सुकता हुई तुम्हे निहारने की, लेकिन नहीं, मैं ऐसा तो नहीं, मैंने निगाहें नीची ही रखीं। गाड़ी कुछ आगे बढ़ी, और तुम उतर गई, मुझे मालूम हुआ तो बस इतना, कि तुम आँखों पर काँच पहनती हो। अगली सुबह तुम फिर वहीं बैठती हो, मैंने देखा तुम्हारी दाई हथेली पर एक तिल है, मैं तिल से ऊपर बढ़ता कि मेरा हृदय काँपने लगता, और मैं एक बार फिर आँखें झुका लेता। ये सिलसिला चलता रहा, कई दिनों तक, या शायद, हफ्तों तक। अब तुम्हे देखने की मेरी इच्छा समाप्त हो चुकी थी, मुझे तुम्हारे उस तिल को निहारने भर से संतुष्टि मिलती थी, शायद मैं तुम्हे महसूस कर पा रहा था, मेरे लिए यही काफी था। इतने में ही मैंने अपने को तुम्हारा कर दिया, मैंने उस छोटे से पल में जीवन देखा, मेरा नहीं, "हमारा"। मैंने देखा... तुमने मुझे ऐसे थामा है जैसे पेड़ की जड़ें मिट्टी को थामती हैं, धूप, बारिश, शीत, पतझड़, कोई हमे अलग नहीं कर सकता। मेरी माँ कहती हैं, मैं चाँद हूँ, तो सुनो, तुम वो समुद्र हो, जिसमें इस चाँद का आधा प्रतिबिंब बसता है। इतने में गाड़ी का हॉर्न बजता है, मैंने सामने देखा, पता चला, तुम जा चुकी हो। न जाने क्यूं, लेकिन ऐसा महसूस हुआ जैसे हवा के तेज़ तूफ़ान ने उस पेड़ को जड़ से उखाड़ फेंका हो, और फिर... तुम कभी नहीं आयी। ©Deepanshu #love_shayari #Love #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry
#love_shayari #Love #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry
read moreDeepanshu
White उफ़! वो भीगी पलकें उसकी, जिन्हे मैं आँखें बुझाए देखता हूँ; मैं देखता हूँ उसके भीगे केश भी, सब; लोगों से छिपाए देखता हूँ। मेरी निगाहें उसके होठों पर जाती हैं, मैं उनमें जीवन का सौन्दर्य देखता हूँ; मैं निहारता हूँ उसके मटमैले चेहरे को भी, मैं उसमे मिट्टी सा धैर्य देखता हूँ। मैंने बंद किए सभी खिड़की - दरवाज़े, उसकी वो धीमी गुफ्तगू सुनने के लिए; आधे अँधेरे में, सभी पंखे तक बुझाए, उसके श्वास की खुशबू सूँघने के लिए। मैं कान बढ़ाता हूँ उसके हृदय की ओर, मुझे लगा, ये मेरी जुस्तजू का अंत है; फिर पर्दा उठता है, और अँधेरा अदृश्य, कल्पित ये मेरी गुफ्तगू का अंत है। ©Deepanshu #love_shayari #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love
#love_shayari #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry #Love
read moreImran Shekhani (Yours Buddy)
अगर सफल होना है #सफल #Original #ownvoice #thought #lifequote #philosophical #fundaoflife #YoursImran #YoursBuddy
read moreDeepanshu
White एक गुलाब का फूल हाथों में लिए मैं, मुझे उसके "हाँ" की आस थी; उस गुलाब को निहारते मैंने "ना" कहा पहले, क्योंकि उसमे पंखुड़ियों की संख्या आठ थी। ©Deepanshu #sad_shayari #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love
#sad_shayari #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry #Love
read moreNirankar Trivedi
White आज गुल खिले हैं, कल मुर्झा भी जाएंगे, ऐसे ही पतझड़ और बसंत आएंगे जाएंगे। यही जिंदगी है, हर पल बदलता जाएगा, खुश रहो, ये पल फिर न लौटकर आएगा। फूलों की खुशबू, जैसे यादें रह जाएंगी, हर याद दिल में एक गीत गुनगुनाएगी। राहों में बिछी हैं, जो कांटों की चादरें, इन्हीं से गुजर कर, मंजिलें मुस्कुराएगी। जो भी सफर है, वो हंस कर तय करो, हर शाम की तरह, सुबह भी आएगी। जिंदगी के हर रंग को अपनाते चलो, कभी खुशी, कभी ग़म के मेले सजाएगी। ©Nirankar Trivedi आज गुल खिले हैं, कल मुर्झा भी जाएंगे, ऐसे ही पतझड़ और बसंत आएंगे जाएंगे। यही जिंदगी है, हर पल बदलता जाएगा, खुश रहो, ये पल फिर न लौटकर आएगा। फूलों की खुशबू, जैसे यादें रह जाएंगी, हर याद दिल में एक गीत गुनगुनाएगी।
आज गुल खिले हैं, कल मुर्झा भी जाएंगे, ऐसे ही पतझड़ और बसंत आएंगे जाएंगे। यही जिंदगी है, हर पल बदलता जाएगा, खुश रहो, ये पल फिर न लौटकर आएगा। फूलों की खुशबू, जैसे यादें रह जाएंगी, हर याद दिल में एक गीत गुनगुनाएगी। #Poetry #lifequote #lifeshayari
read moreDeepanshu
White मुझे याद है, जब पहली मुलाक़ात में हम कई सवाल बुनते हैं, चलो बैठते हैं दोबारा, फिर वही पुराने खयाल बुनते हैं। ©Deepanshu #sad_shayari #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love
#sad_shayari #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #Poetry Love
read moreDeepanshu
White क्यों डरना कब्रिस्तान के मुर्दों से? मुझे तो ना डर अब "श्मसान" का है, क्यों खौफ होगा मुझे प्रेतों का? मुझे तो डर अब "इंसान" का है। ©Deepanshu #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love #SAD
#alone #Life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry Love #SAD
read more